Raigarh News: त्योहारी सीजन में बैंक सुरक्षा पर फोकस, बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस और बैंक प्रतिनिधियों की कंट्रोल रूम में हुई अहम बैठक


रायगढ़, 15 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर धनतेरस और दीपावली त्यौहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में आज 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में सराफा व्यापारियों और बैंक अधिकारियों के साथ दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।
पहली बैठक सराफा व्यापारियों के साथ की गई, जबकि दूसरी बैठक बैंक अधिकारियों के साथ हुई जिसकी अध्यक्षता नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने की। बैठक में डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा तथा नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल उपस्थित रहे। सीएसपी मिश्रा ने बताया कि त्योहारी सीजन में बैंकों में लेनदेन की मात्रा बढ़ने से सुरक्षा जोखिम भी बढ़ जाता है, इसलिए इस अवधि में विशेष सतर्कता आवश्यक है।
उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन बैंक के लॉकर, मुख्य गेट और खिड़कियों की फिजिकल जांच करने की आदत डालें, सुरक्षा गार्डों को नियमित रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दें और बैंक परिसर के आसपास संदेहास्पद गतिविधियों पर निगरानी रखें। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच नियमित रूप से करने, कैश मूवमेंट का समय बदल-बदल कर तय करने तथा बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस और बैंक के बीच संयुक्त अभ्यास (रिहर्सल) करने की बात कही गई।
बैठक के दौरान डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस और बैंकों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि म्यूल अकाउंट (जिन खातों का उपयोग साइबर ठगी में किया जाता है) की पहचान कर उन पर कार्रवाई के लिए बैंक तत्काल पुलिस को सूचना दें। साथ ही पुलिस और बैंक मिलकर साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित करें ताकि आम नागरिकों को भी साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी मिल सके।
इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल ने कहा कि बैंक सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कई बार कर्मचारी समय से पहले या बैंक बंद होने के बाद भी कार्य करते हैं, ऐसे समय विशेष सतर्कता जरूरी है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी सुझाव या जानकारी को केवल व्हाट्सएप ग्रुप तक सीमित न रखें, बल्कि नियमित रूप से पुलिस को सूचित करें।
बैठक में शहर के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्हें त्योहारी सीजन के दौरान सतर्कता और सुरक्षा उपायों का पालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दीपावली तक बैंक, बाजार और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, ताकि नागरिक और व्यापारी सुरक्षित वातावरण में पर्व का आनंद ले सकें।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |