Home Blog Page 1791

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़ः वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव अनिल रतेरिया ने शिक्षा मंत्री और औऱ रायगढ़ जिला प्रशासन से किया आग्रह.. शीतलहर, घना कोहरे को देखते हुए जिले के स्कूलों की छुट्टी घोषित किया जाए

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कई जिले शीतलहर की चपेट में है। इसके कारण कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं घना कोहरा छाया रहा। धुंध और कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया। दोपहर तक कोहरे का असर दिखा। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को दिक्कत भी हो रही है। जिसे देखते वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव अनिल रतेरिया ने शिक्षा मंत्री औऱ रायगढ़ जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शीतलहर, ठंड, धुंध और घना कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित किया जाए। जिससे स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ठंड और कोहरे को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर ने दो दिनों के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। रायगढ़ जिले में भी स्कूलों की 5 दिनों छुट्टी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार भी आगामी पांच दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।













हाथी के आगे डांस कर रही थी लड़की..फिर हुआ कुछ ऐसा…आनंद महिंद्रा बोले- ‘Amazing’

0

नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. ट्विटर (Twitter) पर उनके द्वारा की गई पोस्ट और अनोखी तस्वीरों व वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसी ही वीडियो क्लिप महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने अकाउंट से शेयर की है, जो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. इसमें एक लड़की हाथी के सामने डांस कर रही है और फिर कुछ ऐसा होता है कि आनंद महिंद्रा बोल पड़ते हैं ‘Amazing’. आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस वीडियो में…

वीडियो में दिखा अद्भुत नजारा
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) की ये इस वीडियो क्लिप कर्नाटका के कटील (Kateel, Karnataka) स्थित श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर (Sri Durgaaparameshwari Temple) की है. यहां दिख रहा है कि एक नर्तकी डांस कर रही है और उसके पीछे एक हाथी खड़ा हुआ है. परंपरागत नृत्य करते हुए ये लड़की हाथी के सामने हाथ जोड़कर अपना सिर झुकाती है और जैसे ही लड़की ऐसा करती है. हाथी अपनी सूंढ़ उसके सिर पर रखकर उसे आशीर्वाद देता है. इस दृश्य को देखकर खुद आनंद महिंद्रा भी अचंभित रह गए.

Anand Mahindra ने दिया ये कैप्शन
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को 31 दिसंबर को अपने अकाउंट पर पोस्ट किया था. इस क्लिप को देखने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘Amazing’. मुझे लगता है कि टेंपल एलिफेंट हम सभी को नए साल की शुभकामनाएं दे रहा है! इस कैप्शन के साथ उन्होंने स्माइली वाली एक इमोजी भी शेयर की है. उनके इस वीडियो को ट्विटर यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

1.1 मिलियन मिल चुके हैं व्यूज
खबर लिखे जाने तक Anand Mahindra द्वारा शेयर की गई इस वीडियो क्लिप को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके थे, जबकि 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गौरतलब है कि महिंद्रा चेयरमैन के ट्विटर पर करीब एक करोड़ फॉलोअर्स हैं और उनके पोस्ट किए गए ट्वीट्स को यूजर्स खासा पसंद करते हैं.

तेजी से वायरल हो रहा Tweet
आनंद महिंद्रा के हर ट्वीट की तरह हाथी के आगे डांस कर रही लड़की की वीडियो क्लिप वाला ये ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे तो अरबपति उद्योगति द्वारा किया गया हर ट्वीट वायरल होता है, लेकिन उनके द्वारा किए गए मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने हाल ही में देश के सबसे बेहतरीन स्थानों का एक ट्वीट किया था, इसके अलावा उन्होंने कुछ रोचक वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जो खूब चर्चा में रहे.













पक्षी को बचाने हाई रेंज टावर पर चढ़ा ट्रैफिक पुलिसकर्मी…कर्नाटक के गृहमंत्री ने भी शेयर किया VIDEO…सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ..

