Home Blog Page 1789

CG News : नये साल पर घर में बना था मुर्गा.. पिता को खाने के लिए नहीं बुलाए…नाराज पिता बेटे-बहु को डाट फटकार करने लगा.. फिर बेटे-बहु ने जमीन में पटक पटक कर लात घूसों से जमकर पीटा.. पिता की हो गई मौत..हत्यारे बेटा-बहु गिरफ्तार.. पढ़े पूरी खबर

0

सूरजपुर। दिनांक 04.01.23 को ग्राम पहिया निवासी रामचन्दर पण्डो ने थाना चंदौरा में सूचना दिया कि उसके पिता हीरालाल को 1 जनवरी के रात्रि में जीतराम व उसकी पत्नी सुखमनिया के द्वारा घर में आकर गाली-गलौज कर जमीन में पटककर हाथ मुक्का व लात से मारपीट किए और जान से मारने की नियत से गला को दबाए, हल्ला सुनकर एक व्यक्ति के आने पर वहां से भाग गए जिसके बाद से हीरालाल चल फिर, खाना-पीना व बोल नहीं पाता था, सांस चलती थी पर कोई हरकत नहीं कर पाता था और दिनांक 04.01.23 की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची, जहां शव पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर धारा 302, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने आरोपी जीतराम पण्डो पिता स्व. हीरालाल उम्र 35 वर्ष व सुखमनिया पण्डो पति जीतराम पण्डो उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पहिया, थाना चंदौरा को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि नया साल पर घर में मुर्गा बना था, हीरालाल को खाने के लिए नहीं बुलाए थे इस बात को लेकर हीरालाल के द्वारा इसे व इसकी पत्नी को डाट फटकार किया था, इसी बात से नाराज होकर दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई अतुल सिंह, कमला राम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैकरा, शिव बेक, आरक्षक प्रवीण जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, विनय कुमार, नरेंद्र निकुंज सक्रिय रहे।













CG News : पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने विभिन्न शाखाओं का किया औचक निरीक्षण

0

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने गुरूवार को जिला पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण कर यह जाना कि शाखाओं में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा सभी कार्यो को व्यवस्थित रूप से समय पर किया जा रहा है अथवा नहीं। इस दौरान उन्होंने डीएसबी, डीसीआरबी, रीडर, ओएम, स्टोर, वेतन, साईबर सेल एवं एसी-1 शाखा के कार्यो को बारीकी से अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक ने प्राकृतिक आपदा से जुड़े मामलों में परिजनों को जल्द अंतिम प्रतिवेदन देने, जांच हेतु प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय सीमा में संबंधित थाना-चौकी से जांच पूर्ण कराने, नियमित रूप से समय पर संबंधितों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने, साइबर सेल में ऑनलाईन प्राप्त होने वाले शिकायतों को देखा और पुलिस थाने में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति से अवगत हुए। उन्होंने शाखा में पदस्थ पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि आप सभी ने टीमवर्क से वर्ष 2022 में अच्छा कार्य किया है किन्तु सजगता के साथ इस नए वर्ष में बीते वर्ष से और बेहतर कार्य करते हुए जनता की सेवा हेतु प्रोत्साहित किया। औचक निरीक्षण में अभिलेखों की स्थिति एवं शाखाओं के कार्यो को उत्कृष्ट पाए जाने प्रसन्नता व्यक्त कर सभी शाखाओं के पुलिस अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियादाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।













CG News : आईजी सरगुजा रेंज के निर्देश पर थाना के शासकीय सम्पत्ति व जप्ती माल का भौतिक सत्यापन का कार्य हुआ प्रारंभ

0

सूरजपुर। सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय संपत्तियों एवं आपराधिक प्रकरणों में जप्त किए गए वस्तुओं का मालखाने में उचित सत्यापन आवश्यक है जिसे गंभीरता से लेते हुए आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने थाना-चौकी के शासकीय सम्पत्ति एवं जप्ती माल का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। निर्देश प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनके अधिनस्थ थाना-चौकी के समस्त शासकीय सम्पत्ति व मालखाने में रखे गए सभी जप्ती माल का भौतिक सत्यापन कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


निर्देश के परिपालन में बुधवार को एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के द्वारा थाना सूरजपुर के शासकीय सम्पत्ति एवं समस्त जप्ती मालों का जायजा लेते हुए उसका भौतिक सत्यापन किया गया। एसडीओपी नेे जप्त माल में जप्ती का विवरण स्पष्ट नहीं होने पर अपनी मौजूदगी में नया विवरण लिखवाकर उसमें चिपकवाया। थाना के समस्त जप्ती माल को एक-एक कर बारीकी से रिकार्ड के अनुसार मिलान किया और उसे वापस सुरक्षित मालखाना में रखने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, थाना विवेचक, प्रधान आरक्षक मोहर्रिर व मददगार मौजूद रहे।













