Home Blog Page 1004

CG NEWS : मवेशियों से भरी ट्रक खेत मे पलटी, ग्रामीणों ने जमकर की तस्करों की पिटाई

0

रायपुर। प्रदेश में पशुओं की अवैध तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां तस्करों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं प्रशासन नाकाम दिखाई दे रही है। ऐसे में राजधानी रायपुर के इलाके अभनपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।

अभनपुर में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा ही कि आधी रात में ट्रक में चोरी-छिपे 65 भैंसे हैदराबाद ले जाते हुए सिंगारभाठा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रक खेत मे पलट गई।

मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने की ड्राइवर और हेल्पर की बेदम पिटाई की। मेकाहारा में इलाज जारी है।वहीं ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक है। छग कृषि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Raigarh News : 9 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी का वायरल हो रहा आदेश फर्जी

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 09 जनवरी 2023/ आज सुबह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा है। जिसमें कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टी किए जाने का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षाधिकारी श्री बी बाखला ने बताया कि ऐसा कोई आदेश जारी नही किया गया है। उन्होंने कहा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में कोविड काल के दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा जारी आदेश में छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया जा रहा है। उन्होंने सभी पालकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि इस आदेश को नजरंदाज करें।

विमला देवी का दुखद निधन…प्रतिष्ठि फर्म गोविन्द् कॉपी उद्योग के संचालक मदन अग्रवाल की धर्मपत्नी थी

0

रायगढ़  टॉप न्यूज  9 जनवरी।  सोनार पारा स्थित प्रतिष्ठि फर्म गोविन्द् कॉपी उद्योग के संचालक मदन अग्रवाल की धर्मपत्नी जी विमला देवी का निधन आज हो गया। ये अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गई। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान सोनार पारा से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। ये शिव अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,की माता जी थी
ॐ शांति

Raigarh News : नगर निगम उपचुनाव: वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद पद के लिए वोटिंग जारी.. कंपकंपाती ठंड के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह

0

सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हुई मतदान प्रक्रिया
चुनाव को लेकर पुलिस- प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जनवरी। रायगढ़ के नगर निगम वार्ड 27 में पार्षद पद हेतु उपचुनाव का मतदान आज सोमवार सुबह से ही जारी है. पूर्व पार्षद संजना शर्मा की मौत के बाद खाली हुई सीट पर ये मतदान हो रहा है। कांग्रेस ने यहां से रानी सोनी को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने फिर सरिता राजेंद्र ठाकुर पर दांव खेला है । सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हुई ।

सुबह 8 बजे से भारी ठंड के बावजूद मतदान केंद्र पर वोटरों में भारी उत्साह देखा गया। लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे है। हालांकि सुबह ठंड के कारण मतादाओं की संख्या कम देखी गई लेकिन जैसे जैस धूप तेज होती गई वोटरों की संख्या भी बढ़ती गई। प्रातः 9 बजे तक 6.9% वोटिंग हो गई है। चुनाव को लेकर पुलिस- प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बता दें कि उप चुनाव में इस वार्ड के कुल 3153 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

कांग्रेस बीजेपी के अलावा यहां से बसपा और जनता कांग्रेस ने भी अपने कैंडिटेट खड़े किए है। जनता कांग्रेस से जहां रोमा राय खड़ी हुई है तो बसपा ने प्रेम कुमारी इन्नोसेंट कूजूर पर अपना विश्वास जताया है। वहीं योगेश्वरी कुर्रे भी निर्दलीय मैदान में उतरी है ऐसे में वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को भी मिल रहा है.

चावल से भरी चलती ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

0

जशपुरनगर:-पत्थलगांव से अम्बिकापुर जा रही ट्रक क्रमांक CG DB 9083 में अचानक आग लग गई। इस घटना में ड्राईवर और क्लीनर ने भागकर अपनी जान बचाई है। जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के बीटीआई चौक के समीप चावल की बोरियों से लदे ट्रक में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी।

जिससे केबिन जलकर खाक हो गया। आग को देख चालक व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक को जलते देख लोगों ने नगर पंचायत विभाग को फायर ब्रिगेड हेतु सूचना दी है। चावल पत्थलगांव से अम्बिकापुर की ओर जाने कि बात कही जा रही है।