0

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पक्षी की जान की बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। शहर के राजाजीनगर इलाके में पुलिसकर्मी एक कबूतर पर लिपटे धागे को खोलने के लिए एक हाई रेंज लाइन के टावर पर चढ़ गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम सुरेश है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरेश के इस कदम का सोशल मीडिया पर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं, वहीं, कुछ लोगों ने उनके इस तरीके और जान जोखिम में डालने के प्रयास को लेकर सवाल भी उठाए।

वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी मंगलवार को यह वीडियो को शेयर किया। उन्होंने लिखा- हमारी मोबाइल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इसके लिए उन्होंने उस पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया। हालांकि, ये घटना कब की है, इसकी जानकारी नहीं है।


वायरल वीडियो में कबूतर को टावर पर फंसा हुआ देखा देखा जा सकता है। उसका पैर किसी धागे से बंधा हुआ है, जिसकी वजह से वह उड़ नही पा रहा है। काफी देर से पक्षी खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था। पक्षी को तड़पता देख सुरेश बिना किसी सुरक्षा डिवाइस के टावर पर चढ़ता है और उसके पैर में बंधे धागे को खोलता है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप कुमार जैन ने 30 दिसंबर को यह वीडियो शेयर किया था। डिप्टी कमिश्नर ने अपने ट्वीट में लिखा- पुलिसकर्मी की छिपी हुई प्रतिभा दिखी। बहुत बढ़िया सुरेश। अब सुरेश ने काम तो शानदार किया है।

क्या बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की निस्वार्थ सेवा के लिए कई यूजर्स ने धन्यवाद दिया, तो वहीं, कई यूजर्स सुरेश की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। कई लोगों ने पुलिस के लिए हार्नेस बेल्ट और सुरक्षा गियर की मांग की। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह उसके कर्तव्य की पुकार से परे है। उसे अवार्ड मिलना चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- जिस तरह आप सभी बाइकर्स के लिए हेलमेट पर जोर देते हैं, उसी तरह पुलिसकर्मी के लिए भी सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। उनका भी परिवार है।













Raigarh News : अवैध कॉल सेंटर से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का मुख्य सरगना रायगढ़ पुलिस के हाथ आया

0

कोलकाता के अवैध कॉल सेंटर का मुख्य संचालक वरूण सिंह, उसकी पत्नी सलोनी प्रिया सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
एसपी अभिषेक मीना के मॉनिटरिंग में पुसौर और साइबर सेल की टीम जुटी थी आरोपियों की पतासाजी में
सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व पुलिस की पहली रेड में गिरफ्त में आए थे कॉल सेंटर में कार्यरत 22 युवक-युवती
ठग गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में किए हैं करोड़ों रूपये की ऑनलाइन ठगी
गिरफ्तार आरोपियों से बुलेट वाहन, 1 टेबलेट, 7 नग मोबाइल जप्त, आरोपियों के बैंक अकाउंट कराये गये होल्ड
9 जनवरी तक पुलिस रिमांड में लिये गये आरोपी
एसपी अभिषेक मीना ने प्रेस कांफ्रेंस में किया मामले का खुलासा

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। गत नवंबर माह में एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना पुसौर के धोखाधड़ी मामले में रायगढ़ पुलिस की टीम कोलकाता के दमदम इलाके में संचालित कॉल सेंटर में दबिश देकर 8 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया था । पुलिस की रेड के दरम्यान कॉल सेंटर का संचालक वरूण सिंह, उसकी सलोनी प्रिया, उसका भाई रजनीश और रजनीश की पत्नी फरार थे ।

एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर विगत डेढ़ माह से पुसौर और सायबर सेल की टीम इन आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी । रायगढ़ पुलिस की सक्रियता को जानकर आरोपीगण अपने गृहग्राम बिहार और पश्चिम बंगाल के ठिकाने से फरार होकर लुक छिप रहे थे । पुलिस टीम उन तक ना पहुंचे इसलिए बड़ी चालाकी से शातिर आरोपीगण अपना यूज मोबाइल और सिम लगातार बदल रहे थे और ज्यादातर मोबाइल बंद कर रखा करते थे । रायगढ़ पुलिस के दबाव को देखकर लुक छिप रहे आरोपीगण अंततः फिर पश्चिम बंगाल आये जिन्हें दमदम इलाके में देखे जाने की सूचना रायगढ़ पुलिस को मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा सीएसपी रायगढ़ अभिषेक उपाध्याय तथा थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में साइबर सेल और पुसौर थाने की संयुक्त टीम का गठन कर कोलकाता आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया । सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में रिकॉर्ड एक ही दिन में पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी वरुण सिंह के भाई रजनीश सिंह उर्फ गोरख और उसकी पत्नी मधु उर्फ गोली सिंह को हिरासत में लेने में सफल हुई किंतु वरुण सिंह और उसकी पत्नी सलोनी सिंह फरार थे और उनका मोबाइल स्विच ऑफ था । अंतिम बार जिस मोहल्ले में उन्हें देखा गया थाए वह काफी बड़ा एरिया होने से पुलिस टीम को आरोपियों की पतासाजी में परेशानी हो रही थी ।

