Home Blog Page 1005

ब्रेकिंग: रायगढ़ के ट्रैफिक डीएसपी बने सुशान्तो बनर्जी, रायगढ़ के कई थानों के टीआई रहे हैं.. पूरे प्रदेश में 36 डीएसपी के तबादले, PHQ से जारी हुई लिस्ट, देखें नाम

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने पदोन्नत डीएसपी की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जारी लिस्ट में जिनके नाम है वो इस प्रकार है… राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के उप पुलिस अधीक्षकों तथा सहायक सेनानी सवर्ग के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार रायपुर में पदस्थ सुशांतो बनर्जी को रायगढ़ डीएसपी टैªफिक के रूप में नवीन प्रभार सौंपा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर नवीन पदास्थापना लिस्ट जारी किया है। गृह विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया गया। इस लिस्ट में 36 लोगों का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में निरीक्षक कंपनी कमांडर से उप पुलिस अधीक्षक सहायक सेनानी संवर्ग में पदोन्नत अधिकारियों का नवीन पदास्थापना लिस्ट जारी किया है। जिसके तहत रायपुर डीएसबी मुख्यालय में पदस्थ सुशांतो बनर्जी को रायगढ़ टैªफिक विभाग का डीएसपी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब रहे कि श्री बनर्जी को रायगढ़ शहर के कोतवाली सहित चक्रधर नगर व कोतरा रोड़ थाने के प्रभार में रहने के अनुभव के साथ-साथ रायगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ऐसे में उनके डीएसपी के रूप में रायगढ़ में पदस्थ होनें के बाद शहर की टैªफिक व्यवस्था में बेहतर सुधार की संभावना देखी जा रही है।

Big Breaking Raigarh : रायगढ़-खरसिया हाईवे में भीषण सड़क हादसाः 3 की मौत, 1 घायल

0

रास्ते से गुजर रहे मंत्री उमेश पटेल का काफिला घटनास्थल पर रुका और घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
वेदांता कोल साइडिंग कुनकुनी के पास की घटना

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी। हादसे का डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया हाईवे में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर तीन लोगों की अकाल मौत से यह सड़क खून से लाल हो गया है। जानकारी मिली है कि आज शाम करीब 6 बजे वेदांता कोल साइडिंग कुनकुनी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक में 4 लोग सवार थे। घायल व्यक्ति को चपले अस्पताल के भर्ती किया गया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण रायगढ़ अस्पताल में रिफर करने की तैयारी की जा रही है।

जिस दौरान हादसा हुआ उसी समय दौरा कार्यक्रम से मंत्री उमेश पटेल वापस लौट रहे थे हादसे की सूचना पर उन्होंने तत्काल गाड़ी रोककर घायलों को चपले अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए। खरसिया पुलिस मौके पर मौजूद है मृतकों और घायल के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

सारंगढ़-बिलाईगः जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी… धान खरीदी कार्यों के भौतिक सत्यापन करने खाद्य विभाग को दिए निर्देश

0

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 26 जनवरी की विभागवार आबंटित ड्यूटी के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र ग्राम को आदर्श ग्राम में चयनित करने हेतु चिन्हांकित गाँवों के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया और नरेगा के अंतर्गत काम मिलना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने खाद्य विभाग को पंजीयन एवं बिक्री संबंधित जांच करने के निर्देश दिए एवं कृषि विभाग को मिलेट्स और तिलहन की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।

कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना अंतर्गत अर्ह किसानों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में विशेष ध्यान देकर इस पर कार्य करें। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सत्यापन कार्य में तेजी लाने को कहा। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने धान खरीदी कार्यों की समीक्षा करते हुए कुल धान खरीदी एवं उठाव संबंधी जानकारी ली, संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 98 प्रतिशत धान खरीदी का कार्य हो चुका है एवं 94 प्रतिशत लोगों ने धान विक्रय कर लिया है। उन्होंने शत-प्रतिशत रकबा समर्पण सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत हो रहे जांच एवं लैब टेस्ट की जानकारी ली और कृषि विभाग को गोमूत्र की बिक्री पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, वन अधिकार पत्र, कृष्ण कुंज, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, पैरादान, हाट-बाजार, स्वामी आत्मानंद स्कूल, रामायण मंडली, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, विवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, टीबी कुष्ट रोग जाँच एवं निवारण अभियान, कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन, राजीव गाँधी भूमिहीन किसान योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं स्निग्धा तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा सहित जिला स्तरीय उपस्थित रहे।

