Home Blog Page 1003

जांजगीर चाम्पा: अवैध रेत उतखन्न के खिलाफ बड़ी कार्रवाई… रेत घाट में 6 हाइवा..1 चैन माउन्टेंन मशीन और 15 ट्रैक्टर जब्त…

0

जांजगीर चाम्पा।  राजस्व विभाग और खनिज विभाग पुलिस ने रेत घाट में छापामार कारवाई की है. देवरघटा गांव के रेत घाट में 6 हाइवा, 1 चैन माउन्टेंन मशीन 15 ट्रैक्टर जब्त किया है. चैन माउन्टेंन को सील गया है. कमरीद के ग्रामीणों ने कई बार अवैध रेत उतखन्न और परिवहन की शिकायत की थी. जिसके बाद माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, एमडी और एमएस के लिए फीस का निर्धारण

0

निर्धारित फीस के अलावा कोई और शुल्क नहीं लेने के निर्देश

छात्रावास एवं ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा वैकल्पिक, समिति ने ‘नो लॉस-नो प्रॉफिट’ के आधार पर इनका शुल्क लेने कहा

रायपुर. 19 जनवरी 2023। राज्य शासन द्वारा गठित प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, एमडी और एमएस के लिए अंतिम फीस का निर्धारण कर दिया है। समिति ने श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जुनवानी, भिलाई में एमडी एवं एमएस के क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए प्रति छात्र सालाना नौ लाख 98 हजार 954 रूपए की फीस निर्धारित की है। वहीं इनके प्रि-क्लिनिकल/पैरा-क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए सात लाख 99 हजार 187 रूपए की फीस निर्धारित की गई है। रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गोढ़ी भानसोज, रायपुर में संचालित एमडी व एमएस के क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए प्रति छात्र प्रति वर्ष नौ लाख 31 हजार 484 रूपए तथा प्रि-क्लिनिकल/पैरा-क्लिनिकल पाठ्यक्रमों के लिए सात लाख 45 हजार 187 रूपए की फीस निर्धारित की गई है।

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया कि राज्य के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम और दो कॉलेजों में संचालित एसएस एवं एमडी (पीजी) पाठ्यक्रम के लिए पूर्व में अंतरिम फीस निर्धारित की गई थी। तीनों मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण तथा लेखा आदि की जांच, पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर, छत्तीसगढ़ की स्थिति, प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों पर विचार के बाद इन पाठ्क्रमों के लिए अंतिम फीस का निर्धारण किया गया है।

श्री शास्त्री ने बताया कि विगत 13 जनवरी को समिति के सदस्यों चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, वित्त सदस्य श्री योगेश वर्ल्यानी और विधि सदस्य श्री सैय्यद अफसर अली की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तथा दो मेडिकल कॉलेजों में एमएस व एमडी के लिए शैक्षणिक शुल्क को अंतिम रूप से निर्धारित किया गया है। तीनों संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि इस फीस में ही संपूर्ण शुल्क शामिल हैं। संस्थान यूनिफॉर्म, आईडी कॉर्ड, लैबोरेटरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि नहीं वसूल करेंगे। विद्यार्थियों के लिए छात्रावास एवं ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा वैकल्पिक रहेगी। इनके लिए संस्थानों को ‘नो लॉस-नो प्रॉफिट’ के आधार पर शुल्क लेने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति द्वारा श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 हेतु सालाना सात लाख 99 हजार 187 रूपए एवं आधा साल के लिए तीन लाख 99 हजार 593 रूपए शुल्क का निर्धारण किया गया है। वहीं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में प्रति वर्ष सात लाख 45 हजार 187 रूपए और आधा साल के लिए तीन लाख 72 हजार 593 रूपए फीस का निर्धारण किया गया है। श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मोवा, रायपुर के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए के लिए प्रति वर्ष सात लाख 50 हजार 187 रूपए तथा आधा साल के लिए तीन लाख 75 हजार 093 रूपए की फीस निर्धारित की गई है।

