Home Blog Page 1022

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत वन चेतना केन्द्र कुहरी और इको पर्यटन कोडार जलाशय पहुंचे, कोडार जलाशय में बोटिंग के साथ टेंट में रहने की सुविधा, सिरपुर के रायकेरा तालाब में भी बोटिंग की सुविधा शुरू

0

रायपुर, 12 जनवरी 2023. संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बुधवार को महासमुंद जिले के अंतर्गत वन चेतना केन्द्र कुहरी और इको पर्यटन कोडार जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा कोडार जलाशय को इको पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की सराहना की।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि यहां जंगल, पहाड़, नदी, जलाशय और ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के अनेक दर्शनीय स्थल है। प्रदेश में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन स्थल की प्रमुख भूमिका होती है। पर्यटन स्थलों पर सैकड़ो की तदाद में सैलानी प्रतिदिन पहुंचते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम लगातार कर रही है। इससे जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और सैलानी यहां कि गौरवशाली विरासत और लोक संस्कृति से वाकिफ हो सकेंगे।

महासमुंद कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि महासमुंद जिले के अंतर्गत सिरपुर अपने ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्वता के कारण आकर्षण का केन्द्र है। कोडार जलाशय भी टूर सर्किट से जुड़ गया है। कोडार जलाशय नेशनल हाईवे-53 से नजदीक होने के कारण आने वाले पर्यटक यहां सुकून का एहसास करते है। कोडार जलाशय में बोटिंग की सुविधा के साथ ही कम दाम में टेंटिंग मे ठहरने का इंतजाम भी किए गए है। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी की सुविधा भी इस इको पर्यटन केन्द्र में उपलब्ध है। पर्यटन सुविधाओं में और इजाफा किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि ऐतिहासिक नगरीय सिरपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। वहां भी सैलानियों के लिए रायकेरा तालाब में बोटिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Raigarh News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 : यातायात पुलिस आयोजित की वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर और कार्यशाला

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जनवरी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के आज दूसरे दिन दिनांक 12.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्थानीय जिंदल बैरियर रायगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा भारी वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में करीब 275 वाहन चालक परीक्षण कराकर लाभान्वित हुए । सभी वाहन चालकों को मौके पर ही नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरण की गई, 12 वाहन चालकों को एनजीओ फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसायटी व श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान रायगढ़ के सहयोग से चश्मा वितरण किया गया । यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित सभी चालकों को कार्यशाला के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने एवं संतुलित गति से वाहन चालन करने, दुर्घटना घटित होने के कारणों से अवगत कराते हुए आवश्यक सुरक्षात्मक समझाइश के साथ पंपलेट वितरण कर जागरुक किया गया ।

नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शासकीय नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री अर्जुन बेहरा, श्री चंद्रशेखर साहू, हंसरामपटेल, श्री राजेश आचार्य, फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल से जनरल फिजिशियन डॉ आकाश मेहर, श्री शत्रुघन आदित्य, एन.जी.ओ. कौशल अग्रवाल, गौरव शर्मा यातायात विभाग से सउनि मनोज तिवारी प्रधान आरक्षक बिहारी एक्का, मुकेश चौहान, रतन सिंह आरक्षक सुनील मिश्रा एवं अन्य यातायात कर्मचारी उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 दौरान जिला मुख्यालय के साथ ही अनुविभागों में भी विविध यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम हमराह स्टाफ के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगढ़ जाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की बेसिक जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया है।

Raigarh News: हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी और अपचारी बालक जूटमिल पुलिस की गिरफ्त में

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जनवरी । सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में आज दोपहर हत्या के प्रयास मामले के फरार दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया है, जिनमें एक आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक है । आरोपियों द्वारा अपने साथी रितेन सारथी उर्फ खदरू सारथी निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी जूटमिल के साथ मिलकर 15 दिसंबर की देर रात्रि अपने मोहल्ले के गल्ला किराना का ठेला लगाने वाले संजय सोनवानी (24 साल) के साथ मारपीट कर संजय सोनवानी के गले पर लोहे के चापड़ से प्राण घातक प्रहार किया गया था । घटना की रिपोर्ट दूसरे दिन आहत संजय सोनवानी द्वारा लिखित आवेदन देकर पुलिस चौकी जूटमिल में आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