Raigarh News : एनएसएस के विशेष शिविर में डीएसपी निकिता तिवारी ने किया विद्यार्थियों को अपराधों के प्रति जागरूक

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 जनवरी 2023 । कोतरारोड़ थाना अंतर्गत ग्राम तारापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस के विशेष कैंप में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा “पुलिस जन चौपाल” के माध्यम से विद्याथियों को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान थाना कोतरारोड़ की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट, यातायात नियमों की जानकारी देकर विविध अपराधों से बचाव और सुरक्षा के उपाय बताई ।

डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा विद्याथियों को मोबाइल उपयोग करते समय सावधानी बरतने को कहा गया, वे बताई कि फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अंजान व्यक्तियों के फ्रेण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें और ना ही अंजान व्यक्तियों को नीजी फोटो/विडियों शेयर करें । उन्होनें छात्राओं को अच्छे व बुरे स्पर्श का अंतर बताकर ऐसे घटनाओं को बिना किसी के दबाव माता-पिता, शिक्षक अथवा पुलिस अधिकारियों को बताने कहा गया । डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा बहुउपयोगी “अभिव्यक्ति ऐप” के संबंध में जानकारी देकर घर के मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टाल करने की सलाह दी गई ।

 

थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव ने विद्याथियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार पुलिस सहायता के लिये हिचके ना । डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम या थाना प्रभारी कोतरारोड़ के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर सहायता लेवें । थाना प्रभारी ने विद्याथियों को छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए अच्छे नागरिक बनाने कानून का पालन करने साथ ही अपने मित्रों, परिवारजनों को कानून का पालन करने प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में एन.एस.एस. जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भोजराम पटेल तथा विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, ग्राम प्रमुख एवं थाना कोतरारोड़ स्टाफ मौजूद थे।













Raigarh News : ओ. पी. जिंदल विद्यालय में वार्षिकोत्सव में बिखरी इंद्रधनुषी छटा… ओ. पी. जिंदल विद्यालय ने अपने स्थापना के 27 वर्ष पूरे किये

0

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शालू जिंदल रहीं
विद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम चतुरंग का मंचन किया गया
शास्त्रीय नृत्य ‘आनंद ध्वनि’, कार्यक्रम नृत्यों के संगम में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल लोकनृत्यों को बेहद ही खूबसूरती से प्रदर्शित किया

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 जनवरी 2023 । 04 जनवरी 2023 की शाम ओ. पी. जिंदल विद्यालय रायगढ़ के लिये किसी यादगार पल से कम नहीं थी। ये शाम इसलिए भी खास थी कि विद्यालय ने अपने स्थापना के 27 वर्ष पूरे किये, कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शालू जिंदल जी (चेयरपरसन, जेएसपी फाउंडेशन एवं चांसलर, ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़) एवं सब्यसाची बंद्योपाध्याय (कार्यपालक निदेशक, जेएसपी, रायगढ़) उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय के छात्रों द्वारा ड्रम एवं बैंड की धुन द्वारा उनका अभिनंदन किया एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार इनका बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के छात्रों द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छों के साथ किया गया। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी श्रीमती जिंदल जी पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। अपने आशीर्वचन में उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, विद्यालय परिवार, विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय के समस्त कर्मचारियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने वर्षभर की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं पाठकों का हृदय से अभिनंदन किया। जेएसपी के कार्यपालक निदेशक श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय जी ने मुक्त कंठ से समस्त कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उन सभी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 20 वर्ष इस विद्यालय को दिये। साथ ही साथ इस विद्यालय के भूतपूर्व शाला नायक@नायिका को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम चतुरंग का मंचन किया गया ।

शास्त्रीय नृत्य ‘आनंद ध्वनि’, कार्यक्रम नृत्यों के संगम में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल लोकनृत्यों को बेहद ही खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया । जीवन का एक शाश्वत तरीका ‘योग’ के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम ‘उत्थान’, पश्चिमी नृत्य, देशभक्ति नृत्यों ने जमकर तालियां बटोरी। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई। चित्रकला के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा ‘कला वेदिका’ आर्ट गैलेरी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र थी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अश्विनी कुमार साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

आर. के. त्रिवेदी
प्राचार्य













Raigarh News : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर बच्चों ने देखी अवतार-द वे ऑफ वाटर मूवी.. 4 संस्थाओं के लगभग 200 बच्चों ने उठाया मूवी का आनंद

0

रायगढ़, 5 जनवरी2023/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर चक्रधर बाल सदन के बच्चों ने आज कार्निवल सिनेमास, ग्रैंड मॉल में अवतार-द वे ऑफ वाटर 3 डी मूवी देखे। बच्चों ने कहा की मूवी बहुत अच्छी एवं मनोरंजक थी, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्रीमती साहू को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि गत माह कलेक्टर श्रीमती साहू चक्रधर बाल सदन के निरीक्षण में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बाल सदन के बच्चों से उनकी रुचि को लेकर बात की थी। बच्चों ने फिल्म देखने की ईच्छा जतायी थी। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती साहू ने बच्चों के लिए मूवी स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। जिसके तहत बच्चों ने अवतार-द वे ऑफ वाटर मूवी का आनंद उठाया। इस मौके पर एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा भी उपस्थित रहे।


इस दौरान चक्रधर बाल सदन के अलावा नीलांचल, आशियाना एवं नई उम्मीद संस्था के लगभग 200 बच्चों ने मूवी का आनंद उठाया। बच्चे मूवी देखकर काफी उत्साहित नजर आए। मालूम हो कि अवतार-द वे ऑफ वाटर एक साईंस फिक्शन मूवी है जिसका निर्देशक जेम्स कैमरॉन ने किया है। यह 2009 में आई मूवी अवतार का यह दूसरा भाग है, जो दर्शकों को एनीमेशन के साथ एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराती है। इस साइंस फिक्शन मूवी में विज्ञान और प्रकृति को दिखाया गया है। इसके विजुअल बहुत ही प्रभावशाली है, जिन्होंने बच्चों का मन मोह लिया।













Raigarh News : तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चों के जीवन में शिक्षा की अलख जगाती शासन की छात्रवृति योजना

0

रायगढ़, 5 जनवरी 2023/ राज्य शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके बच्चों के जीवन में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य भी कर रही है। जिसके लिए शासन अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे पढ़ाई में सहायता होने से बच्चों में पढ़ाई को लेकर ललक बढऩे लगी है। शासन द्वारा बच्चों के पढ़ाई के लिए सहायता मिलने से परिजन भी काफी खुश है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा वनोपज से संबंधित लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही हैं, इसी प्रकार छात्रवृत्ति योजना भी संचालित की जा रही है। जो विशेषाकृत तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के बच्चों के लिए होता है। इससे शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को विभिन्न प्रकार के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए प्रबलता प्रदान कर रही है। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र में भी शासन की योजना से शिक्षा की अलख जलने लगी है।

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति स्तर पर प्रतिवर्ष एक विद्यार्थी को व्यावसायिक कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, एमबीए एवं नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले को प्रथम वर्ष में 10 हजार रुपए, इसके बाद द्वितीय एवं बाद के वर्षो में 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष अधिकतम कुल 4 वर्षों में राशि उपलब्ध कराई जाती है। गैर-व्यावसायिक स्नातक कोर्स के लिए अनुदान योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष एक विद्यार्थी बीए, बीकाम, बीएससी में प्रवेश लेने वाले को प्रथम वर्ष में 5 हजार, द्वितीय वर्ष में 4 हजार एवं तृतीय वर्ष में 3 हजार रुपए दी जाती है। मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत संग्राहक समिति क्षेत्र में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को कक्षा आठवी में 2 हजार, कक्षा दसवीं में 2 हजार 500 तथा बारहवीं में 3 हजार देने का प्रावधान है। इसी प्रकार प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत समिति क्षेत्र में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को 25 हजार पुरस्कार राशि देने का प्रावधान है।

ग्राम गौरमुडी निवासी अनुराग ने बताया की गैर व्यावसायिक छात्रवृत्ति में उनका चयन हुआ है, योजना के तहत उन्हें प्रथम वर्ष में 5 हजार, दूसरे वर्ष में 4 हजार तथा तीसरे वर्ष में 3 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस योजना का लाभ उन्हे उनके परिवार के तेन्दूपत्ता संग्राहक के रूप में जुडऩे के कारण मिला है। इससे पढ़ाई में काफी सहायता मिल जाती है। इसी प्रकार ग्राम खैरपुर निवासी जितेश कुमार ने बताया कि उसका परिवार तेंदूपत्ता संग्राहक के रूप में संलग्न है, जिसके तहत उनका चयन मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति योजना में हुआ और उसको दोनों योजनाओं की राशि प्राप्त हुई है।