Raigarh News : मेला देखने आये युवक की बाइक चोरी, चोरी बाइक गैरेज में बनवाते मिले दो चोर….. बाइक चोरी मामले में दो आरोपियों से चोरी बाइक जप्त कर रिमांड पर भेजी तमनार पुलिस

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी । दिनांक 15.01.2023 की रात्रि ग्राम करमागढ़ में रहने वाला मोनु कुमार यादव (20 साल) थाना प्रभारी तमनार को सूचना दिया कि ग्राम हमीरपुर मेन रोड होटल के पास खड़ी उसकी बाइक कोई चोर चोरी कर ले गया था, बाइक को पालीघाट चौक पर एक मोटर सायकल गैरेज में दो लड़को को बनवाते देखे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ पालीघाट रवाना होकर दोनों लकड़ों को हिरासत में लेकर थाने लाये ।

मोटर सायकल चोरी के संबंध में मोनू यादव रिपोर्ट दर्ज कराया कि ड्रायवरी का काम करता है। दिनांक 15.01.2023 के शाम अपने बडे भाई सोनु यादव के मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्र. CG 13 AD-7421 से हमीरपुर बार्डर मेला देखने गये था । मोटर सायकल को हमीरपुर बार्डर जयराम होटल के सामने रोड़ के उस पार खडे कर मेला घुमने चला गया था । रात्रि करीब 10.00 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था जिसे आसपास के होटल एवं दुकानदारों से पूछताछ कर पता किया कहीं पता नहीं चला ।

मोटर सायकल को खोजबिन करते समय पता चला कि पालीघाट चौक के पास एक मोटर सायकल गैरेज में दो लकडे मोटर सायकल को बनवा रहे है । अपने भाई के साथ जाकर देखा और पुलिस को सूचना दिया । 16 जनवरी को तमनार पुलिस मोटर सायकल चोर विकास प्रधान (22 साल), अनिल लोहरा (19 साल) दोनों निवासी टपरिया को अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 379, 34 IPC के अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों से चोरी गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कीमत ₹15,000 की जब्ती कर आरोपियों को कल गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, संतोष कुर्रे और आरक्षक कमलेश राठिया, किशोर कुल्लू की प्रमुख भूमिका रही है ।

Raigarh News : टीवी दुकान का अकाउंटेंट दुकान मालिक की अनुपस्थिति में दुकान से चोरी कर ले गया टीवी

0

दुकान का स्टाक चेक करने पर दुकान मालिक को टीवी चोरी होने की मिली जानकारी
कोतवाली पुलिस आरोपी से जप्त की चोरी हुआ 32 इंच एलईडी टीवी, आरोपी को भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी । कल 17 जनवरी को थाना कोतवाली में सुभाष चौक स्थित राम दयाल दीनदयाल इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक नरेंद्र रतेरिया (58 साल) द्वारा थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उनके इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रामगुड़ीपारा में रहने वाला महेश शर्मा अकाउंटेंट का काम करता, था जो लगभग 2 माह पहले काम छोड़कर चला गया था । कल दुकान का स्टॉक चेक करने पर दुकान से एक हुंडई एलईडी टीवी कम पाया गया । तब अपने स्टाफ से पूछताछ करने पर दुकान का एक अन्य नौकर बताया कि सुबह महेश शर्मा दुकान पर आया और एक हुंडई एलईडी टीवी 32 इंच को दुकान से ले गया, जिसकी जानकारी मिलने पर महेश शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया जो गांजा चौक पर मिला जिसे काफी पूछताछ करने पर दुकान से टीवी चोरी कर ले जाना बताया । थाना कोतवाली में चोरी के अपराध पर आरोपी महेश शर्मा के विरुद्ध धारा 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी महेश शर्मा पिता स्वर्गीय सीताराम शर्मा 52 वर्ष निवासी रामगुड़ीपारा थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से चोरी हुंडई कंपनी का एलईडी टीवी 32 इंच जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में माल, मुल्जिम पतासाजी में उपनिरीक्षक संतरा चौहान, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक संदीप भगत और शशि चौहान की विशेष भूमिका रही है ।

