Raigarh News: शहर सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल से शहर हुआ बदहाल: सुभाष पाण्डेय

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 जनवरी। नगर निगम के पूर्व सभापति एवम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने शहर सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में शहर को बदहाली में छोड़े जाने का आरोप लगाया है,नगर निगम के कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी कांग्रेस के द्वारा किए गए घोषणा पत्र का एक भी कार्य पूर्ण नही हुआ ! संजय मार्केट के निर्माण के कार्य प्रारंभ नही हुए,सफाई व्यवस्था में पूरे शहर में चारो तरफ कचरों का अंबार लग गया वही ट्रांसपोर्ट नगर को कचरों के डंपिंग वार्ड बना दिया गया !

शहर के सभी मुख्य सड़कों अत्यंत ही जर्जर एवम खस्ता हाल हो गई है,अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 48 वार्डो में शुद्ध पेयजल 24 घंटे दिए जाने का केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर नगर निगम ने पानी फेर दिया , अनेकों वार्डो में वर्षकाल एवम शीतकाल में पहली बार शहर में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया ,बगैर योजना के सबमर्सिबल पंप बोर को उखड़कर ले जाया जा रहा है ,ट्रांसपोर्ट नगर को सुव्यवथित करने का घोषणा धरा रह गया है,शहर के मध्य एक करोड़ की लागत से बनाई गई सामुदायिक भवन जो पुरानी बस्ती में निर्मित तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक आरंभ नही की गई जिससे 8 से 10 वार्डो के निवासियों को अनेक मांगलिक कार्यक्रम की सेवा से वंचित होना पड़ रहा है ,प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित मकान गरीबों को ना देकर धनाढ्य लोगों को विक्रय किया जा रहा है ! शहरी क्षेत्रों में भूमि हिनो को पट्टा वितरण किए जाने का घोषणा अब तक अमल नहीं किया गया है ,कांग्रेस के तीन वर्ष के नगर सरकार के कार्यकाल ने रायगढ़ की जनता को घोर निराश किया है !























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here