Raigarh News: 25 जनवरी को रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर का भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम

0
31

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 जनवरी। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से शहर के क्लब संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल व क्लब अध्यक्ष उमेश थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस पर्व की खुशी में समाज के जन-जन तक राष्ट्रीय भाषा हिंदी को पहुंचाने व व्यापक इसका प्रचार-प्रसार के पवित्र प्रयोजन के साथ आज 25 जनवरी को निगम आडिटोरियम पंजरी प्लांट में रात आठ बजे से निःशुल्क भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश व स्थानीय स्तर के कविगण और कवियत्री अपने काव्य की खुशबू से शहर की आबोहवा को सुवासित कर राष्ट्रभाषा हिंदी की महत्ता का जनसंदेश देंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ
इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारम्भ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रकाश नायक, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रहेगी।











नामचीन कविगण कर रहे शिरकत
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भीलवाड़ा राजस्थान के वीरस के कवि योगेन्द्र शर्मा, भीलवाड़ा राजस्थान के हास्य कवि जान बैरागी, वाराणसी के हास्य कवि डॉ अनिल चौबे, इंदौर के गीतकार अमन अक्षर, अजय अटपट्टू मुंबई, नामचीन श्रृंगार कवयित्री श्वेता सिंह बड़ोदरा, कृष्णा भारतीय हास्य कवि नांदघाट व रायगढ़ शहर के गीतकार गोपाल प्रसाद शुक्ल व वीररस के युवा कवि नरेंद्र ज्वाला अपने काव्य पाठ से तमाम काव्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के इस आयोजन में विशेष सहयोग जिंदल इस्पात, एन आर इस्पात, बंटी सिघल, एमएसपी, समाजसेवी सुशील रामदास, होटल अंश अशोक तोता, इंडसेनर्जी अनूप बंसल, स्वामी बालकृष्ण विधि महाविद्यालय, गुरु श्री मिनरल्स व संजीवनी नर्सिंग होम व मीडिया पार्टनर हर्ष चैनल, केलो प्रवाह व रेडियो मिर्ची है ।वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष उमेश थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here