Raigarh News : जेएसपी में उत्साह के साथ मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी 2023/ जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संयंत्र के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने जेएसपी परिवार के सभी सदस्यों को अपने जीवन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

जिंदल स्टील एंड पॉवर में 11 से 17 जनवरी के बीच 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में जागरूकता लाने के लिए एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। सप्ताह के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में संयंत्र के ईडी सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि जेएसपी में हमेशा से ही सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती रही है। सुरक्षा एक आदत है और इसे जीवन में आत्मसात करना जरूरी है। सिर्फ संयंत्र परिसर में ही नहीं, बल्कि हर जगह अपनी और आसपास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना, नियमों का पालन करना आवश्यक है। इससे पहले सप्ताह के पहले दिन औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख जितेन्द्र परिडा ने हरी झंडी दिखाकर सुरक्षा रथ को रवाना किया। इसमें विभिन्न पोस्टर, तस्वीरों एवं चित्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों में सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।


सप्ताह के दौरान नुक्कड़—नाटकों के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया गया। इसमें सबसे प्रमुख आकर्षण हास्य नुक्कड़ नाटक चित्रगुप्त का यू—टर्न रहा। इसमें दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की अनिवार्यता, नशा मुक्त वाहन चालन, निर्धारित स्थल पर पार्किंग, गति सीमा के सख्ती से पालन, वाहन चालन के दौरान मोबाइल के उपयोग से बचने सहित विभिन्न बिंदुओं पर जागरूकता का संदेश चुटीले तरीके से दिया गया।
भारी वाहनों के ड्राइवरों एवं हेल्परों के आंखों की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। संयंत्र परिसर की सभी सड़कों पर यातायात संबंधी संकेतों के नवीनीकरण के साथ रोड मार्किंग भी की गई। साइकिलों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि अंधेरे में भी उनकी साइकिल दूर से नजर आ जाए। सभी विभागों में सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार को भी जागरूक करने के उद्देश्य से संयंत्र की सभी कॉलोनियों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चों और बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाने की शपथ दिलायी गयी।

Raigarh News : ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है शासन-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी 2023/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखंड के ग्राम-बाम्हनपाली, अंजोरीपाली एवं रजघट्टा ग्रामों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए 29 लाख 70 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसलिए ग्रामीण अंचलों में सुविधाओं के विस्तार पर निरंतर कार्य कर रही है। चाहें वह गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए घर-घर तक नल कनेक्शन विस्तार हो या आवागमन सुगम बनाने सीसी रोड का कार्य। इसके साथ ही गांवों की प्राथमिकता एवं मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन, पचरी, मुक्तिधाम जैसे विभिन्न कार्यों को पूरा भी किया जा रहा है।

आज शासन की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाई जा रही है। जिसमें किसान, श्रमिक, आदिवासी परिवारों तक सबके विकास को ध्यान में रख कार्य किया जा रहा है। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान सहित अन्य फसलों की अधिक कीमत मिल रही है। आदिवासी अंचलों के निवासियों के आजीविका का मुख्य स्त्रोत वनोपज की संख्या में विस्तार कर समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। शासन जहां एक ओर किसानों के लिए योजनाएं चला रही है वहीं गांवों में निवास करने वाले भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना शुरू की है। जिससे भूमिहीनों को सालाना 7 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे है। ताकि बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में पीछे ना रहें। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने ग्राम अंजोरीपाली में मांग अनुरूप नए पंचायत भवन की घोषणा की।

