रायगढ़

Raigarh: 12 को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकलेगी भव्य निशान यात्रा, श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति की पहल

 

रायगढ़। कलयुग के साक्षात देव अजर – अमर भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त व भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने वाले भगवान हनुमान जी की जयंती को चैत्र पूर्णिमा तिथि को हिंदू धर्म के करोड़ों भक्तगण बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ पूरे देश व विदेश में भी सनातन काल से मनाते आ रहे हैं और सर्वत्र हनुमान जयंती महापर्व की धूम रहती है। वहीं इस पावन पर्व को शहर के श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्यगण विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाते आ रहे हैं। इस बार भी आगामी 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा महापर्व हनुमान जी जयंती के अवसर पर कमला नेहरू पार्क से भव्य निशान यात्रा गजमार पहाड़ हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी।

कमला नेहरूपार्क में होगी पूजा अर्चना – – श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के श्रद्धालु दीपक डोरा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की खुशी में सर्वप्रथम कमला नेहरू पार्क के हनुमान मंदिर में सभी श्रद्धालुगण एकत्रित होंगे। इसके पश्चात हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना व महाआरती की जाएगी फिर सभी श्रद्धालुगण निशान लेकर भव्य बाजे – गाजे, आतिशबाजी, जयकारे व मधुर भजन गीतों के साथ सुबह सात बजे कमला नेहरू पार्क से चक्रधर नगर, डिग्री कॉलेज होते हुए गजमार पहाड़ मंदिर पहुंचेंगे और पूजा – अर्चना कर भगवान हनुमान जी के श्री चरणों में निशान को चढ़ाकर मत्था टेकेंगे।

हनुमान जी का होगा अलौकिक श्रृंगार – – समिति के श्रद्धालु राजेश अग्रवाल ने बताया कि कमला नेहरूपार्क, चक्रधर नगर से पहाड़ मंदिर श्री हनुमान जी को निशान चढ़ाई जाएगी। वहीं निशानयात्रा आकर्षक रथ में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर जीवंत झांकी के साथ पहाड़ मंदिर तक जाएगी। श्री हनुमान जन्मोत्सव की खुशी में
हनुमान जी का अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा की जाएगी व
श्रद्धा का छप्पन भोग अर्पित करेंगे।

अधिक से अधिक श्रद्धालु हों शामिल – – समिति के श्रद्धालु संजय खेमका व विमल मित्तल ने बताया कि
श्री हनुमान जन्मोत्सव को बड़े उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया जाएगा। रायगढ़ में हनुमान भक्तों द्वारा पिछले वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान यात्रा कमला नेहरू उद्यान से पहाड़ मंदिर श्री हनुमान भगवान को अर्पित की गयी थी। उसी तरह इस वर्ष भी श्री हनुमान जी के श्री चरणों में निशान अर्पित किया जाएगा जिसमें आप सभी श्रद्धालुगण सपरिवार आमन्त्रित हैं।वहीं पूजा – अर्चना के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा की व्यवस्था साथ ही घर तक छोड़ने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है। इस आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए श्रद्धालुगण दीपक डोरा – 9826183600, राजेश अग्रवाल, 9926545000, संजय खेमका 9981535500, विमत मित्तल 9425251373 से संपर्क कर सकते हैं। वहीं श्री हनुमान जयंती आयोजन को भव्यता देने में श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button