माना जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है. आपको बता दें कि नगर पंचायत के पास फायर बिग्रेट गाड़ी तो मौजूद है लेकिन वह लंबे समय से खराब है.अतिआवश्यक उपकरणों व संसाधनों की अनदेखी के कारण ऐसे अपघटित घटनाओं को समय से लाभ नही मिल पाता है। आज अगर दमकल गाड़ियां सुरक्षित रहती तो तत्काल आग पर काबू पाया जा सकता था।

छत्तीसगढ़ के कई इलाके शीत लहर की चपेट में, 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई इलाके शीत लहर की चपेटे में हैं। मौसम विभाग ने शीत लहर को लेकर अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से आ रही शुष्क व ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में लगातार गिरावट जारी है। रविवार को तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। प्रदेश में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी।

शनिवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कवर्धा, पेंड्रारोड और उससे लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. जिससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग ने दो दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट
दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने आज शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार राज्य के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग में अगले दो दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक न्युनतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया है कि प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है.

कोरिया में टेंपरेचर 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
पिछले 24 घंटे के दौरान भी राजधानी रायपुर, बस्तर और सरगुजा में कड़ाके की ठंड पड़ी है. सुबह से घना कोहरा छाया रहा है. वहीं सरगुजा संभाग के जंगल क्षेत्र में घना कोहरा भी देखा गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सरगुजा जिले में शीतलहर चली है. सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. संभाग के कोरिया जिले में पूरे प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस बीजापुर जिले में रिकॉर्ड किया गया है.

इन जिलों में पारा लुढ़का
रायपुर में अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर में अधिकतम 23 और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह पेंड्रारोड में अधिकतम 23.4 और न्यूनतम 06.8 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम 18.4 और न्यूनतम 05.1 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम 27.9 डिग्री और न्यूनतम 16.2 डिग्री दर्ज किया गया है. दुर्ग में अधिकतम 26.6 और न्यूनतम 11.2 डिग्री वहीं राजनांदगांव में अधिकतम 25 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

Raigarh News : 10 जनवरी को सर्व नाई समाज द्वारा ऑडिटोरियम में एक दिवसीय ‘सैलून एंड ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार’ का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम में होंगे मुख्यअतिथि

0

रायगढ़, 08 जनवरी। जिले में सेलून- ब्यूटीपार्लर का कार्य वर्तमान में कैरियर बनाने के एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरकर सामने आया है। पहले परंपरागत नाई का कार्य करने वाले जाति के लोग ही इस व्यवसाय को करते थे अब उसी कार्य को वर्तमान में सभी वर्गों के लोंगो ने करना शुरू कर दिया है। आज की वास्तविकता तो यही है कि नाई समाज के लोगों का परंपरागत व्यवसाय भी अब उनका नहीं रहा क्योंकि अब इस फील्ड में भी लोगों को अच्छा करिअर नजर आ रहा है, शायद यही वजह है कि शहर में आजकल लगभग हर गली व चौक-चौराहों में सैलून और ब्यूटीपार्लर देखे जा रहें हैं।

रायगढ़ से महानगरों में सैलून-पार्लर के कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स मोटी फीस अदा करते रहे हैं लेकिन विगत कुछ महीनों से रायगढ़ में इस व्यवसाय को लेकर लोगों में रुचि बढ़ी है और उनमें काफी जागरूकता भी देखी जा रही है। इस प्रोफेशन से जुड़े लोगों व संगठनों द्वारा शहर में महानगरों की तर्ज पर एजुकेशन सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, जहां एक से बढ़कर एक नेशनल लेवल के प्रोफेशनल रायगढ़ आकर यहां के स्टूडेंट्स को सैलून-पार्लर के गुर सिखा रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष लाभ काम सीखने वाले स्टूडेंट्स को मिल रहा है।

इसी कड़ी में एक बार फिर से सर्व नाई समाज द्वारा आगामी 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को न्यू ऑडिटोरियम में एक वृहद एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसके बारे में सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास ने बताया कि सैलून-पार्लर में कार्य करने वाले युवक-युवतियां अपनी कला-कौशल को निखारकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें इसके लिए सर्व नाई समाज निरंतर प्रगतिशील है। इसके लिए संगठन द्वारा समय-समय पर कई प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं।