Cg News: दल से बिछड़ा हाथी शहर में घुसा…तोड़फोड़ कर हाथी वन अधिकारियों के कॉलोनी तक पहुंचा…

0

अंबिकापुर। दल से अलग विचरण कर रहा जंगली हाथी अंबिकापुर शहर में घुस आया है।यह जंगली हाथी अभी शहर के बाहरी क्षेत्र में है। वन और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जंगली हाथी को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है। जंगली हाथी के शहर में आ जाने से गोधनपुर,प्रतापपुर रोड,रामानुजंगज रोड,सोनपुर क्षेत्र में लोग भयभीत है।

बांसबाड़ी में होने की संभावना

जंगली हाथी के वर्तमान में बांसबाड़ी में होने की संभावना पर खोजबीन की जा रही है। जंगली हाथी के शहर में आ जाने की खबर वन विभाग की टीम को तब लगी जब इसने तोड़फोड़ करना शुरू किया। जंगली हाथी ने वृक्षमित्र ओपी अग्रवाल के जैव विविधता केंद्र के नजदीक एक दीवार को क्षतिग्रस्त किया। यहां से बांसबाड़ी के अहाते को दो स्थानों पर तोड़ कर सीधे वन अधिकारियों की कालोनी तक पहुंच गया।

 

अधिकारी सतर्क

हाथी आगे बढ़ते हुए मुख्य वन संरक्षक के बंगले तक पहुंच गया था।वहां से जंगली हाथी फिर बांस बाड़ी में पहुंच गया है।यहां लंबे चौड़े क्षेत्र में जंगल है। जंगली हाथी फिलहाल शहर के बाहरी क्षेत्र में है लेकिन वह शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न घुस जाए इसे लेकर अधिकारी भी सतर्क है।

 

यह जंगली हाथी कई दिनों से अकेले ही घूम रहा है। पिछले दिनों जंगली हाथी ने सीतापुर व बतौली के सीमावर्ती ग्राम में एक महिला को कुचल कर मार दिया था। वहां से आगे बढ़ते हुए जंगली हाथी लुंड्रा वन परिक्षेत्र में घुसा था।मकानों में तोड़फोड़ और फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ यह लगातार आगे बढ़ रहा था। सही तरीके से निगरानी नहीं होने के कारण यह शहर में प्रवेश कर गया।

जंगली हाथी का शहर में प्रवेश पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी शहर में जंगली हाथियों ने प्रवेश किया है।कुछ वर्षों पूर्व जंगली हाथियों का दल शहर के बीचों-बीच होकर गुजरा था।इसके बाद मनेन्द्रगढ़ मार्ग में होलीक्रास स्कूल के नजदीक जंगली हाथियों ने डेरा जमाया था।फिर जंगली हाथियों का एक दल शहर के बाहरी क्षेत्र से होकर गुजरा था।इस बार सिर्फ एक हाथी है। इसकी निगरानी कर सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर में घुस आया जंगली हाथी
अम्बिकापुर शहर में घुस आया जंगली हाथी अभी बौरीपारा मोहल्ले से लगे गाड़ाघाट नर्सरी में डटा हुआ है। मौके पर वन विभाग की टीम व पुलिस कर्मी मौजूद हैं। हाथी के इसी रास्ते आगे बढ़ने की संभावना है। इसके संभावित रास्ते में आने वाले इलाके के लोगों को सतर्क किया जा रहा है। फिलहाल हाथी के नर्सरी में डटे रहने से वन विभाग को थोड़ी राहत मिली है। संभावना जताई जा रही है कि हाथी शाम होते ही आगे बढ़े।

अनंत अंबानी की राधिका के साथ सगाई…मुंबई में एंटिलिया में होने जा रही…

0

नई दिल्ली। एशिया के दूसरे सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई आज होने वाली है. अनंत अंबानी की सगाई देश के दिग्गज बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ आज शाम मुंबई में अंबानी के घर एंटिलिया में होने जा रही है. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. गौरतलब है कि राजस्थान के नाथद्वारा की श्रीनाथ जी मंदिर में बीते 29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी संपन्न हुई थी.