जानकारी के मुताबिक करीब 8-9 माह पूर्व मिट्ठूमुडा सारथी मोहल्ला के कुछ लोग निगम कालोनी के ओ-ब्लाक में रह रहे हैं । आहत संजय सोनवानी और मोहल्लेवालों का कहना है कि उसमें खदरू सारथी व उसके साथी झगडेलू किस्म के हैं जो कालोनी में आये दिन शराब पीकर लोगों से झगडा विवाद करते हैं, माह दिसंबर में एक बार खदरू और उसके साथी शराब पीकर गंदी गंदी गाली गलौच कर रहे थे जिनकों संजय गाली गलौच करने से मना किया था तो झगडा विवाद किये थे । उसी रंजीश को लेकर दिनांक 15/12/22 के रात करीब 10.00 बजे तीनों गल्ला किराना दुकान ठेला के पास आकर झगडा, मारपीट करने लगे । गणेश सारथी एवं खदरू पकड़ लिये, उनका साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) पीछे से अचानक अपने हाथ में रखे ठोस हथियार (लोहे का चापड़) से गले में हमला कर चोट पहुंचाया, शोर मचाने से तीनों वहां से भाग गये । घटना के संबंध में तीनों आरोपियों पर धारा 307, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में घटना के बाद फरार हुये तीनों आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही थी। 17 दिसंबर को फरार आरोपी रितेन सारथी उर्फ खदरू सारथी पिता जीवन सारथी उम्र 22 साल निवासी बजरंगपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । मारपीट में शामिल गणेश व एक अन्य आरोपी फरार थे । जूटमिल पुलिस फरार आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही थी कि आज दोनों आरोपियों को ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड पर देखा गया । पुलिस टीम तत्काल दोनों को हिरासत में लिया गया । आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोहे का चापड़ जिसे आरोपियों द्वारा शासकीय अस्पताल के पीछे फेंक दिया गया था, खोजबिन कर जप्ती की गई है । आरोपी मनीष उर्फ गणेश सारथी पिता हरीश सारथी उम्र 24 साल निवासी निगम कालोनी बजरंगपारा जूटमिल एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल , प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशर, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्यानंद यादव, जितेंद्र दुबे, धनुर्जय बेहरा की अहम भूमिका रही है ।

CG NEWS : महासमुंद में बनेगी छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी… 327 एकड़ में डेवलप होगी मुंबई जैसी फिल्म नगरी, बॉलीवुड थीम पार्क पर भी विचार,फिल्मों की होगी शूटिंग

0

रायपुर. प्रदेश के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी विकसित की जा सकती है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी और जिला प्रशासन के अफसर साइट विजिट के लिए पहुंचे।

राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्नीशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के माध्यम से यहां स्थानीय संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगी।

किसी से कम नहीं होगी हमारी फिल्म सिटी
प्रदेश सरकर के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी के जानकार एक्सपर्ट गौरव द्विवेदी ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस स्पॉट पर मुंबई या हैदराबाद जैसी फिल्म सिटी डेवलप की जा सकती है। इससे यहां के स्थानीय युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा। इस स्पॉट से कुछ ही दूसरी पर कोडार डैम, सिरपुर और बारनवापारा जैसे लोकेशंस हैं। इससे फिल्म मेकिंग के लिए इंट्रेस्टिंग लोकेशंस भी मेकर्स को मिलती हैं। रायपुर से इस जगह की दूरी अधिक नहीं है तो राजधानी से कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। यहां बॉलीवुड थीम पार्क, पर्यटन स्थल भी विकसित करने पर विचार किया जा रहा है।

327 एकड़ जमीन देगा जिला प्रशासन
महासमुंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर ये स्पॉट स्थित है। रोड कनेक्टविटी भी बेहतर होने की वजह से यहां काम आसान होगा।

सरकार देना चाहती है फिल्म उद्योग को बढ़ावा
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फिल्म सिटी बनाने का मकसद छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना, विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना है। साथ ही फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा। यहां के कलाकारों द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति को लेकर गौरव की अनुभूति की अपेक्षा होती है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की कला, संस्कृति और फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

नवा रायपुर का प्रोजेक्ट खटाई में
पिछले करीब 8 सालों से प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने की चर्चा है। नवा रायपुर में जगह तय की जा रही थी। न जमीन मिली न ही प्रोजेक्ट तय हो पाया। मगर अब महासमुंद के बिरबिरा में फिल्म सिटी को तैयार किए जाने का काम भी जल्द शुरू होने की खबर है। नवा रायपुर में प्रस्तावित प्रोजेक्ट इस तरह से अब खटाई में जाता दिख रहा है। इसके अलावा नवा रायपुर में जगह भी करीब 115 एकड़ के आस-पास ही मिल रही थी जबकि बिरबिरा में 300 एकड़ से अधिक जमीन पर काम किया जाना है।

