Raigarh News : प्रतिभा के नूर से रौशन हुआ निगम आडिटोरियम… टॉयनी टोज स्कूल का हुआ रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 जनवरी 2023। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान बुजी भवन रोड स्थित टाइनी टोज स्कूल में बच्चों के व्यक्तित्व विकास को प्रखर बनाने के उद्देश्य से समयानुसार विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिससे अभिभावकगण भी हर्षित रहते हैं। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला के अंतर्गत विगत दिवस वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन स्कूल के डायरेक्टर नितिन पंजाबी व प्रिंसिपल सुबल नायक के विशेष मार्गदर्शन में शहर के पंजरी प्लांट स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में किया गया।वहीं वार्षिक उत्सव का थीम उजागीर रखा गया था। जो यह सूचित करता है कि हर बच्चे में कुछ विशेष गुण होता है और उसे पहचान कर एवं निखार कर समाज के सामने उजागर करने का काम एक विद्यालय एवं विद्यालय में पढ़ने वाली शिक्षकों का होता है I इस कार्यक्रम की प्रस्तुति पिछले 40 दिनों से चल रही थी जिसमें विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ डांस टीचर एवं अन्य शिक्षिकाओं ने बहुत परिश्रम किया।


अतिथियों ने किया शुभारंभ
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू एवं सम्मानित अतिथि नगर निगम के पूर्व सभापति सलीम नियारिया ने बेहद खुशनुमा माहौल में शुभारंभ किए। वहीं कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया तत्पश्चात नन्हें – नन्हें बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसे देखकर हर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए व सभी ने प्रशंसा की।











शहीद विप्लव त्रिपाठी को किए नमन
कार्यक्रम में रायगढ़ के वीर सपूत शहीद विप्लव त्रिपाठी एवं उनके पूरे परिवार को एक देशात्मक प्रस्तुति के साथ नन्हें बच्चों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पण किया। जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईंI इस प्रस्तुति के तुरंत बाद शहीद परिवार के सम्मान में दो मिनट का मौन प्रार्थना की गई एवं वीर शहीद अमर रहे के नारों से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा I

प्रिंसिपल नायक किए आभार प्रकट
विद्यालय के प्राचार्य सुबल नाएक ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किए। वहीं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रबंधन सभी शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों का काफी अच्छा सहयोग रहा। इसी तरह विद्यालय के प्रबंधक नितिन पंजाबी ने कहा कि वर्तमान में संचालित हो रही इस विद्यालय में आने वाले सत्र में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय को भी आरंभ किया जाएगा I शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध टाइनी टोज स्कूल का यह भव्य वार्षिकोत्सव पुनः राष्ट्रगान एवं भारत माता के जयकारे के साथ समापन हुआ I













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here