Home Blog Page 1790

CG News : चलती ट्रेन में सफर करते समय गर्भवती को हुई प्रसव पी‍ड़ा, देवदूत बनकर आई आरपीएफ ने अस्‍पताल में कराया भर्ती

0

रायपुर। डोंगरगढ़-रायपुर लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक गर्भवती महिला अचानक दर्द से कराहने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर महिला को उतारकर एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। महिला के स्वजनों ने रेलवे सुरक्षा बल के इस मानवता पूर्ण कार्य की सराहना की।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्रेन नंबर 08706 डोंगरगढ़-रायपुर लोकल रेलवे स्टेशन दुर्ग में दोपहर सवा एक बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। ट्रेन में राजनांदगांव जिले के दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़ की रहने वाली गर्भवती महिला मानसी यादव पति मुल्ला यादव (20) रायपुर तक सफर कर रही थी। तभी अचानक उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के साथ उसकी दीदी और जीजा भी सफर कर रहे थे।

महिला की प्रसव पी‍ड़ा देख उसकी दीदी और जीजा घबरा गए। उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि अब वो क्‍या करें। इसी बीच महिला को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। मौके पर तैनात सहायक उप निरीक्षक के वर्मा और महिला आरक्षक रागिनी सिदार ने मानवता का परिचय देते हुए स्टेशन मास्टर दुर्ग से समन्वय कर तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर महिला को उनके स्वजनों के साथ जिला अस्पताल दुर्ग भिजवाया। कुछ देर बाद महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है। वहीं महिला के घरवालों ने देवदूत बनकर आई आरपीएफ जवानों को धन्‍यवाद दिया।













दो इनामी समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बीजापुर में अगवा दो अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने छोड़ा

0

जगदलपुर। सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से पांच लाख का इनामी माड़वी बुधरा, तीन लाख का इनामी वेट्टी जोगा और माड़ी जोगा शामिल हैं। वहीं बीजापुर में अगवा किए गए दो अन्य ग्रामीणों को भी बुधवार को नक्सलियों ने छोड़ दिया है।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पण किए तीनों नक्सली 10 वर्षों से भी अधिक समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नक्सली लीडरों की भेदभावपूर्ण नीतियों से त्रस्त होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है। इस अवसर पर तीनों नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

अगवा किए गए दो अन्य ग्रामीणों को नक्‍सलियों ने छोड़ा
उधर, बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 24 दिसंबर को अगवा किए गए दो अन्य ग्रामीणों को भी बुधवार को छोड़ दिया है। इनमें लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग और बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया शामिल हैं। एक दिन पहले ही नक्सलियों ने दो पेटी ठेकेदारों कोंडागांव जिले के कुरुषनगर निवासी निमेंद्र कुमार दीवान,व नीलचंद नाग को छोड़ा था। गोरना में सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान नक्सलियों ने चारों को अगवा किया था।

नक्सली और स्थानीय इस सड़क के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने वीडियो प्रसारित कर चारों को छोड़ देने की नक्सलियों से अपील की थी। घर लौटने के बाद कोई भी इस विषय पर बात करने को तैयार नहीं है। स्वजन का कहना है कि सभी सकुश्ाल लौट आए हैं, उनके लिए यही बड़ी बात है, जबकि सच्चाई यह है कि नक्सली दहश्ात के चलते कोई मुंह नहीं खोल रहा है।













Raigarh News : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, खरसिया के खेदापाली के पास की घटना

0

रायगढ़. खरसिया के खेदापाली के नजदीक एक ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने परिजन को सूचना दी। घायल मानकर उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार राठिया नामक ग्रामीण बाइक से शाम 4.30 बजे छोटे पंडरमुड़ा में रहने वाली बहन के घर जाने के लिए निकला था। रात लगभग 9 बजे गांव के एक शख्स ने वहां से गुजरते हुए सड़क पर पड़े अरुण को देखा और परिजन को फोन किया। अरुण के भाई अपने साथी के साथ वहां पहुंचे। पता चला कि सीजी 10डी 9756 नंबर के ट्रेलर ने अरुण को टक्कर मारी है। परिजन उसे छाल अस्पताल ले गए यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।













Raigarh News : कापू में घर में घुस बुजुर्ग के साथ मारपीट, घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में उपाचर के दौरान तोड़ा दम.. 5 आरोपी गिरफ्तार