एक बार से फिर हमारे संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर एक ऐसे शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया है जिसमें छ: प्रशिक्षित आर्टिस्ट एक साथ एक मंच पर अलग-अलग कार्यो के लिए ट्रेनिंग देंगे जिसमें मुख्यतः अनुराधा दुबे इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट, राज हेयर गुरु छत्तीसगढ़, बॉबी बजाज कॉस्मोलॉजिस्ट, मास्टर पिन्टू हेयर आर्टिस्ट, मोना कंकड़वाल स्किन स्पेशलिस्ट एवं उपेन्द्र शर्मा मेकअप आर्टिस्ट ये सभी एक साथ निर्धारित समय पर सेमिनार में उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को अपने-अपने कला क्षेत्र में पारंगत करेंगे। इस सेमिनार में क्लास के लिए संगठन द्वारा 500 रुपये का नॉमिनल फीस रखा गया है। लंच और डिनर स्टूडेंट्स के लिए निःशुल्क है।

मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि
आगे तारा श्रीवास ने बताया कि छत्तीसगढ़ की मशहूर एक्टर मॉडल दुर्ग-भिलाई से काजल श्रीवास इस सेमिनार में शामिल होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी तो वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के यूथ आईकॉन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष सर्व नाई समाज त्रिलोक श्रीवास, आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास, चेयरमैन लॉ कॉलेज पुरषोत्तम अग्रवाल व सर्व नाई समाज के संरक्षक हेम श्रीवास शामिल होंगे।

Raigarh News : 12 वे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मिला 4744 मरीजों को लाभ

0

मरीजों को 57 एक्सरे व 66 ईसीजी भी किया गया

डभरा । अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में अघोर आश्रम डभरा में एक् दिवसीय निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 56 विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सको ने सेवा दी हैं । शिविर मे 1269 पुरुष , 2531 महिलाए तथा 944 बच्चों ने इलाज कराया हैं । शिविर में चिकित्सको के जरिए आने वाले मरीजों का खून ब्लड शुगर बीपी अन्य जांच कर दवाओ हेतु परामर्श दिया गया l मरीजों के बीमारी के लक्षण को देखते हुए 66 लोगो का ईसीजी एवं 57 मरीजों का एक्सरे भी किया गया हैं । प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ साथ निशुल्क दवाईयां भी वितरण किया गया हैं । रविवार को प्रातः 9 बजे पंजीयन के पूर्व दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सो की मौजूदगी में बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र में पुष्प अर्जित कर निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया l

अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में अघोर आश्रम घोघरी रोड डभरा जिला सक्ति में आज पूर्वनियोजित समय पर सत्ताइस हजार वर्ग फुट के विशाल पंडाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l इस स्वास्थ्य शिविर के लिए प्रबंधन ने चाक -चौबंद व्यवस्था करते हुए पंजीयन परामर्श इलाज दवा वितरण हेतु पृथक-पृथक 56 कक्ष का पंडाल के अंदर बनाए गए ताकि आस-पास के सैकड़ो गांवों के आए मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का समाना नही करना पड़े l दवा वितरण के लिए महिलाओ एवं पुरुषो के लिए पृथक कतार की व्यवस्था की गई थी l पेय जल एवं शौचालय के लिए भी प्रबंध किया गया था l इलाज के लिए डभरा, मालखरोदा, जैजेपुर, चन्द्रपुर, फगुरम, अडबहार , सरसींवा, बिर्रा, सारगढ़, जशपुर , पेंड्रावन, हसोद , टूड्री , धुरकोट, पोटा सकरा सहित आस पास के सैकड़ो गांवों से पहुंचे 4744 पंजीकृत मरीजों का शाम 5बजे तक इलाज कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया l दवा वितरण हेतु दवा प्रतिनिधियों के संघ की टीम मौजूद थी जिन्होंने दवा का निःशुल्क वितरण किया l कोविड संक्रमण के दो वर्षो को छोड़कर यह आयोजन पिछले एक दशक से अधिक समय से किया जा रहा l विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजन 12 वां रहा।

जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकगण में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार मिश्रा ,डॉ अजय कुमार गुप्ता ,डॉ यू.सी .शर्मा नैला, जांजगीर , डॉ.मनीष बेरीवाल डॉ पी.के. गुप्ता, डॉ.जितेंद्र नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी डॉ. मधु दुबे ,डॉ .प्रेमा षडंगी खरसिया ,डॉ मालती राजवंशी , डॉ. डी. राय चौधरी, डॉ. भारती सोय जिंदल, डॉ. उमा अग्रवाल ,डॉ. कीर्ति नंदा ,डॉ. भारती पटेल ,डॉ. शिखा शर्मा बिलासपुर, डॉ. आकांक्षा चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ. के.एन. पटेल डॉ. संजीव गोयल , डॉ. विनोद नायक , डॉ. देवेंद्र दुबे रायगढ़, एलर्जी, दमा, टी.बी. रोग विशेषज्ञ में डॉ. गणेश पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. गुप्ता डॉ. अहर्निश अग्रवाल , डॉ. आकाश पण्डा , डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. हिमाशु बोथरा जिंदल डॉ. प्रफुल चौहान। न्यूरो सर्जन डॉ. नितीश नायक यूरो सर्जन डॉ. अजित पटेल ,शिशु रोग सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा, जनरल सर्जन डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. राजू पटेल डॉ. कमलेश नायक डॉ.अनील हरिप्रिया बिलासपुर, डॉ. मृणाल शंकर शर्मा बिलासपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. प्रभात पटेल डॉ. कांति डेम्ब्रा , कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ में डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. नीलम नायक डॉ. अनुप अग्रवाल सारंगढ़। दंत रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. आनंद डॉ. डी.के वर्मा डॉ. राहुल अग्रवाल , डॉ. जयश्री पटेल ,चर्म रोग विशेषज्ञ में डॉ. पीयूष अग्रवाल डॉ. राकेश पटेल ,जनरल फिजिशियन डॉ. एम.राय चौधरी डॉ. एस.के. गुप्ता डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. हेमन्त डभरा डॉ. मनोज डनसेना डभरा, फिजियोथेरेपिष्ट- डॉ. गौतम शर्मा पैथोलॉजिस्ट डॉ.रीना नायक ने अपनी सेवा दी है। शिविर में आए मरीजों का चिकित्सीय परामर्श के बाद एक्सरे, ईसीजी, यूरिक एसीड टेस्ट, स्पायरो मेट्रो अस्थमा टेस्ट से जुड़ी आवश्यक जांच पैथोलेब में की गई l लैब जांच के बाद निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

अब तक आश्रम द्वारा किये गये सेवा कार्य
विभिन्न शिविरो के जरिए रायगढ़ में अब तक स्वास्थ्य 29092 मरीजों को लाभ मिला वही डभरा में 48034 मरीजों को लाभ मिला l
शिवरीनारायण में 6471 मरीजों को लाभ मिला बनोरा की आदर और कोइलीजोर शाखा में क्रमशः 5438 एवं 7348 मरीजों को लाभ मिला l होम्यो पैथिक चिकित्सा पद्धति से रायगढ़ में 46589 मरीजों डभरा में 154, शिविरनारायण में 4494 मरीजों
सरभोका में 1166 रेणुकूट में 4342और जिगना में 28298 मरीजों को लाभ लिया हैं l वही नेत्र शिविर के जरिए बनोरा में 6985 डभरा में 3122 शिवरीनारायण में 2326 आदर में 75 लोगो का जीवन रोशन हुआ l बनोरा आश्रम में मौजूद सुसज्जित आपरेशन थियेटर में किए गए हाइड्रोशील आपरेशन के जरिए 777 लोगो को लाभ मिल चुका l

शिवरीनारायण में 109 लोगों को लाभ मिला l कृत्रिम अंगों हेतु प्रारंभ किए गए कैलिपर्स शिविर में 881 लोगों का चयन किया जिन्हे 976 कृत्रिम अंग वितरित किए गए l शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना संस्था की स्थापना के मूलभूत उद्देश्यों में शामिल है l