CM करेंगे फैसला
विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब जल्द ही फिल्म सिटी बनाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिर फैसला करेंगे। संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सलाह के बाद बहुत मुमकिन है कि आगामी बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसी साल से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

500 करोड़ होंगे खर्च
इस पूरे प्रोजेक्ट में आने वाले खर्च की लिस्टिंग की जा रही है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों ने बताया कि लगभग 500 करोड़ के आस-पास खर्च आ सकता है। इसमें फिल्म मेकिंग से जुड़ी बेसिक सुविधाओं को इस जगह पर विकसित किया जाएगा। सेट्स बनेंगे। कुछ लैंड स्केपिंग, सड़कों वगैरह का काम किया जाएगा। अफसर इसे लेकर एक्सपर्ट्स से रायशुमारी कर रहे हैं।

न्यूज साभार दैनिक भास्कर

Raigarh News: सिंगर नितिन ने प्रमोट किया छत्तीसगढ़िया लुक, हर दिन 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, ‘गोंदा रे सॉन्ग’ के 4 दिन में 4 लाख व्यूस

0

आज हम सभी युवा दिवस मना रहे हैं। प्रदेश के सिंगर नितिन दुबे ने यूथ को छत्तीसगढ़िया परिधानों और फैशन से जोड़ने की कोशिश की है। नितिन ने बताया कि सोशल मीडिया में रील्स बनाने के इस दौर में छत्तीसगढ़िया यूथ से उनकी अपनी संस्कृति पीछे न छूटे इसलिए ये कोशिश की है।सोशल मीडिया पर सिंगर नितिन का एक गाना काफी वायरल हो रहा है। हर दिन इसे 1 लाख लोग देख रहे हैं। 4 दिन पहले ही लॉन्च हुए इस सॉन्ग को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाना काफी पॉपुलर हो चुका है। नितिन दुबे ने बताया कि उनके गानों को पसंद करने वाली ऑडियंस में सबसे बड़ी तादाद यूथ की है। बीते कुछ वक्त से छत्तीसगढ़िया फिल्मों या गानों में प्रदेश की संस्कृति कम और मुंबइया अंदाज अधिक दिखता है। इसलिए नए गाने में प्रदेश के परिधानों को प्रमोट किया गया है। नए गीत “गोंदा तोला रे” में उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने के लिए छत्तीसगढ़ी पहनावे को प्रमुखता दी है।

ये छत्तीसगढ़िया परिधान आभूषण है गीत में
इस गीत में छत्तीसगढ़ी परिधान पागा, कलगी,करधन, सिक्का, ऐंठी, पट्टा, कौड़ी, मयूर पंख, बेनी फूल, लुगरा सब कुछ देखने को मिलता है। इससे पहले भी सिंगर नितिन के कई गीतों में जैसे हाय रे मोर कोचईपान, मुनगाकाड़ी, नीलपरी जैसे गीतों में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को दिखाया गया था।

2023 का हिट सॉन्ग गोंदा..
2023 का पहला सुपरहिट गीत “गोंदा तोला रे” बन चुका है। इस गीत को सिंगर नितिन ने ही गाया है, इसमें वाे एक्टिंग करते और डांस करते दिख रहे हैं। नितिन के अपॉजिट शर्मिला बिस्वास हैं। गीत को बुधराज चौहान ने लिखा है। इस गीत के क्रिएटिव डायरेक्टर राम यादव हैं और एडिटर, डी.ओ .पी दीप्तांशु छडीमली हैं। वहीं इस गीत के पोस्टर डिजाइन और असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल विश्वकर्मा हैं।

विदेशाें में पसंद किए जा रहे छत्तीसगढ़िया सॉन्ग
नितिन ने बताया कि छत्तीसगढ़िया गानों को अमेरिका, दुबई, कैलिफोर्निया में भी पसंद किए जा रहे हैं। उनके पास इन देशों में रहने वाले व्यूअर्स के व्यू पहुंच रहे हैं। कमेंट्स भी दूसरे राज्यों के लोग भी छत्तीसगढ़ी म्यूजिक और गानों को सराह रहे हैं।

न्यूज साभार दैनिक भास्कर

Raigarh News: इप्टा के 27 वें नाट्य समारोह “रंग अजय” का कुलपति ने किया शुभारंभ, छत्तीसगढ़ इप्टा के कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण अय्यर भी हुए शामिल

