Raigarh News: टच स्टोन कंपनी का सेल्स टीम लीडर लाखों का चूना लगाकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां टच स्टोन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सेल्स टीम लीडर पर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। कंपनी के वित्त प्रमुख की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
टच स्टोन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के वित्त प्रमुख दीपक सोनी ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी एफएमसीजी उत्पादों का छत्तीसगढ़ में पिछले 17 वर्षों से विक्रय और विस्तारण का कार्य कर रही है, जिसका रायगढ़ में जलसा मैरिज गार्डन के पास कार्यालय है। प्रार्थी ने बताया कि रायगढ़ शाखा के आंतरिक निरीक्षण के दौरान बाजार से प्राप्त उधारी बिलों की जांच में उन्हें पता चला कि सेल्स टीम लीडर कुलदीप सिंह ने गंभीर अनियमितताएं की हैं।
बिना बिल के वसूली और लाखों का गबन
प्रार्थी के अनुसार, कुलदीप सिंह ने 08 जनवरी से 21 मार्च के बीच बाजार में उधारी पर बेचे गए माल की वसूली अपने अधीनस्थ सेल्स प्रतिनिधियों से न करवाकर सीधे ग्राहकों से प्राप्त की। उन्होंने अपने अधीनस्थ सेल्स प्रतिनिधियों को यह कहकर गुमराह किया कि राशि बकाया है। यह वसूली कुलदीप सिंह द्वारा बिना बिल के की गई और प्राप्त राशि को कंपनी में जमा नहीं किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुलदीप सिंह ने ग्राहकों से 8 लाख 68 हज़ार 199 रुपये वसूल कर कंपनी में जमा नहीं किए, जिससे कंपनी के साथ धोखाधड़ी हुई। मामला उजागर होने पर कुलदीप सिंह ने अपनी धोखाधड़ी स्वीकार की और कंपनी को 60 हज़ार रुपये नकद लौटाते हुए शेष 8 लाख 8 हज़ार 199 रुपये को आगामी 7 दिनों में लौटाने का आश्वासन दिया था।
आश्वासन के बाद से फोन बंद, पुलिस तलाश में
प्रार्थी ने बताया कि 30 मार्च को कुलदीप सिंह ने एक शपथ पत्र में बाजार से पैसे लेकर कार्यालय में जमा न करने की बात स्वीकार की थी और उन्हें लौटाने का आश्वासन दिया था। हालांकि, शपथ पत्र की अवधि समाप्त होने के बाद जब कंपनी के कर्मचारियों ने कुलदीप से संपर्क किया, तो उसका फोन बंद मिला और वह अपने घर पर भी नहीं मिल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुलदीप सिंह की तलाश में जुट गई है।






