Raigarh News : रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड के लिए स्वच्छता मैराथन 22 को…. इंडियन स्कूल और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में स्वक्षता का संदेश…मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का होगा निशुल्क पंजीयन

0
27

रायगढ़। शहर को स्वच्छ रखने रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड के लिए स्वच्छता मैराथन 22 जनवरी को सुबह 7 बजे रखा गया है। मैराथन आईडीबीआई बैंक रायगढ़ ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहे होते हुए इंडियन स्कूल में खत्म होगा। रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड कार्यक्रम का आयोजन इंडियन स्कूल और नगर पालिक निगम रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाना है। इस जागरूकता कार्यक्रम के सह प्रायोजक आईडीबीआई बैंक, रायगढ़ आर्थो, केलो प्रवाह, वर्षा ड्रेसेस है। आज कार्यक्रम को लेकर निगम कमिश्नर संबित मिश्रा, डॉ. राजू अग्रवाल व इंडियन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रिया कपिल की उपस्थिति में प्रेस वार्ता कर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मैराथन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।

मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा लेकिन इसका कोई शुल्क नही रखा गया है। वही पंजीयन के दौरान प्रतिभागी यदि चाहे तो 150 रुपय का सहयोग कर सकते है जिसमे उन्हें आयोजन समिति द्वारा कैप और टीशर्ट प्रतिभागियों को दिया जाएगा। मैराथन में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5,000 एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रुपए नगद दिया जाएगा। इसी तरह ऐसे प्रतिभागी जिनकी उम्र 18 साल तक है, ऐसे छात्रा एवं छात्राएं को 2000- 2000, सीनियर सिटीजन को मेल और फीमेल 2000-2000 एवं स्वच्छताकर्मी मेल फीमेल को 2000-2000 का नगद इनाम दिया जाएगा।












मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी इंडियन स्कूल, रायगढ़ ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर, वर्षा ड्रेसेस ग्रैंड मॉल, विजय बुक डिपो श्याम टॉकीज रोड, द्रोणाचार्य जिम चक्रधर नगर में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैराथन 22 जनवरी रविवार सुबह 7 बजे आईडीबीआई बैंक, रायगढ़ आर्थो हॉस्पिटल से आरंभ होगा। इसी तरह फिनिशिंग प्वाइंट इंडियन स्कूल अतरमुडा होगा। जहां अतिथियों की उपस्थिति में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा और स्वच्छता से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्वच्छता शपथ ली जाएगी।

इस मार्ग से होते हुए गुजरेगी स्वक्छता मैराथन –
आईडीबीआई बैंक रायगढ़ आर्थो हॉस्पिटल लक्षीपुर से शुरू होकर जननायक रामकुमार चौक से घड़ी चौक, सती गुड़ी चौक होते हुए स्टेशन चौक, सुभाष चौक, रामनिवास चौक, सिग्नल चौक होते हुए चक्रधर नगर थाना के बगल से तहसील कार्यालय मिनी स्टेडियम से एसईसीएल ऑफिस होते हुए इंडियन स्कूल पहुंचकर समापन होगा।

सफल बनाने शहरवासियों से अपील –
नगर निगम कमिश्नर संबित मिश्रा, इंडियन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रिया कपिल, डॉ. राजू अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष केलो प्रवाह के संपादक हेमंत थवाईत,
आईडीबीआई बैंक, केलो प्रवाह, वर्षा ड्रेसेस की ओर से अपील की गई है कि रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड मैराथन स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी सहभागिता अदा करें।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here