Raigarh News : ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले 88 वाहन चालकों का यातायात पुलिस काटी चालान…..

0
13

रायगढ़ टॉप न्यूज 8 जनवरी 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के निर्देशानुसार यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने ट्रैफिक पुलिस शहर के तीनों सिग्नल चौंक जमुनाइन, सीएमओ तिराहा और कबीर चौंक पर चेकिंग अभियान चला कर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया साथ ही शहर के भीतर एवं हाइवे में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी किए गए । हाइवे और आऊटर मार्ग पर ठंड में कोहरे और धुंध को लेकर भी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश भी दिये गये एवं मौके पर ओवर स्पीड पाये गये 20 वाहन चालक जिसमें 6 भारी वाहन, 2 कार चालक एवं 12 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है।

यातायात पुलिस की टीम द्वारा जहां एक ओर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरता जा रहा है, रविवार शाम तक जिले में 88 वाहनों के चालान किए गए हैं जिसमें कुल ₹42,000 समन शुल्क की राशि वसूल किया गया है । कार्यवाही दौरान ओव्हर स्पीड, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत पार्किंग, हेलमेट ना पहनने वालों, सीट बेल्ट ना लगाने वालों, बिना नंबर प्लेट वालों और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों व अन्य अधूरे दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले शामिल है, जिनके चालान काटे हैं । यातायात पुलिस यह कार्यवाही लगातार जारी रखेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here