अंबानी-मर्चेंट फैमिली में प्री-वेडिंग फंक्शन
रोका सेरेमनी के बाद से ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं. हालांकि, शादी की तारीख का ऐलान अब तक नहीं किया गया है, लेकिन सगाई के बाद ये सेलिब्रटी कपल जल्द ही एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध जाएगा. अंबानी और मर्चेंट फैमिली में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. इससे पहले मंगलवार को कपल ने अपना मेहंदी फंक्शन होस्ट किया. जिसकी तस्वीरें सामने आई थीं. अब आज सगाई का कार्यक्रम मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया में होने जा रहा है.

मेंहदी फंक्शन में राधिका ने खूब किया डांस
मेंहदी फंक्शन के बारे में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर साझा की थी. इस वीडियो क्लिप में अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू राधिका डांस करते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

रिलायंस में अनंत अंबानी संभाल रहे ये जिम्मेदारी
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था. वे रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार (Reliance New Energy Business) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. फिलहाल, वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के डायरेक्टर हैं. वहीं उनकी होने वाली दुल्हन राधिका भी अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाती हैं.

कौन हैं राधिका मर्चेंट?
अंबानी फैमिली में छोटी बहू बनकर एंट्री लेने जा रहीं राधिका, बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका मर्चेंट के पिता एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं और उनकी गिनती भारत की अमीर शख्सियतों में होती है. राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है. इसके बाद वे हायर स्टडी के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं. वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की.

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद 2017 में उन्होंने इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया. उन्हें क्लासिकल डांसिंग के अलावा रीडिंग, ट्रैकिंग और स्वीमिंग करना पसंद है. अपने पिता के एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में भी राधिका डायरेक्टर हैं.

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल…जड़ा दोहरा शतक… बताया अपनी चमत्कारी पारी का सीक्रेट 

0

हैदराबाद, भारत ने बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेल गए वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से मात दी. भारतीय टीम की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा. 23 साल के गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के लगाए. गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें और कुल पांचवें भारतीय बल्लेबाज रहे. इस यादगार पारी के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ईशान को बताया बेस्ट फ्रेंड

23 साल के शुभमन गिल ने मैच समाप्ति के बाद खुलासा किया कि वह दोहरा शतक बनाने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. लेकिन 47वें ओवर में दो छ्क्के लगाने के बाद उनमें विश्वास जगा कि ऐसा किया जा सकता है. शुभमन गिल ने इसके साथ ही ईशान किशन को अपने बेस्ट फ्रेंड्स में से एक बताया. आपको बता दें कि शुभमन गिल अब सबसे कम उम्र में वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं और उन्होंने ईशान किशन को इस मामले में पीछे छोड़ा था.

 

शुभमन गिल ने प्राइज सेरेमनी में कहा, ‘मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और वह करके दिखाऊं जो मैं करना चाहता हूं. विकेट गिरने के चलते में खुलकर बैटिंग करना चाहता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अंत में ऐसी बैटिंग कर पाया. कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है. डॉट गेंदों से बचने, कुछ इंटेट दिखाने और गैप में तेजी से मारने की जरूरत होती है, जो मैं कर रहा था.’

ईशान का शतक खास था: गिल

शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले मैं उन्हीं गेंदों को खेल रहा था जो मेरे पास आ रही थी. ईशान किशन सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. मैं वहां था जब उसने अपना वनडे दोहरा शतक बनाया था और यह स्पेशल था. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है. मैं इस प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. मुकाबला मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक करीबी रहा.’