इस अवसर पर श्री अभय महंती, श्री नेत्रानंद पटेल, श्री सुखदेव डनसेना, श्री मनोज गबेल, श्री रणधीर शर्मा, श्री रामदयाल राठिया, श्री भोग सिंह राठिया, श्री जमील कुरैशी, श्री नीरज पटेल, श्री गोपाल शर्मा, श्री साधराम साहू, श्री सुनील शर्मा, सरपंच बाम्हनपाली खेमबाई राठिया, सरपंच अंजोरीपाली श्री खिलावन सिंह राठिया, सरपंच रजघट्टा श्रीमती बसंती खडिय़ा, उपसरपंच श्री डिगम्बर डनसेना, उपसरपंच श्री परमानंद राठिया, उपसरपंच हेम पुष्पा साहू, बीडीसी श्रीमती सुशीला पटेल, पूर्व बीडीसी मधुमति राठिया, श्री सुरेश साहू, श्री बल्ली साहू, श्री हेमंत साहू, श्री कुशल प्रसाद साहू, श्री डालिश पाण्डेय, श्री लोकपाल डनसेना, श्री हेतराम पटेल, श्री तारेन्द्र डनसेना, श्री खेमदास वैष्णव, श्री विक्की सहगल, श्री बृजेश राठौर, श्री निखिल सिन्हा, श्री लाला राठौर, श्री चंद्रमणी राठिया, श्री साधराम साहू, श्री गिरिश राठिया, श्री लोचन साहू, श्री दयाराम राठिया, श्री मुकेश पटेल, श्री ठंडाराम पटेल, श्री मनोज साहू, श्री धनुर्जय पटेल, श्री प्रेम सिदार, श्री भारत चौहान, श्री निलाम्बर मालाकार, श्री बाबूलाल राठिया, श्री गौरीशंकर पटेल, श्री राजकुमार खडिय़ा, श्री राधे श्याम बैरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल आज जनसंपर्क के दौरान 29 लाख 70 हजार रुपये की लागत से 7 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें ग्राम-बाम्हनपाली में 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र-2, 12 लाख 75 हजार रुपये की लागत से दो सीसी रोड निर्माण, 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय, 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय तथा ग्राम-अंजोरीपाली में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय एवं 01 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण कार्य शामिल है।

Raigarh News : नावापाली बना आस्था और भक्ति का केंद्र, भगवान नवलेश्रर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान के भव्य नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी 2023/ इन दिनों ग्राम नावापाली श्रद्धा भक्ति का केंद्र बना नजर आ रहा है।पूर्व मंत्री एवम विधायक स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक की स्मृति में उनकी मंशानुरूप नवनिर्मित नवलेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया जाना है।आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिवस यज्ञ पीठ पर विधायक प्रकाश नायक,जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिविधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भगवान शिव एवम माता पार्वती की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन में नगर भ्रमण कराया गया।जिसमे करमा नृत्य दल के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण झूमते नाचते भोले की भक्ति में लीन नजर आए।

 

उत्सव का माहौल,हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था
गौरतलब हो कि ग्राम नावापाली में आयोजित भगवान नवलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 5 दिवस तक आयोजित किया जाना है।जिसमे आयोजन के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा समपन्न हुआ।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए।वही कार्यक्रम के चौथे दिन नगर भ्रमण का आयोजन संपन्न हुआ।जहा कल कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्राण प्रतिष्ठा एवम अभिषेक समारोह सहित भव्य भंडारे का आयोजन होगा।बताना लाजमी होगा कार्यक्रम के प्रारंभ से ही रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ हेतु भोजन व्यवस्था की जा रही है।जिसे तैयार करने ग्राम नावापाली के ग्रामीणों द्वारा श्रम दान भी किया जा रहा है।इसके साथ ही इस अवसर पर ग्राम में मेले का भी आयोजन किया गया है।जहा रोजाना हजारों की संख्या में जिले ही नही अपितु अन्य राज्यो एवम जिले से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में ग्राम नावापाली में जुट रहे है।

जनप्रतिनिधी भी पहुंच रहे भगवान नवलेश्वर के दर्शन करने
विदित हो कि रोजाना जहा बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्राम नावापाली भगवान नवलेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में शामिल हो रहे है।वही जनप्रतिनिधि भी भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे है।पूर्व में जहा संसदीय सचिव एवम बिपाईगढ़ विधायक चद्रदेव राय ग्राम नावापाली पहुंचे थे।तो वही कुनकुरी विधायक यू डी मिंज ने भी भगवान के दरबार में मत्था टेका।इसी क्रम में महापौर,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों की लगातार उपस्थिति बनी हुई है।

Raigarh News : आजीविका से जोडऩे हेतु शेयर मार्केट कोर्स में नि:शुल्क 15 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी 2023/ रायगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज द्वारा ”आजीविका विकास कार्यक्रम” के तहत रोजगार/स्वरोजगार की संभावनाओं के आधार पर हितग्राहियों को लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका से जोडऩे हेतु शेयर मार्केट कोर्स में नि:शुल्क 15 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। हितग्राही की न्यूनतम एवं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता/आयु की बाध्यता नहीं है, उक्त कोर्स में प्रशिक्षण हेतु पेन कार्ड एवं बैंक खाता होना आवश्यक है। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगी। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास, अग्रसेन आईटीआई के बगल में, उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ मोबाईल नं 9752658995 एवं 07762-299505 से संपर्क कर सकते हैं।

