Raigarh News: शादी में गए परिवार के सूने घर में चोरी, रायगढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, लाखों का माल बरामद

रायगढ़, 20 जुलाई 2025: चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 28 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है.
यह घटना 30 जून 2025 को सामने आई थी, जब महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर कार्यरत सुरेश बेहरा, जो दुर्गा चौक स्थित शासकीय क्वार्टर नंबर ए/2 में रहते हैं, ने चक्रधरनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सुरेश ने बताया कि वह 28 जून को अपने परिवार के साथ तमनार के आमगांव में एक शादी समारोह में गए थे. 30 जून की सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से 42,000 रुपये नकद, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो गई थीं. इस रिपोर्ट के आधार पर चक्रधरनगर थाने में अपराध क्रमांक 295/2025 धारा 305(ए), 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जांच के दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान इस चोरी में शामिल है. पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को भी पकड़ लिया. तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया एचपी लैपटॉप, 28,000 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद की गई.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक अभय यादव और महिला आरक्षक माधुरी राठिया की अहम भूमिका रही.






