Raigarh: मुद्रा ताली प्रोग्राम की रिपोर्टिंग दी रेखा महमिया ने

0
144

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अप्रैल 2024। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जो देश में नगद व्यापार की जगह में बैंकिंग व्यापार की संभावनाओं को आगे बढ़ाया है उसी को ध्यान में रखते हुए अभामामहिला सम्मेलन वित्त प्रबंधन राष्ट्रीय प्रमुख रेखा महमिया भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरवगी के निर्देश पर बैंकिंग सेवा पर बल दे रही है । वित्त प्रबंधन को लेकर व्हाट् सअप के माध्यम से वीडियो क्लास पंखुरी अग्रवाल ने ली। गूगल मीट में वक्ता हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरवगी ज़ी ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मुद्रा ताली के नाम से बैंकिंग क्लास के द्वारा 51 हजार महिलाओं क़ो सशक्त बनाना चाह रहीं है । हमारी 5 दिवसीय बैंकिंग क्लास 23 से 27 अप्रैल तक राष्ट्रीय गूगल मीट तथा व्हाट्सअप वीडियो के माध्यम से सिखाई जा रहीं है ।

 

मुद्रा ताली प्रोग्राम की रिपोर्टिग प्रस्तुत करते हुए अभामा महिला सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मुद्रा ताली नाम से बैंकिंग प्रणाली संबंधित जानकारी हेतु 25 अप्रैल को बेबीनार कराया गया। मुद्रा ताली 5 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया । जिसमे प्रथम दो दिन 23, 24 क़ो वीडियो के माध्यम से नेट बैंकिंग प्रणाली सिखाया गया । जिसमें 1990 लोगो ने लाभ उठाया । गूगल मीट,यू ट्यूब के द्वारा बेबीनर कराया गया । जिससे 525 लोग लाभान्वित हुए । मुद्रा ताली पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रबंधन राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत छग प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा द्वारा गणेश वंदना,प्रार्थना से की गई । उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने विचारो से पूरे सभागार में ऊर्जा का संचार किया और मार्गदर्शन दिया ।अंजू जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि – 51 हजार महिलाओं को नेट बैंकिंग की जानकारी से अवगत कराए ।

कार्यक्रम अतिथि यशबैंक के अध्यक्ष अंशुमल पांडे व मुख्य वक्ता के रूप में कोलकाता यश बैंक के जोनल हेड प्रशांत दत्ता ने नेट बैंकिंग, लोन, फ्रॉड नेट बैंकिंग,बैंकिंग योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी व उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान किया। राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन छग प्रांतीय महिला सशक्ति करण प्रमुख रीना बापोडिया द्वारा किया गया। 5 दिवसीय कार्यक्रम में पंखुड़ी अग्रवाल ने टेक्निकल हेड की महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here