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 जनवरी। कापू में लगातार दूसरे दिन हत्या का मामला सामने आया है। सड़क किनारे घर के सामने खड़े युवक को पहले आरोपी ने बोलेरो से टक्कर मारी, फिर झगड़े के बाद साथियों के साथ आकर पूरे परिवार पर हमला किया । हमले में गंभीर रूप से चोटिल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

मारपीट रविवार रात को की गई थी, अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की मंगलवार शाम को मौत के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कापू थाना के बारबंद में अशोक और दीपक यादव ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई।

बताया कि ये लोग गांव में घर के बाहर खड़े थे। तभी जगालमौहा गांव का राजेश नामक शख्स बोलेरो ड्राइव करता हुआ आया और इनकी बाइक को साइड से टक्कर मारता हुआ निकल गया। चोट बाइक सवारो को लगी लेकिन राजेश ने बोलेरो रोकी और हुज्जत और गाली गलौज कर चला गया।

लगभग आधा घंटे के बाद फिर अपने चार साथियों के साथ लौटा। ये लोग घर में घुस गए और सभी परिजन को पीटने लगे। घर में गणेशी यादव, परसुराम यादव और पवन को ज्यादा चोट लगी। गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग परसुराम की मंगलवार शाम को मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राजेश समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।













Raigarh News: धान खरीदी केन्द्र में जंगली ‌हाथी ने जमकर मचाया उत्पात…कई बोरी धान किया बर्बाद…

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धान खरीदी केन्द्र में जंगली ‌हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथी ने बुधवार रात खरीदी केंद्र में पहुंचकर कई बोरी धान को बर्बाद कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही व​न विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को खदेड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ में जंगल से लगे बंगुरसियां गांव के धान खरीदी केन्द्र में ‌हाथी पहुंच गया। उसने खरीदी केंद्र को काफी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और वहां से हाथी को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि रायगढ़ वन क्षेत्र में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 













Raigarh News : अब चश्मा बोलकर बतायेगा.. इस अनोखे नई तकनीक को इजाद किया है हैदराबाद के युवा वैज्ञानिक रविकिरण ने

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। नेत्रहीनों को अपने रोजमर्रा की चीजों को खुद से करने में कई तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए वे किसी और पर निर्भर रहते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या पढ़ने लिखने में होती है। किताबें कोई पढ़कर सुना दे या ब्रेल लिपि में उपलब्ध हो तो ही पढ़ पाते हैं। नेत्रहीनों को इन्ही इन्ही सब दिक्कतों से छुटकारे के लिए एक बोलने वाले चश्मे की इजाद युवा रविकिरण ने किया।

जिसकी उपयोग से वे बिना किसी की मदद के पढ़ाई कर सकेंगे। इस उपकरण का प्रदर्शन उन्होंने हाल ही में जिंदल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टेक फेस्ट में किया था। जहां इस डिवाइस को पहला इनाम मिला था। सभी नेत्रहीनों के लिए महत्वपूर्ण अविष्कार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिंदल प्रबंधन द्वारा टेकफेस्ट विजेता हैदराबाद के युवा वैज्ञानिक रविकिरण को आज वर्ल्ड ब्रेल डे के दिन 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने उक्त राशि का चेक उन्हे सौंपा। ज्ञात हो कि वर्ल्ड ब्रेल डे नेत्रहीनों के लिए संवाद को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए समर्पित है।

अपने उपकरण के बारे में जानकारी देते हुए रविकिरण ने बताया कि यह उपकरण नेत्रहीन लोगों को पढ़ने में काफी मददगार साबित होगा। इसे चश्मे की तरह पहनना होता है। जो सभी भारतीय भाषा की किताबों का वाइस ट्रांसलेशन कर देता है। साथ ही सामने रखे ऑब्जेक्ट के साथ मौजूद लोगों की संख्या के बारे में बताता है। इस अवसर पर एसडीएम श्री गगन शर्मा, प्रबंधक जिंदल श्री हेमंत वर्मा उपस्थित रहे।













मनोज शर्मा का दुखद निधन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। शहर के लालटंकी चौक निवासी आर टी ओ सलाहकार पवन शर्मा के छोटे भाई मनोज शर्मा का बुधवार सुबह 07 बजे आकस्मिक निधन हो गया। 44 बर्षीय मनोज शर्मा विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे,वे मिलनसार व्यक्तिव थे। वे अपने चार भाईयो पवन शर्मा, संजय शर्मा, विनोद शर्मा में तीसरे नंबर के थे। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार को दोपहर 2.00 बजे लाल टंकी रोड से निकाली गई। जहां कयाघाट मुक्तिधाम में उनके छोटे भाई विनोद ने चिता को मुखाग्नि दी।