ब्रेसवेल का शतक गया बेकार

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. शुभमन गिल के दोहरे शतक केे अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेेली. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और हेनरी शिपले को दो-दो विकेट मिले. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवरों में 337 रनों पर सिमट गई. माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जिताने की भरसक कोशिश की.

वेदांता कोल साइडिंग भी अवैध…सार स्टील एंड पावर की स्थापना भी होगी अवैध, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा सड़क हादसे में तीन की मौत एक टेलर, उद्योग स्थापना के बाद बढ़ जायेगा कई गुना

0

रायगढ़ । रायगढ़ खरसिया नेशनल हाइवे में वेदांता कोल एंड लॉजिस्टिक के करीब हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत ने लोगों को दहला दिया है। ये वेदांता कोल एंड लॉजिस्टिक भी उसी कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाले पर स्थित है। इसी आदिवासी जमीन के खुलासे के बाद कमिश्नर कोर्ट ने जमीन खरीदी बिक्री को निरस्त करने का आदेश दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी ने कहा की जिस 300 एकड़ के विवादित भूखंड में उद्योग स्थापित किया जाना है वह कमिश्नर कोर्ट के आदेश के लिहाज से अवैध है और दूसरी स्थापित वेदांता कोल एंड लॉजिस्टिक भी अवैध है इन पर नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए उद्योगों को सीज कर अपने कब्जे में प्रशासन को ले लेना चाहिए।

जिस पर 20 जनवरी को एक और उद्योग स्थापना की जनसुनवाई होने जा रही है जन सुनवाई तो एक महज खानापूर्ति है। जन सुनवाई को सफल करने के लिए जानकार बता रहे हैं की करीब 50 से 70 ऐसे ग्रामीणों को तैयार किया जा रहा है जो माइक पर आकर इसके समर्थन में बोलेंगे खास बात ये है कि इन लोगों कितना और क्या बोलना है इसकी पट्टी भी बखूबी पढ़ा दिया गया है। ये वो लोग होंगे जो चंद विरोध करने वालों पर संख्या बल के हिसाब से भारी पड़ जायेंगे और तमाम विरोध के बाद भी जनसुनवाई संपन्न हो जायेगी।
बता दें की कुनकुनी जमीन घोटाला का जिन्न सामने आने के बाद पटवारी, पंचायत सचिव समेत 6 शासकीय कर्मचारियों पर निलंबन की भी गाज गिर चुकी थी। कार्रवाई के दौरान एक आदिवासी की मौत भी कई सवालों को जन्म दिया था किंतु समय ने सारे घोटाले की परत पर परदा डाल दिया और तत्समय कोल कोल साइडिंग निर्माण को लेकर डीआरएम तक की पेशी हो चुकी थी और वेदांता कोल साइडिंग निर्माण पर भी रोक लगना था किंतु इस 3 सौ एकड़ की आदिवासी जमीन घोटाले को 170 ख के तहत मामला पंजीबद्ध कर जमीन खरीदी बिक्री की कारवाई को शून्य घोषित करना था पर इससे जुड़े लोग रसूखदार होने के साथ तत्समय की भाजपा सरकार के मंत्रियों के करीबी होने की वजह से कारवाई को बीच में रोक दी गई और आज इस पर एक नया उद्योग लगाने की कारवाई शुरू की गई है। अशोक तोता के द्वारा इसी विवादग्रस्त जमीन पर वृहद सार स्टील एंड पावर प्लांट की स्थापना की अनुमति दे दी गई जो पूरी तरह से अवैधानिक तरीके से है।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी ने बताया की राजस्व मंडल के आदेश के अनुसार सार स्टील स्थापना भूमि वादग्रस्त है और वादग्रस्त भूमि पर किसी तरह का निर्माण नहीं कराया जा सकता है और इसी वादगृस्त भूमि पर स्थित वेदांता के साइडिंग और कोल वाशरी भी अवैध है इस पर तत्काल कारवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा की आज हादसे में तीन बेकसूरों की जान गई है उद्योग स्थापना के बाद बेकसूरों की मौत का आंकड़ा कई गुना बढ़ जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर और खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा।