इस केस में पूर्व से संलग्न सीएसपी अभिनव उपाध्याय उनके ठगी के तरीके और उनकी गतिविधियों से भलि.भांति परिचित थे । आरोपियों के वृंदावन मंदिर जाने की जानकारी सीएसपी अभिनव को थी जिसे लेकर सीएसपी रायगढ़ के साथ पुलिस टीम उस क्षेत्र के एक.एक कर सत्संग भवन, धर्मशाला और मंदिरों को चेक किए । इस दौरान एक मंदिर का कपाट बंद दिखा पुलिस संदेह हुआ और पूरी टीम गोपनियता बरतते हुए मंदिर के पुजारी को अपने विश्वास में लेकर पूछताछ किया गयाए आरोपियों के परिसर के एक कमरे में छिपे होने की जानकारी पर टीम घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया गया । पूछताछ में वरूण सिंह अपने परिवारजनों के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती आसीमा रॉय को भी बड़ी जिम्मेदारी दिया था । आरोपी वरूण सिंह से मिली जानकारी पर पुलिस की एक टीम द्वारा दफ्ताबाद (कोलकाता) क्षेत्र से आरोपिया आसीमा रॉय को हिरासत में ली । पांचों आरोपियों को पुलिस टीम रायगढ़ लाकर थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 357/2022 धारा 420,120 बी, 34 आईपीसी 66 (डी) आईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर JMFC रायगढ़ के न्यायालय में पेश कर आरोपियों का 07 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ।

कॉल सेंटर का मुख्य संचालक और ठगी का मास्टर माइंड आरोपी वरुण सिंह काफी पढ़ा-लिखा होने के साथ पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर है जिसके लिए फर्जी सर्टिफिकेट डिजाइन करना और उसके जरिए लोगों को धोखा देना बड़ा आसान काम था । आरोपी वरूण सिंह पूर्व में भी इस तरह के ठगी के कई कंपनियों में काम कर चुका था जहां भी उसके फ्रॉड उजागर होने पर स्थानीय पुलिस उस पर कार्यवाही की थी जिसके बाद वह दमदम (कोलकाता) इलाके में अपना स्वयं का कॉल सेंटर बनाया जिसमें उसकी पत्नी सलोनी सिंह, उसका भाई रजनीश सिंह, रजनीश की पत्नी मधु सिंह और आसीमा राय को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दिया गया था । सभी स्थानीय युवक-युवतियों को कॉल सेंटर के जरिए देश के विभिन्न स्थानों में व्यक्तियों को कॉल कर टावर लगाने के नाम पर ठगी करने की योजना बताकर ठगा करते थे । कई राज्यों में लोग इनके के शिकार हुये हैं, अब तक दर्जनों एफआईआई संचालक वरूण सिंह व अन्य पर दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई है तथा उनकी 10 करोड़ से अधिक रकम यह ठग गिरोह ठगी के जरिये प्राप्त कर चुका है ।

आरोपी वरुण सिंह अपने नाम के बैंक खातों में रूपये नहीं रखता था । उसने कॉल सेंटर में काम करने वाली आसीमा राय के नाम से बैंक खाता खुलवा कर ठगी के रकम उस खाते में प्राप्त करता था और बड़ी चालाकी से रुपए निकाल लेता था । आरोपिया आसीमा रॉय भी इस खाते का प्रयोग कर रुपए निकाला करती थी ।

आरोपी ठगी से प्राप्त रकम से दमदम सुभाष नगर कोलकाता में 14 लाख फ्लैट लेने तथा अपने पिता के नाम पर गांव में 7 बीघा जमीन 7 लाख रूपये में जमीन खरीदना और 8 लाख रूपये में हनुमान मंदिर बनाये जाने तथा अपने स्टाफ को दर्जिंग और थाईलैंड टूर कराने में करीब 10 लाख खर्च करने सहित अन्य चल-अचल सम्पत्ति खरीदी की जानकारी प्राप्त हुई है ।