खर्चीली शादी पर रोक हेतु आश्रम परिसर में अब तक बनोरा में 45 शिवरीनारायण में 5 कोईलीजोर में एक ,जिगना में 6 रेणु कोट में नौ विवाह संपन्न कराए जा चुके हैं l वहीं अवधूत महिला शिल्प कला केंद्र में 180 महिलाओं को लाभ मिल चुका है यह संस्था प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जगह-जगह जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करते आ रही है वर्ष 2020 के दौरान छत्तीसगढ़ में महानदी में बाढ़ प्रभावितों से जुड़े 1212 बाढ़ पीड़ितो को दैनिक जीवन की आवश्यकता से जुड़ी सामग्री वितरित की गई l वैश्विक महामारी कोविड के लिए संस्था ने प्रधानमंत्री आपदा फंड में एक लाख ग्यारह हजार रुपए रायगढ़ कोरोना आपदा फंड में क्रमशः एक लाख इक्कीस हजार एवं दो लाख पांच हजार के सहायता राशि के अलावा कोरोना पीड़ित मरीजों के सुविधा हेतु एक लाख उनतीस हजार आठ सौ की लागत से 20 एयर कूलर प्रदान किया है।

झलकियां
*स्वास्थ्य शिविर हेतु कुल 27 हजार वर्ग फुट का पांडाल बनाया गया।
जिसमे महिला चिकित्सकों दवा वितरण हेतु पृथक पृथक पांडाल भी शामिल थे ।
*पंडाल में कुल 56 पृथक कक्ष बनाए गए थे
*शिविर में पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था थी
*शिविर हेतु रायगढ़ के तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक सहित बिलासपुर खरसिया के चिकित्सक भी शामिल रहे
*संस्था का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है
*मानव सेवी संस्था की छग में रायगढ़ जांजगीर सरगुजा जिले सहित झारखंड बिहार में भी शाखाएं है जहां स्वास्थ्य सेवाए निःशुल्क दी जाती है
*शिविर में आए मरीजों का मानना है कि उनके मर्ज के इलाज हेतु दवा के साथ साथ बाबा प्रियदर्शी की दुआ भी काम करती है l
*मानव सेवा के लिए इस संस्थान का योगदान समाज के लिए एक अनुकरणीय मिशाल है

शोक संदेशः लक्ष्मी देवी का निधन, उनकी अंतिम यात्रा कल 9 जनवरी को सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान कृष्णा विहार से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 8 जनवरी 2023। नगर के कृष्णा विहार स्थित प्रतिष्ठि फर्म वैष्णवी एंटरप्राइजेज के संचालक विजय अग्रवाल(फगुरम वाले) के माताजी लक्ष्मी देवी का निधन आज 3.30 हो गया। उन्होने 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे होशियारी लाल अग्रवाल(हल्दीवाले) की धर्मपत्नी थी. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गई। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान कृष्णा विहार मकान नम्बर 230A से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।
ॐ शांति

Raigarh News : ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले 88 वाहन चालकों का यातायात पुलिस काटी चालान…..

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 8 जनवरी 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के निर्देशानुसार यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने ट्रैफिक पुलिस शहर के तीनों सिग्नल चौंक जमुनाइन, सीएमओ तिराहा और कबीर चौंक पर चेकिंग अभियान चला कर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया साथ ही शहर के भीतर एवं हाइवे में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी किए गए । हाइवे और आऊटर मार्ग पर ठंड में कोहरे और धुंध को लेकर भी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश भी दिये गये एवं मौके पर ओवर स्पीड पाये गये 20 वाहन चालक जिसमें 6 भारी वाहन, 2 कार चालक एवं 12 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है।

यातायात पुलिस की टीम द्वारा जहां एक ओर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरता जा रहा है, रविवार शाम तक जिले में 88 वाहनों के चालान किए गए हैं जिसमें कुल ₹42,000 समन शुल्क की राशि वसूल किया गया है । कार्यवाही दौरान ओव्हर स्पीड, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत पार्किंग, हेलमेट ना पहनने वालों, सीट बेल्ट ना लगाने वालों, बिना नंबर प्लेट वालों और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों व अन्य अधूरे दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले शामिल है, जिनके चालान काटे हैं । यातायात पुलिस यह कार्यवाही लगातार जारी रखेगी ।

खेल

MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स...

0
MS Dhoni Records at Vizag: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. लेकिन उनकी यह एक...

व्यापार