छतीसगढ़ में 3000 जूनियर डाक्टर आज से हड़ताल पर, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं होंगी प्रभावित

0

रायपुर। 3000 जूनियर डाक्टर गुरूवार से हड़ताल पर रहेंगे। एम्स की तर्ज पर जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने दोगुनी छात्रवृत्ति देने की मांग रखी है। सुबह आठ बजे से धरना-प्रदर्शन के जरिए जूनियर डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुकाबले अन्य राज्यों में जूनियर डाक्टरों को अधिक छात्रवृत्ति मिल रही है। डाक्टरों की इस हड़ताल की वजह से अंबेडकर अस्पताल में व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। जूनियर डाक्‍टरों के हड़ताल पर जाने से अस्‍पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित होंगी।

जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रेम चौधरी, डा. अमन अग्रवाल, डा. मुरारी कुमार साहू, डा. आयुष वर्मा, डा. राम प्रसाद, डा. एम मनीष, डा. विपीन कुमार लहरे, डा. अविनाश कुशवाहा, डा. हिमांशु सिन्हा ने बताया कि शिष्यावृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले दो वर्षों से लगातार शासन से मांग कर रहे हैं। इस दौरान कई बार पत्राचार भी किया गया। लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। वहीं पिछले चार वर्षों से जूनियर डाक्टर के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ की तुलना में अधिक शिष्यावृत्ति मिल रही है। ऐसे में सरकार यहां भी शिष्यावृत्ति में बढ़ोतरी करे। डाक्टर प्रेम चौधरी, सचिव डाक्टर अमन अग्रवाल ने कहा कि जब तक शिष्यावृत्ति नहीं बढ़ाई जाती है, आंदोलन खत्म नहीं होगा।

वर्तमान में जूनियर डाक्टरों को मिल रही शिष्यावृत्ति

चिकित्सक – वर्तमान – मांग

इंटर्न – 12,000 – 23,872

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – 53,000 – 95,488

स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष – 56,000 – 98382

स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष – 59,000 – 1,01,274

बांड वाले चिकित्सक – 55,000 – 1,14,552

मांगे पूरी हुई तो इतनी बढ़ेगी जूनियर डाक्टरों की शिष्यावृत्ति

चिकित्सक – बढ़ोतरी की राशि

इंटर्न – 11,272

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – 41,938

स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष – 41,682

स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष – 42,054

बांड वाले चिकित्सक – 59,552

Cg News: स्कूल टीचर ने कार से स्पोर्ट्स कोच को मारी टक्‍कर…हालत गंभीर होने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भिलाई से भेजा गया रायपुर 

0

 भिलाई। स्कूल टीचर की कार की चपेट आने से स्पोर्ट्स कोच गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हादसा बुधवार सुबह तकरीबन 11 बजे सेक्टर 10 के न्यू सिविक सेंटर की बताई जा रही है। हादसे के बाद टीचर की कार में घायल को सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। घायल स्पोर्ट्स कोच के बेहतर इलाज के लिए पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने सीएसपी निखिल रखेजा से समन्वय कर ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था करवाई।

 

बताया जा रहा है कि घायल स्पोर्ट्स कोच कृष्णा कुमार दसमाना की हालत गंभीर थी। इस कारन उसे रायपुर के श्री नारायणा हास्पिटल रेफर किया गया। जिसके लिए ग्रीन कारिडोर बनाना अति आवयशक था। जिससे मरीज को समय से बेहतर उपचार मिल सके। भिलाई स्टील प्लांट के स्पोर्ट आफिसर ने पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को फ़ोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पार्षद मिश्रा ने सीएसपी भिलाई नगर निखिल राखेजा से ग्रीन कारिडोर बनाने की मांग की।