0

<strong>रायगढ़।</strong> इप्टा रायगढ़ के वार्षिक नाट्य समारोह का उद्घाटन बुधवार को पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में हुआ। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ललित कुमार पटेरिया द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर नाट्य समारोह का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम कुलपति ने इप्टा के दिवंगत साथी अजय आठले को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ पटेरिया ने कहा कि नंदकुमार पटेल जी ने समय समय पर इप्टा का भरपूर समर्थन किया है और कुलपति होने के नाते मैं भी आपको अपने सहयोग का आश्वाशन देता हूँ। इप्टा ने नाट्य कला को जीवंत रखा है आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। इप्टा के संरक्षक मुमताज़ भारती ने इप्टा की रंगयात्रा पर प्रकाश डाला और इप्टा के शुरुआती सफर के अनुभव साझा किए। छत्तीसगढ़ इप्टा कोषाध्यक्ष बालकृष्ण अययर ने नाट्य समारोह के आयोजन के लिए रायगढ़ इप्टा के साथियों को सराहा और शुभकामनाएं दी।

<strong>पहले दिन असमंजस बाबू का मंचन</strong>
नाट्य समारोह के पहले दिन इप्टा रायगढ़ के असमंजस बाबू की आत्मकथा का मंचन हुआ। यह एक एकल नाटक है। यह मूलतः एक रंग कोलाज है जो अमृता प्रीतम और सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कहानियों और ओशो की टिप्पणियों पर आधारित था। नाटक आज के समय मे तेज भागती जिंदगी में गम होती इंसानियत का समसामयिक सामाजिक और राजनैतिक विसंगतियों के माध्यम से बखूबी चित्रण करता है। मंच पर युवराज सिंह ने असमंजस बाबू के चरित्र को बखूबी निभाया। प्रकाश व्यवस्था श्याम देवकर और रवि शर्मा की थी।

<strong>आज होगा संक्रमण का मंचन</strong>
दुनिया मे प्रेम और इसके संक्रमण की कथा एक जैसी है कालांतर मे संयुक्त परिवार से एकल परिवार मे विघटित होने का दुःख या सुख भी एक जैसा है. संक्रमण सिर्फ बीमारियों का नही हुआ करता यह संस्कारों और जिम्मेदारियों का भी होता है. पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने से बुनी हुई प्रसिद्ध कथाकार कामतानाथ की कहानी “संक्रमण” का कथानक घर घर की कहानी है. पिता- पुत्र के बीच द्वंदात्मक रिश्ते को दर्शाती ये कहानी “संक्रमण” का नाट्य रुपांतरण हम सब की कहानी है. कहते हैं इतिहास अपने आप को दुहराता सा प्रतीत होता है,पर उसके पात्र, परिस्थितियां और समय अलग अलग होते हैं । एक पिता जो अपने पुत्र से इसलिए असंतुष्ट हैं क्योंकि पिता के जीवन मूल्य के अनुरूप वो खरा नहीं उतरता है. पिता का ये कथन कि ये घर बर्बाद होकर रहेगा पिता की चेतावनी है, वहीं बदले हुए माहौल में बेटे को पिता की चिंता गैर जरूरी लगती है,”पिता जी सठिया गए हैं” ये उसका प्राथमिक और अंतिम निष्कर्ष है. पिता के मृत्यु के बाद मां का आत्मगत बयान कि बेटा जो कभी पिता का मजाक उड़ाता था उनके जाने पर कितना बदल गया है, वो तो उनके मृत्यु के समाचार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था,और हिंसा पर उतारू था. उसने कोई कोशिश नहीं छोड़ी, पिता के इलाज़ मे.

अब मां का स्वयं से यह कहना कि बेटे को क्या हो गया है,वह तो एकदम अपने पिता जैसा व्यवहार करने लगा है, मध्य वर्गीय दिनचर्या में रोजमर्रा के काम में बेटे का पिता की तरह हो जाना उनके जाने के बाद व्यवहार करना एक संक्रमण की तरह ही तो है।

जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी खीरसागर कैलाश पाईक ने मारी बाजी

0

रायगढ़। जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी खीरसागर कैलाश पाईक ने मारी बाजी
कैलाश नायक के साथ- साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खीरसागर को विजयी होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी…

जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन का परिणाम

खीरसागर कैलाश पाईक – 1102
मनोज कुमार भारद्वाज – 337
रमेश कुमार चौहान – 324
सफेद ब्रजराम चौहान – 886