जप्त

पुलिस टीम आरोपी वरुण सिंह से एक लाल रंग का बुलेट दुपहिया वाहन, 1 टेबलेट और 3 मोबाइल, उसकी पत्नी सलोनी सिंह से 1 मोबाइल, उसके भाई रजनीश से 1 मोबाइल, रजनीश की पत्नी से 1 मोबाइल और आसीमा रॉय से 1 मोबाइल जप्त किया गया है । आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी पर आरोपिया सलोनी प्रिया के बैंक खाते में ₹80,000 होने की जानकारी मिली है । पुलिस टीम वरुण सिंह के टेबलेट तथा आरोपियों के मोबाइल चेक किया जा रहा है । पूर्व में गिरफ्तार 22 आरोपियों के अब तक किसी का भी जमानत नहीं हुआ है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, कोशो सिंह जगत मनमोहन बैरागी, कुसुम केवर्त, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया, आरक्षक दिनेश सिदार, ओशनिक विश्वाल, 8वीं वाहिनी छसबल के आरक्षक सुदर्शन पांडे, आरक्षक दिनेश राजपूत और साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा, प्रताप बेहरा की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ़तार आरोपी-

1- सलोनी प्रिया सिंह पति वरूण सिंह उम्र 33 साल

2- मधु सिंह उर्फ गोली पति रजनीष सिंह उम्र 27 साल

3- वरूण सिंह पिता मंगल सिंह भूमिहर उम्र 39 साल

4- रजनीश सिंह उर्फ गोलक उर्फ रजनेश उर्फ गोलु उम्र 32 साल साकिनान मोतिहारी बुकानेकला पूर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार हाल- साउथ रविन्द्रोनगर कोलकाता थाना दमदम जिला दमदम (पश्चिम बंगाल)
5- आसीमा राय पिता मोहम्मद मंसूर अली पति उम्र 30 साल साकिन दत्तारोड बागपारा अपोलो हास्पिटल के सामने थाना विधाननगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल)













Cg News: भीषण सड़क हादसा…मेडिकल स्टोर संचालक की मौत…अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार…2 गम्भीर रूप से घायल..

0

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इस सड़क हादसे में एक कि मौत हो गई। वही इस घटना में 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलो को घण्टों मसक्कत के बाद निकाल लिया गया। घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह घटना जनकपुर के ग्राम गाजर की है। शहडोल रोड में गाजर गांव के पास हुंडई कार पेड़ से टकराने पर यह दुर्घटना हो गई। इस हादसे में जनकपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक संजय गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।













स्टार गैजिंग में आकाशगंगा से लेकर खगोलीय घटनाओं के प्रत्यक्षदर्शी बने सेजेस के विद्यार्थी

0

स्काई व्यू एंड्राइड एप्लीकेशन बना बच्चों का एस्ट्रो ट्युटर

रात का दिशा सूचक ध्रुव तारा तो सुबह सूर्य अपने उगने और अस्त होने से देता है, दिशा का ज्ञान

सेक्टर 6 के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुरू हुई तीन दिवसीय एस्ट्रो शाला