भाजपा कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में बनी चुनावी रणनीति…छत्तीसगढ व मध्यप्रदेश को लेकर चिंता…

0

आगामी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ से एक को पद मिलना तय…पढ़िए पूरी ख़बर…

 भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी रणनीति तय

नई दिल्ली :16 एवं 17 जनवरी 2023 भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में समाप्त हुई, 2023 में 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल घमासान के लिये दिशा निर्देश भी दिए गये, 2024 लोकसभा चुनाव के लिये, जिन राज्यों में 2023 विधानसभा चुनाव होंगे वहां 112 लोकसभा की सीटें हैं।
तीन राज्यों के विधानसभा में हुई थी करारी हार
2018 में राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार हुई थी। लेकिन मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दलबदल से फिर भाजपा सरकार पुनः बनी।
परिस्थितियां दयनीय
केंद्रीय भाजपा कार्यालय और केंद्र की भाजपा सरकार के सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्त तीनों राज्यों में भाजपा की स्थिति दयनीय है। राजस्थान में कुछ हद तक अनुकूल परिस्थितियां तो है, लेकिन निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया के निर्णय पर निर्भर है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा कमजोर है, राष्ट्रीय कार्यसमिति की आंतरिक बैठक में इस विषय पर गंभीर मंत्रणा की गयी है ।
जातिगत आधार बदले
राष्ट्रीय कार्यसमिति की आंतरिक बैठक में निर्णय हुआ, वैसे तो भाजपा पहले बनियों की पार्टी कहलाती थी फिर सवर्णों की की पार्टी होने का आरोप लगा, 2014 के बाद इसमें पिछड़ा वर्ग की छवि बनना प्रारंभ हुआ ।
मुस्लिम व ईसाई समाज पर भी फोकस
2023 में पूर्वोत्तर के 4 राज्यों के चुनाव है, वहां ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में है, उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए और केरल तमिलनाडु तेलंगाना आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को जवाबदारी दी गयी और नारा दिया गया हिंदू ईसाई मुसलमान भाई-भाई। सबसे ज्यादा मुसलमानों से संपर्क बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया । बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, आसाम में कुल 190 लोकसभा क्षेत्र हैं और सबसे ज्यादा पसमांदा मुसलमान इसी राज्य में हैं जो पिछड़े हुए हैं और मुस्लिम समाज में ही अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
दबाव
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हर हालत में सरकार बनाने की रणनीति पर प्रदेश नेतृत्व पर दबाव बनाते हुए, मध्यप्रदेश में 49 अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में 29 अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र पर फोकस करने का रणनीति पर आदिवासी नेतृत्व की तलाश शुरू हुई, छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग के मतदाता को भाजपा के अनुकूल करने का प्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया गया।
फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर
कुल फोकस 2024 में हर हालत में केंद्र में एक बार पूरा नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। 2023 में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्रियों की बड़ी संख्या में जवाबदारी दी जा रही है और उन्हें लगातार उन राज्यों के दौरे पर ले जाने का निर्देश भी दिया गया।
मंत्री परिषद में फेरबदल
केंद्रीय मंत्री परिषद में 25 जनवरी से पहले फेरबदल होने जा रहा है, छत्तीसगढ़ से, सूत्र जो बता रहे हैं अनुसूचित जाति वर्ग से और पिछड़ा वर्ग से प्रतिनिधित्व केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में मिलना लगभग तय है।

देखना ये है कि छत्तीसगढ में लगभग धराशायी हो चुके भाजपा के संगठन को अब कैसे खड़ा किया जाएगा क्योंकि पुराने चेहरों को लेकर जनता जनार्दन में अभी भी जबरदस्त नाराज़गी है।यदि अभी भी इन्हें क्षेत्र से हटाया नहीं गया तो ये छत्तीसगढ भाजपा के लिए नुकसानदायक ही होगा।

वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में कई नए चेहरे को ही सामने किया जाएगा

खेल

MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स...

0
MS Dhoni Records at Vizag: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. लेकिन उनकी यह एक...

व्यापार