Raigarh News : शासकीय रविशंकर चांदमारी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी.. विशेष रूप से सम्मानित हुई प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी व विद्यार्थीगण

0
24

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 जनवरी 2023। शासकीय रविशंकर चांदमारी में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथिगण शेख ताजीम छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक समिति के सदस्य व विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग रायगढ़ , पार्षद रंजना कमल पटेल,मुबासीर हुसैन जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, सामाजिक कार्यकर्ता गीता शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सारथी, शिक्षाविद् पूर्णानंद शर्मा, संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, शालेय परिवार व एस.एम.सी.सदस्य की उपस्थिति में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की प्रतिमा के साथ भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी , महापुरुषों के समक्ष पूजा अर्चना -आरती किया गया।











ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया गया एवं जयघोष के नारे लगाए गए।इस अवसर पर अतिथियों ने गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाईयां व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सारगर्भित उद्बोधन दिए। शिक्षाविद् पूर्णानंद शर्मा द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सुचारू रूप से विद्यालय संचालन करने व सतत् निष्ठापूर्वक उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही एस.एम.सी.(प्राथमिक शाला) द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थीगण क्रमशः इन्कू सारथी, जयमती नाग व अयशराज देवांगन को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसी तरह कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक व श्रीमती अर्चना स्वर्णकार (व्याख्याता) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शालेय परिवार की सहभागिता रही।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here