Raigarh News : प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके छात्राओं को अपराधों से बचाव के लिए किये जागरूक, हाईस्कूल तेलीकोट में #खरसिया पुलिस आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी खरसिया सौरभ उइके द्वारा आज चौकी खरसिया अंतर्गत हाईस्कूल तेलीकोट में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को विविध अपराधों के साथ साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर अनजान व्यक्ति के साथ नीजी फोटो/विडियो साझा न करने की सलाह दी। डीएसपी उइके बताये कि साइबर ठग लोगों को लॉटरी या अन्य कोई लालच देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते है।

ठग लोगों को इनाम का लालच देकर उनकी बैंक संबंधी डिटेल और ओपीटी के माध्यम से लोगों के बैंक एकाउंट से रुपये निकाल लेते हैं । ऐसे में अपने अभिभावकों को भी जानकारी देंवे और स्वयं भी सतर्क रहें । कार्यक्रम में उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी तथा हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दिया गया, साथ ही शिक्षा के प्रति प्रेरित कर किसी भी प्रकार की सहायता पर संपर्क करने कहा गया । कार्यक्रम के विद्यार्थीगण के साथ स्कूल के राठौर सर, विश्वनाथ कुर्रे सर एवं थाना खरसिया के आरक्षक विशोप सिंह भी उपस्थित थे ।













Raigarh News : एनएसएस कैंप में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 225 से अधिक लोगों ने उठाया उपचार का लाभ

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम औराभांठा में रायगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान संजीवनी नर्सिंग होम के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सकों की उपचार सेवामय उपस्थिति में निरूशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 225 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवा एवं सहायक सामग्री वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र इत्यादि वितरित किया गया शासकीय प्राथमिक शाला औराभांठा परिसर एनएसएस शिविर स्थल में आज माहौल चिकित्सा सेवा निरूशुल्क उपचार के लिए समर्पित रहा।

चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केदार पटेल ने लोगों की स्वास्थ्य सेवा एवं सहयोग को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए इस काम में समर्पित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा ग्राम पंचायत औराभांठा के लोगों की प्रशंसा की इस अवसर पर संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रतिष्ठित केलिग्राफर एवं आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव, रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष उमेश थवाईत,संजय अग्रवाल सुबोध खिरवाल एवं युवराज पटेल ग्राम के पूर्व सरपंच लोचन प्रसाद पटेल चंद्रशेखर पटेल यादराम पटेल प्रदीप पटेल सहित गणमान्य जनों की विशेष उपस्थिति रही।

निःशुल्क कैम्प के समापन अवसर पर एनएसएस परिवार की ओर से सभी आगंतुक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मियों को प्रतिक चिन्ह एव अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर हिन्दी के सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो.अम्बिका वर्मा ने भी अपना प्रेरक उद्बोधन दिया । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा किया गया कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं ग्राम वासियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की विशेष और सक्रिय भागीदारी रही।













रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जा रही है टिकट दलालों पर लगातार कार्रवाई, साल 2022 में टिकट दलाली के 90 मामले दर्ज कर 96 टिकट दलालों को किया गया गिरफ्तार

0

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं कैशलेस प्रणाली को बढावा देने, आईआरसीटीसी के माध्यम से घर बैठे पर्सनल आईडी से स्वयं की आरक्षित यात्रा टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इस सुविधा को लाभ में बदलने हेतु कुछ लोगों द्वारा विशेषकर त्यौहारी सीजन, समर वेकेशन के दौरान अपने पर्सनल आईडी से रेल यात्रा टिकट बनाकर अधिक मूल्य में बेचे जाने अथवा टिकट दलाली की सूचनाएँ मिलती रहती है | ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने व अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों पर नकेल कसने बावत महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में बिलासपुर मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है |

इसी क्रम में दिनांक 29.12.2022 को रेसुबल पोस्ट मनेन्द्रगढ द्वारा खोंगापानी चिरमिरी के सुविधा सर्विस नामक दुकान के संचालक सुजीत कुमार को अवैध टिकटों के व्यापार करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई । यह अभियान लगातार जारी है ।

उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा वर्ष – 2022 के दौरान अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कुल 90 मामले पंजीबद्ध करते हुये कुल 2825 यात्रा टिकटों (कीमत 2886068.00 रूपये) की जप्ती कर कुल 96 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई है |