शत-प्रतिशत आवेदनों का किया गया निराकरण
वर्ष 2021-22 में गैर व्यवसायिक योजना के अन्तर्गत रायगढ़ वनमण्डल में कुल 98 आवेदन में 4 लाख 47 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। व्यवसायिक योजना अन्तर्गत 15 आवेदनों में 1 लाख 25 हजार रुपए, मेधावी योजना के तहत 274 आवेदनों पर 6 लाख 82 हजार 500 रुपए तथा प्रतिभाशाली योजना अन्तर्गत 475 आवेदनों में 81 लाख 15 हजार रूपए वितरित की गई। इस प्रकार 862 कुल आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करते हुए 93 लाख 69 हजार 500 रूपए वितरित किया गया। इसी प्रकार धरमजयगढ़ वनमण्डल में गैर व्यवसायिक योजना के अन्तर्गत 140 आवेदनों में 6 लाख 3 हजार रूपए, व्यवसायिक योजना अन्तर्गत 25 आवेदनों में 1 लाख 80 हजार रुपए, मेधावी योजना के तहत 309 आवेदनों पर 7 लाख 69 हजार 500 रुपए तथा प्रतिभाशाली योजना अन्तर्गत 199 आवेदनों में 34 लाख 85 हजार रूपए वितरित की गई। इस प्रकार जिले के कुल 01 हजार 535 विद्याथियों को 01 करोड़ 44 लाख 6 हजार 500 छात्रवृति के रूप में प्रदान की गई।













CG News : दुर्ग से अंतागढ़ के बीच 121 किमी/घंटे की रफ्तार से चली ट्रेन, सफल स्पीड ट्रायल के साथ अब जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार…

0

भानुप्रतापपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग से अंतागढ़ रेलवे लाइन में रेलों की गति बढ़ाने के लिए आज स्पीड ट्रायल टेस्ट किया गया. इसके लिए दुर्ग से भानुप्रतापपुर होते हुए अंतागढ़ तक 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाई गई.

बता दें कि दुर्ग से अंतागढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों को वर्तमान में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. इस सेक्शन पर संचालित होने वाली रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने के लिए आज 121 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाकर परीक्षण किया गया. इस परीक्षण गाड़ी में रेलवे के परिचालन एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और विशेषज्ञ सवार थे, जिन्होंने पूरे मार्ग का परीक्षण किया. दुर्ग मरोदा से निकली यह गाड़ी अंतागढ़ तक बिना रुके 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई एवं वापस मरोदा तक लाई गई. सूत्रों की मानें तो यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.

पहले यह परीक्षण 4 जनवरी को होने वाला था, लेकिन मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण कोहरा छा गया, जिससे इतनी स्पीड से यात्री गाड़ी का परीक्षण करना संभव नहीं था. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 तारीख को परिस्थितियां अनुकूल होने के बाद परीक्षण किया. भविष्य में इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड बढ़ने से समय की बचत होगी और अन्य रेल सुविधाओं में विस्तार होने की संभावना है. भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जे कृष्णा राव ने बताया कि आज हमने 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला कर इस सेक्शन में परीक्षण किया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो भविष्य में इस सेक्शन पर चलने वाली गाड़ियों की गति बढ़ाई जाएगी.













AICC ने जारी की 18 पर्यवेक्षकों की लिस्ट, CG से कांग्रेस MLA शैलेष पांडेय को त्रिपुरा चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची

0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कांग्रेस 2023 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर एक्टिव मोड में है. इसी कड़ी में AICC प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है, जिसमें बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

AICC प्रभारी डॉ. अजय कुमार द्वारा जारी सूची के मुताबिक चार विधानसभाओं के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. चार विधानसभाओं में अगरतला (सामान्य), रामनगर (सामान्य), टाउन बोर्डोवली (सामान्य), बनामालीपुर (सामान्य) सीट शामिल हैं. इसके पहले कांग्रेस ने विधायक शैलेष पांडेय को मिर्जापुर, रायबरेली, फतेहपुर, जैसी महत्वपूर्ण सीटों का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था.

देखिए सूची













CG News : छत्तीसगढ़ में जाली नोट का पर्दाफाश.. 2000, 500 और 100 के बड़ी तादाद में पकड़े गए नोट, राजधानी में खपाने की थी तैयारी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जाली नोट का पर्दाफाश हुआ है. इस काले कारोबार में शामिल 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 2000, 500 और 100 के नोट बरामद किए गए हैं. गंज थाने स्थित चूनाभठ्ठी के पास जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट खपाने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के कब्जे से 2000 के 93 नग, 500 के 93 नग एवं 100 के 184 नग जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट जब्त किया गया है. दोनों आरोपी मूलतः जिला शक्ति के निवासी हैं.


आरोपी शिव मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर से जाली नोट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है. आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 420, 34, 489(ई) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिव प्रसाद मनहरे एवं पराग रात्रे निवासी शक्ति का होना बताया. आरोपी शिवप्रसाद मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर से जाली नोट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में शिव प्रसाद मनहरे पिता परसराम मनहरे उम्र 29 साल निवासी रामकरौवाडीह थाना जैजैपुर जिला शक्ति हाल चूनाभठ्ठी बालाजी किराना स्टोर्स के पास थाना गंज रायपुर. वहीं दूसरा आरोपी पराग रात्रे पिता हरीश कुमार रात्रे उम्र 24 साल निवासी मालखरौदा जिला शक्ती का रहने वाला है.