रायपुर 4 जनवरी 2022। भिलाई सेक्टर 6 के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज से तीन दिवसीय एस्ट्रो शाला की शुरुआत हुई, जिसमें सेजेस के विद्यार्थियों ने 110 गुना जूमिंग कैपेसिटी वाले रिफ्लेक्टिव टेलीस्कोप से चंद्रमा और जुपिटर ग्रह को देखा। स्टार गेजिंग में आकाशगंगा से लेकर खगोलीय घटनाओं के प्रत्यक्षदर्शी बने सेजेस के विद्यार्थी। सेजेस के बच्चों के लिए ये अनुभव किसी सपने के पूर्ण होने जैसा था।
दुर्ग जिले में सेक्टर 6 में स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहला स्कूल बन गया है, जहां एस्ट्रोनॉमी लैब से बच्चे इस दुनिया के परे दूसरी दुनिया से परिचित हो पाएंगे। इसी की शुरुआत आज स्टार गैजिंग इवेंट को लेकर हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक के ट्यूबलरनुमा रिफ्लेक्टिंग टेलीस्कोप से खगोलीय विज्ञान को समझने की कोशिश की। बच्चों ने इस टेलीस्कोप से आज चंद्रमा और जुपिटर ग्रह को अपनी आंखों के ठीक सामने पाया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अमेचर एस्ट्रोनॉमी क्लब के कोऑर्डिनेटर श्री राजेश लोहिया ने स्कूली विद्यार्थियों को अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटक और उनकी घटनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बच्चों को समझाया कि ब्रह्मांड में ग्रह पृथ्वी में हम दोनों के दोनों ऑर्बिट में है इसलिए दोनों की पोजीशन में निरंतर बदलाव होता रहता है। पृथ्वी अपने ही स्थान में घूर्णन भी कर रही है और सूर्य की परिक्रमा भी कर रही है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को पुराने समय के लोग सुबह के समय सूर्य को और रात के समय ध्रुव तारे को किस प्रकार दिशा सूचक के रूप में प्रयोग करते थे इनकी जानकारी भी दी।

स्काई व्यू एंड्राइड एप्लीकेशन बना बच्चों का एस्ट्रो ट्युटर विद्यार्थियों को स्काई व्यू नामक एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई।इस एप्लीकेशन के माध्यम से बच्चे अपने मोबाइल को आकाश की ओर दिशा देकर किसी भी खगोलीय पिंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह एप्लीकेशन एक प्रकार से बच्चों के लिए एक एस्ट्रो ट्युटर की भांति कार्य करता है।
खगोलीय विज्ञान की दुनिया को विद्यार्थी बेहतर तरीके से समझे और इसे भविष्य में अपने कैरियर के रूप में अपनाएं इसके लिए कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने नवाचार करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत एस्ट्रोनॉमी इवेंट और एस्ट्रोनॉमी लैब को लेकर नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास द्वारा अनुपम पहल की गई। इस पहल की नगर निगम भिलाई के महापौर श्री नीरज पाॅल ने भी सहराना की है।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलेक्टर श्री लक्ष्मण तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल ,सेजेस की प्राचार्य श्रीमती दलजीत कोराड़ा, एस्ट्रो लाइफ डेवलपर सुश्री अनुष्ठा दास वैष्णव, एस्ट्रोलाइफ डिजाइनर श्री अतुल जिंदल व सेजेस के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।













Cg News: पेट्रोल पंप में फायरिंग…लूट की नियत से पेट्रोल पंप पहुंचे 3 नकाबपोशों ने चलाई गोली…जांच में जुटी पुलिस..

0

बिलासपुर।  न्यायधानी के पेट्रोल पंप में लूट की नियत से गोली चलने का मामला सामने आया है. हालांकि, घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने आते ही गोली चला दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

बता दें कि, कोटा लोरमी मार्ग के ग्राम लखोदना चंगोरी के पास स्थित पुष्कर पेट्रोलियम में लूट के इरादे से तीन बदमाशों ने गोली चलाई. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने आया है. बाइक सवार तीन लुटेरे गोली चलाते नजर आ रहे हैं. वहीं गोली चलते ही डर के मारे पेट्रोल पंप के कर्मचारी भाग गए. हालांकि, लूट की घटना को अंजाम ना दे पाने के कारण तीनों नकाबपोश आरोपी भाग गए. पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.













रायगढ़ का गोली कांड हुआ हाई प्रोफाइल, डॉ. पी. के. पटेल लगातार घिरते नजर आ रहे.. रायपुर एफ.एस.एल. की टीम भी जांच करने पहुंची रायगढ़

0

पुलिस विभाग ने रायगढ़ टॉप न्यूज से की पुष्टि, रायगढ़ पुलिस जांच में कोई कमी नही छोड़ी
डॉक्टर के बताये घटना स्थल और डॉक्टर के घर में की जांच
जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया डॉक्टर ने ही चलाई थी गोली