सीेएसपी द्वारा भिलाई से रायपुर ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था की गई। समय रहते घायल को रायपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका सफल आपरेशन हुआ। घायल स्पोर्ट्स कोच की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल कृष्णा कुमार दसमाना इंटरनेशनल बाक्सिंग में स्पोर्ट्स कोच रह चुके हैं।

Cg News: स्कूल टीचर ने कार से स्पोर्ट्स कोच को मारी टक्‍कर…हालत गंभीर होने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भिलाई से भेजा गया रायपुर 

0

भिलाई। स्कूल टीचर की कार की चपेट आने से स्पोर्ट्स कोच गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हादसा बुधवार सुबह तकरीबन 11 बजे सेक्टर 10 के न्यू सिविक सेंटर की बताई जा रही है। हादसे के बाद टीचर की कार में घायल को सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। घायल स्पोर्ट्स कोच के बेहतर इलाज के लिए पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने सीएसपी निखिल रखेजा से समन्वय कर ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था करवाई।

 

बताया जा रहा है कि घायल स्पोर्ट्स कोच कृष्णा कुमार दसमाना की हालत गंभीर थी। इस कारन उसे रायपुर के श्री नारायणा हास्पिटल रेफर किया गया। जिसके लिए ग्रीन कारिडोर बनाना अति आवयशक था। जिससे मरीज को समय से बेहतर उपचार मिल सके। भिलाई स्टील प्लांट के स्पोर्ट आफिसर ने पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को फ़ोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पार्षद मिश्रा ने सीएसपी भिलाई नगर निखिल राखेजा से ग्रीन कारिडोर बनाने की मांग की।

सीेएसपी द्वारा भिलाई से रायपुर ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था की गई। समय रहते घायल को रायपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका सफल आपरेशन हुआ। घायल स्पोर्ट्स कोच की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल कृष्णा कुमार दसमाना इंटरनेशनल बाक्सिंग में स्पोर्ट्स कोच रह चुके हैं।

Raigarh News : रायगढ़ खरसिया नेशनल हाईवे में हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की अकाल मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जनवरी। रायगढ़ खरसिया नेशनल हाईवे में हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की अकाल मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,अज्ञात ट्रेलर चालक पर कार्यवाही समेत अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया खरसिया डभरा मार्ग पर किया चक्का जाम,सड़क पर ट्रकों व ट्रेलरों की लगी लंबी लाइनें, दरअसल रायगढ़ बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 में कल देर शाम वेदांता कोल साइडिंग के सामने अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार चार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था ,जिसमे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई,वही चौथा युवक बुरी तरह से घायल है जिसका रायगढ़ मेकाहारा में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुचे क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल जो अपने दौरा कार्यक्रम से वापस नंदेली लौट रहे थे, घायलों को चपले अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बताए अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद गांव परसखोल, गोढ़ी और मुड़पार तथा आसपास गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, रात भर अपने गुस्से को थामें ग्रामीणों ने सुबह होते ही सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरूष बच्चे व बुजुर्ग मुड़पार चौक में चक्का जाम करते हुए सरकार से वेदांता कंपनी, अज्ञात ट्रेलर चालक और अपनी मांगो की कार्यवाही की मांग कर रहे हैं,

मेकाहारा में भर्ती घायल युवक अभी खतरे से बाहर है और उसके बताए अनुसार मृतकों की पहचान मुड़पार निवासी यशवंत पटेल आत्मज रोहित (30 वर्ष), सक्ती जिले का ग्राम गोढ़ी निवासी हरीश पटेल पिता तिलक राम (35 वर्ष) और खरसिया के परसखोल में रहने वाले राकेश पटेल वल्द भीखम (42 वर्ष) के रूप में हुई, ग्रामीणों के चक्का जाम कर देने से खरसिया डभरा मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो चुका है..

खेल

MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स...

0
MS Dhoni Records at Vizag: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. लेकिन उनकी यह एक...

व्यापार