छत्तीसगढ़

CG BIG NEWS: 12वीं पास युवक कर रहा था मरीजों का ऑपरेशन, हॉस्पिटल में छापेमारी के बाद हुआ खुलासा, प्रशासन ने किया सील

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सोमवार को एक प्राइवेट अस्पताल छापेमारी में हैरतअंगेज खुलासे हुए. निजी रूप से संचालित हाईटेक हॉस्पिटल में छापेमारी में एक ओर जहां गंभीर अनियमितताएं सामने आई, तो दूसरी ओर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल में इलाज 12वीं पास युवक कर रहा था. सोमवार को SDM और BMO की टीम की छापेमारी कार्रवाई में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी में संचालित संस्कार हॉस्पिटल पर गंभीर अनियमितताओं की शिकायत के बाद SDM और BMO की टीम ने सोमवार को छापेमारी को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान पता चला कि हॉस्पिटल जरूरी मेडिकल सुविधा के बिना ही संचालित हो रहा था.
छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं
रिपोर्ट के मुताबिक कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान बड़ी अनियमितताएं उजागर हुईं. हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर भारी लापरवाही का गंदा खेल चल रहा था. हॉस्पिटल की छापेमारी में जांच टीम ने पाया कि अस्पताल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था.

 12वीं पास युवक दुखित राम मरीजों का ऑपरेशन करता हुआ मिला
गंभीर बात यह कि हॉस्पिटल में एक 12वीं पास युवक दुखित राम साहू मरीजों का ऑपरेशन करता हुआ मिला. जांच के दौरान नर्सिंग होम एक्ट के कई नियमों का उल्लंघन भी सामने आया, जहां योग्य डॉक्टर, रजिस्टर्ड स्टाफ, जरूरी मेडिकल सुविधा के बिना बड़े ऑपरेशन किए जा रहे थे.

 

बीते माह संस्कार हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल के क्रिया-कलापों पर सवाल उठे थे, तब प्रशासन की उस पर नजर गई. छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल की हालत देख रेड डालने पहुंचे जांच अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
अस्पताल प्रबंधन पर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन
छापेमारी में गंभीर अनियमितताओं के खुलासे के बाद कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. अस्पताल को लेकर हुए खुलासे के बाद आसपास के इलाकों के लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है.









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button