व्यापार

शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरू किया कारोबार, हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर स्टॉक्स 

 

Share Market Opening 15 October, 2025: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। हफ्ते के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 167.27 अंकों (0.20 %) की तेजी के साथ 82,197.25 अंकों पर खुला। इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 36.45 अंकों (0.14%) की बढ़त के साथ 25,181.95 अंकों पर खुला। बताते चलें कि मंगलवार को भी बाजार ने हरे निशान मं कारोबार शुरू किया था, लेकिन अंत में बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था। कल, सेंसेक्स 77.49 अंकों की बढ़त के साथ 82,404.54 अंकों पर और निफ्टी 50.20 अंक (0.20%) की तेजी के साथ 25,277.55 अंकों पर खुला था।

हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर स्टॉक्स
बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 5 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 45 कंपनी के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 4 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया।

बीईएल, बजाज फाइनेंस समेत इन शेयरों ने बढ़त के साथ शुरू किया कारोबार
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज बीईएल के शेयर 0.56 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.53 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.53 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.52 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.51 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.47 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.45 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.43 प्रतिशत, आईटीसी 0.39 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.32 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.31 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.31 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.29 प्रतिशत, टीसीएस 0.28 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.27 प्रतिशत, एलएंडटी 0.26 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.23 प्रतिशत, ट्रेंट 0.22 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.21 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.20 प्रतिशत, एसबीआई 0.16 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.13 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.09 प्रतिशत और सन फार्मा के शेयर 0.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर खुले।

लाल निशान में खुले इन कंपनियों के शेयर
वहीं दूसरी ओर, बुधवार को टाइटन के शेयर 0.52 प्रतिशत, इंफोसिस 0.42 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.12 प्रतिशत और एटरनल के शेयर 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button