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। रायगढ़ शहर में नये साल के जश्न के बीच गोली चलने की घटना को लेकर डॉक्टर पी. के. पटेल लगातार घिरते नजर आ रहे हैं। कल जहां रायगढ़ के कोतवाली पुलिस ने प्रथम दृष्टया डॉक्टर द्वारा ही स्वयं गोली चलाने की बात कही थी वहीं पुलिस जांच में भी गोली चलने की घटना भी डॉक्टर की सोची समझी साजिश की ओर इशारा कर रही है। कल बिलासपुर एफ.एस.एल. की टीम ने दोनों ही स्थानों का निरीक्षण किया था वहीं आज रायपुर से पहुंची एफ.एस.एल. की टीम जिसमें टी. एल चंद्रा ने डॉक्टर के घर और होटल अलंकार किचन गार्डन की जांच की। जिसमें भी यह बात सामने आ रही है कि डॉक्टर द्वारा ही अपने हाथ के हथेली में गोली चलाने की बात सामने आ रही है।

दरअसर पूरा मामला 1 जनवरी की रात की है शहर के कोतरा रोड़ ट्रिनिटी के सामने रहने वाले रिटायर्ड डॉक्टर पी.के. पटेल ने जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक ने गोली चला दिया है जो उनके हाथ पर लगा है। इस खबर के पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे बिना देर किये तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंच गये । जहां डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

जांच में पता चला डॉक्टर का घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है, अपने शिकायत में डॉक्टर ने कहा था कि रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था। इस दौरान किसी ने उस पर फायर किया जो उसके हाथ पर चोट आया है । डॉ. पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले। किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ0 पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉक्टर पटेल के घर जाकर तस्दीक शुरू की । डॉक्टर पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान भी पाए गए । पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर ना होकर डॉक्टर पटेल के घर कमरे का है । बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने डॉक्टर का मुलायजा भी कराया है। डॉक्टर शराब सेवन किया हुआ था।

कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढा रही थी कि डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी करने लगे । इसी बीच एसपी अभिषेक मीना द्वारा कोतवाली पुलिस को डॉक्टर पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल. टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं ।

पूरे मामले की जांच के लिए कल घटना स्थल पहुंचे कोतवाली टीआई शनिप रात्रे ने मीडिया को बताया कि गोली चलने की घटना बहुत ही गंभीर मामला है। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है एफ.एस.एल. टीम भी मौके पर जांच करने पहुंचा हुआ था। डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा जो घटना स्थल बताये थे और उनके घर की भी जहां दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान भी पाए गए थे उनका बारिकी से निरीक्षण किये हैं उन सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रहे है। टीआई शनिप रात्रे का कहना है कि प्रथम दृष्टया डॉक्टर द्वारा ही गोली चलाई गई है। उनके लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस ने सीज किया है। जिसे आर्मोरी जांच और बैलिस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा। उसमें भी कार्बन के कण मौजूद हैं और डॉक्टर के हाथ में जहां गोली लगी है उस कार्बन के कण को भी जांच के लिए भेजेंगे। तभी पता चल पायेगा की फायरिंग उनके लाइसेंसी रिवाल्वर से हुआ है या किसी अन्य से।

वहीं इस मामले में होटल अलंकार किचन गार्डन के संचालक ने बात चीत में बताया कि रात में पौने 11 बजे दो पुलिस वाले आये थे और उन्होंने आवाज कम करने के लिए कहा था तब मैने साऊंड कम कर दिया। जिसके आधा घंटा बाद फिर वापस आये उनके साथ डॉक्टर भी था उन्होंने कहा कि आपके यहां से गोली चली है उस दौरान यहां पर 25 से 30 परिवार खाना खा रहे थे उनके बोलने से हमने पूरा साऊंड ही बंद कर दिया। ना कोई अफरा तफरी थी ना ही कुछ और। डॉक्टर बार बार बोल रहा था कि यहां से गोली चली है। फिर पुलिस डॉक्टर के घर भी गये वहां जांच किया मैं भी थाने में बैठा रहा । पुलिस ने जब जांच कि तो पता चला कि डॉक्टर ने यह कहानी बनाई हुई है। हमारी तरफ से कोई गलती नहीं है जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का हमने पालन किया है।
फिलहाल गोली चलने की घटना से पुलिस प्रशासन देर रात से लेकर पूरा दिन हलकान रहा । अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।













राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए सुशांत का हुआ चयन… करेगें राज्य एवं जिले का प्रतिनिधित्व

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे पूरे देश से चयनित 15-29 वर्ष के लगभग 5000 युवा अलग अलग विधाओं में अपने राज्य की स्थानीय कला को प्रदर्शित करते है।

इस वर्ष उक्त महोत्सव का आयोजन कर्नाटक के हुब्बली-धारवाड़ जिले में 12 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक होना है इसके लिए रायगढ़ जिले से एक युवा का चयन योग एवं युवा शिखर सम्मेलन के आधार पर किया गया जिसमे रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अध्यनरत सुशांत पटनायक का चयन हुआ है जो इस महोत्सव में सम्मिलित होकर अपने राज्य व जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रायगढ़ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, केजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार तिवारी,रासेयो के जिला संगठक भोजराम पटेल, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कपूरचंद गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए चयन हेतु सुशांत पटनायक को शुभकामनाए और बधाइयां दी है।













दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलाया जा रहा है “आपरेशन अमानत” अभियान, वर्ष 2022 में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सामान की रिकवरी कर उनके मालिको को सौपा गया

0

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसके लिए नई पहल के तहत विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है । इसी में एक महत्वपूर्ण अभियान आपरेशन अमानत है, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाई जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करती है । उनकी यात्रा को सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित रेल सेवाएं देने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हमेशा ही आवश्यक कदम उठाती है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रोजाना हजारों यात्री अपने सामान के साथ यात्रा करते हैं लेकिन कई बार या तो वे अपना सामान ट्रेन (Train) में ही भूल जाते हैं या फिर कई बार उनका सामान गुम हो जाता है । कई बार ट्रेनों में चढ़ने/ उतारने की जल्दबाज़ी में यात्रीगण अपना सामान चलती ट्रेनों, स्टेशनों में भूल जाते है । उनके छूटे सामान को पहुंचाने तथा गुम हुए सामानों की रिकवरी के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है ।

वर्ष 2022 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में 968 यात्रियों के गुम हुए तथा छूटे हुए सामानों की रिकवरी कर उसे संबन्धित यात्रियों को सौपा । ये सामान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य के थे । बिलासपुर, चांपा, कोरबा, उसलापुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, पेंड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, मानेंद्रगढ़, बिजुरी, अंबिकापुर, भाटापारा, तिल्दा-नेवरा, रायपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारारोड, इतवारी, नैनपुर, छिंदवाड़ा, वडसा, नागभीड़, कांप्टी आदि रेल सुरक्षा बल पोस्ट ने इस अभियान में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है ।

ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ट्रेन में पेट्रोलिङ्ग तथा स्टेशनों में गश्ती के दौरान रेल सुरक्षा बल तथा अन्य रेल कर्मियों ने यात्रियों के छूटे हुए सामानों को स्टेशन में तथा ट्रेनों में अधिकृत प्राधिकारियों के पास जमा किया । यात्रियों ने भी कई बार अन्य यात्रियों के छूटे हुए सामानों को ट्रेनों में टीटीई या रेल सुरक्षा बल के कर्मियों के पास सामान को सुपूर्द किया तथा काई बार सूचित किया । जिन यात्रियों का सामान गूम हो जाता है वे अपनी शिकायत ट्रेनों में टीटीई, रेल सुरक्षा बल या ट्रेन मैनेजर या स्टेशनों में स्टेशन मास्टर या संबन्धित रेल कर्मियों के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं । यही नहीं इसके लिए यात्री रेल मदद एप, हेल्पलाइन नंबर 139, टिवीटर या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है । शिकायत मिलने पर संबन्धित ट्रेनों, स्टेशनों तथा अन्य आरपीएफ़ पोस्ट में इसकी सूचना दी जाती है और संबन्धित प्राधिकार सामान को रिकवर करने के लिए जुट जाते हैं । आपरेशन अमानत के अंतर्गत रेलकर्मियों के समर्पित एवं सार्थक प्रयास का परिणाम है कि गत वर्ष 968 यात्रियों के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक के मूल्य के सामानों की वापसी सुनिश्चित हुई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद एवं आरामदायक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है । यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न होने पर रेलकर्मी पूरी समर्पित भावना के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । आपरेशन अमानत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में एक अभियान के स्तर पर चलाया जा रहा है तथा यह आगे भी इसी भावना एवं ऊर्जा के साथ निरंतर जारी रहेगा ।