संस्कृति मंत्री भगत ने महासमुंद के बिरबिरा में फिल्म सिटी के लिए किया स्थल निरीक्षण…स्थानीय निर्माता को मिल रहा लाभ

0

रायपुर 12 जनवरी 2023। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बुधवार को महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म पॉलिसी 2021 लागू किया गया है। फिल्म पॉलिसी में फिल्म निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों के लिए अनेक रियायती प्रावधान किए गए है। छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को दक्षिण भारतीय, मराठी, बंगाली सहित अन्य प्रांतों की तरह ही वृहद स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से नया रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में फिल्म सिटी निर्माण के लिए स्थलों को चिन्हांकित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंत्री श्री भगत के नेतृत्व में अधिकारियों का दल महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में भूमि का मुआयना किया।

संस्कृति मंत्री श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्निशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के माध्यम से संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनेगी। फिल्म सिटी बनने से आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही स्थानीय युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा। मंत्री श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसे अनेक मनोरम स्थान हैं, जो फिल्मों के शूटिंग के लिहाज से बेहतर हैं। फिल्म नीति के साथ ही राज्य सरकार की नीतियों से अब ऐसा वातावरण तैयार हुआ है, जिससे अन्य प्रदेशों के फिल्मकारों की रुचि भी छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ी है।

संस्कृति मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फिल्म सिटी बनाने का मकसद छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना, विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना है। इससे फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा। यहां के कलाकारों द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति को लेकर गौरव की अनुभूति होगी। इसी तरह प्रदेश की कला और संस्कृति पर बनाये जाने वाले फिल्म, सिरीयल और वेब सीरिज के माध्यम से आगे बढेगी उन्होंने बताया कि फिल्म नीति के तहत फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और रियाल्टी शो तथा डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण, फिल्मांकन के लिये सुविधा व प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर 1965 में ‘‘कहि देबे संदेश’’ और ‘‘घर-द्वार’’ से शुरू हुआ है।

निरीक्षण के अवरसर पर मौजूद महासमुंद जिले के कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है। रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर, ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर, कोडार जलाशय, बारनवापारा सहित अन्य पर्यटन स्थल भी स्थित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्री गौरव द्विवेदी, राज्य पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री आलोक चन्द्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री मोहित ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित थे।

Raigarh News: जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन का परिणाम. खीरसागर कैलाश पाईक विजयी घोषित

0

Raigarh News: जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन का परिणाम. खीरसागर कैलाश पाईक विजयी घोषितखीरसागर कैलाश पाईक – 1102
मनोज कुमार भारद्वाज – 337
रमेश कुमार चौहान – 324
सफेद ब्रजराम चौहान – 886

खीरसागर कैलाश पाईक विजयी घोषित

 

Raigarh News: वार्ड क्रमांक 27 उपचुनाव : बीजेपी की बड़ी जीत… भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर 266 वोटों से जीती

0

BJP की जीत का जश्न शुरू, कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी, लड्डू बांटे
जीत के बाद श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा.. भीतरघात के भी आरोप लगे है, हार की समीक्षा की जाएगी
भाजपा कार्यकर्ताओं के एकता और मेहनत की है यह ऐतिहासिक जीतः गौतम अग्रवाल
नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा तीन सालों में कांग्रेस का कार्यकाल विकास के नाम पर शून्य

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जनवरी। रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर ने 266 वोट जीत हासिल की है। सरिता राजेंद्र ठाकुर को कुल 865 मत मिले। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रानी अशोक सोनी रहीं। रानी अशोक सोनी को कुल 599 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को 182 वोट मिले तो बसपा प्रत्याशी प्रेमकुमारी इन्नोसेन्ट कुजूर को कुल 57 मत औऱ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रत्याशी रोमा राय को 13 ही वोट मिले। 6 वोट नोटा में पड़े तो 17 वोट रिजेक्ट पाये गये।

पहले पहले राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर 403 वोट मिले थे तो कांग्रेस प्रत्याशी रानी अशोक सोनी 180, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रत्याशी रोमा राय 4, बसपा प्रत्याशी प्रेमकुमारी इन्नोसेन्ट कुजूर 27, निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे 76 वोट हासिल की थी वहीं नोटा में 2 वोट पड़े थे और 4 वोट रिजेक्ट पाये गये थे।

आपको बतादें की 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 27 में हुए उप चुनाव में कांग्रेस भाजपा सहित पांच प्रत्याशी मैदान में थे। उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत 55.16 रहा। जिसमें कुल 1739 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 850 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 889 रही। ज्ञात हो कि नगर निगम वार्ड क्रमांक 27 में कुल 3153 मतदाता है। जिनमें 1586 पुरूष मतदाता एवं 1567 महिला मतदाता है।

