Raigarh News: रेलवे ट्रैक के किनारे मिली बुजुर्ग की लाश, इलाके में फैली सनसनी, मामले की जांच कर रही पुलिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे एक बुजुर्ग की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मौहापाली निवासी जोगीराम राठिया 60 साल की लाश आज सुबह रेलवे ट्रैक किनारे मिली है।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जोगीराम राठिया की मानसिक स्थिति ठीक नही है। कल दोपहर से वह घर से निकला था जो देर रात तक नही लौटा था। परिजन आज सुबह भी बुजुर्ग की पतासाजी में लगे थे इसी बीच रेलवे ट्रैक के किनारे बुजुर्ग की लाश मिली। गांव के ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि संभवतः बुजुर्ग रेलवे ट्रैक किनारे चल रहा होगा इसी बीच ट्रेन की ठोकर गिरकर उसकी मौत हो गई होगी। बुजुर्ग के सिर में चोट के भी निशान मिले है। बहरहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तमनार पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।