BJP की जीत का जश्न शुरू
मतगणना की गिनती आज सुबह 9 बजे पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम रायगढ़ में शुरू हुआ। सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ता पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम रायगढ़ के सामने इकट्ठा हो गये थे। पहले चरण की गिनती के परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। भाजपा को मिली इस बड़ी जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की जा रही है. कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाचते नजर आ रहे हैं। जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। जिसके बाद जीत का जश्न शुरू हुआ रैली निकली, सुन चंपा,सुन तारा कोई जीता,कोई हारा बड़ा मजा आया गाने पर बीजेपी कार्यकर्ता झूमते नजर आये।

भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल गुरूपाल भल्ला, सुभाष पाण्डेय, आशीष ताम्रकार, विवेक रंजन सिन्हा, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, गौतम अग्रवाल, आलोक सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, विकास केडिया, पार्षद अशोक यादव, कौशलेष मिश्रा, सतीश बेहरा, बृजेश गुप्ता, विनायक पटनायक, प्रवीण द्विवेदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता, महिला मोर्चा के सदस्या और भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मतगणना स्थल पर पहुंचे थे।

जीत के बाद श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस जीत का श्रेय भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि वार्ड के जनता ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसपर मैं पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि हम पहले से ही आश्वस्त थे कि जीत बीजेपी की ही होगी। शहर व मोहल्ले की जनता सभी जान चुकी है कि वास्तव में सत्ता में बैठी सरकार है उसका चेहरा क्या है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मात्र दो वर्ष का कार्यकाल ही बचा है लेकिन किसी कार्य को धरातल पर लाने के लिए कम समय भी प्रयाप्त होता है। तीन सालों में कांग्रेस का कार्यकाल विकास के नाम पर शून्य है एक भी ऐसी उपलब्धी नहीं है जिसे कांग्रेस अपने नाम करा सके। यही कारण है कि हमने वार्ड क्रमांक 27 में जीत का परचम लहराया है।

वहीं कांग्रेस को मिली हार के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि वार्ड नंबर 27 के जनता का मतदान कांग्रेस के पक्ष में पूर्ण रूप से नहीं रहा। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जहां कमियां रह गई है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। भीतरघात के भी आरोप लगे है, हार की समीक्षा की जाएगी। अगर उचित होता है तो भीतरघातियों ते ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा इसे जीत का सेमीफाइनल के रूप में मान रही है लेकिन स्थानीय चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं और विधान सभा के मुद्दे अलग होते हैं इससे पहले भी प्रदेश में बहुत सारे चुनाव हुए हैं जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की है यहां भी दो वार्डों में चुनाव हुए हैं जिसमें भी कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। स्थानीय मुद्दों के चुनाव से आप प्रदेश के या विधानसभा चुनाव में इस जीत को सेमीफाइनल के रूप नहीं देखा जाना चाहिए फिर भी कांग्रेस पार्टी अपने हार की समीक्षा करेगी और जहां जो कमिया रह गई है उसे दूर करने का प्रयास करेगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं के एकता और मेहनत की है यह ऐतिहासिक जीतः गौतम अग्रवाल
वहीं भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 27 से श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर को भारी बहुमत से विजयी होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी की एकता एवं कार्यकर्ताओं की जीतोड़ मेहनत की जीत है, मैं सभी वार्ड नंबर 27 के मतदाताओं का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने वार्ड के विकास में नया अध्याय जोड़ने के लिए श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर के ऊपर अपना अमूल्य वोट देकर इस चुनाव में विश्वास जताया है इसके साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के हर वह कार्यकर्ता जिन्होंने दिन-रात परिश्रम कर पार्टी को विजय दिलाने में दिल से मेहनत की उनका भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में हम इसी प्रकार रायगढ़ में कमल खिलाते हुए छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर पुनः सरकार बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। भाजपा की यह जीत चुनावी वर्ष में यह संदेश देने के लिए काफी है कि अब जनता जनार्दन ने भी इस तानाशाही भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है और वह बहुत ही बेसब्री से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है जिसमें की बीते 4 सालों में शासन और प्रशासन की उदासीनता का जवाब वह अपने मतों का प्रयोग करके देगी।

खेल

MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स...

0
MS Dhoni Records at Vizag: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. लेकिन उनकी यह एक...

व्यापार