Raigarh News: रायगढ़ में जंगल से भटका चीतल, ग्रामीण के घर में घुसा, वन अमला ने किया रेक्स्यू

रायगढ़। रायगढ़ जिला के जंगल में कई वन्यप्राणी विचरण करते हैं। जहां आज एक चीतल जंगल से भटककर गांव के करीब पहुंच गया और ग्रामीण के बाड़ी होते हुए घर में घुस गया। जिसके बाद ग्रामीण की सूचना वन अमला ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
शुक्रवार की सुबह एक चीतल छाल वन परिक्षेत्र के बोजिया के जंगल से निकलकर एक भटकते हुए गांव के करीब तक पहुंच गया। इसके बाद यहां रहने वाले संतोष यादव के कोठा बाड़ी होते हुए चीतल उसके घर में घुस गया। कुछ देर बाद जब घर के लोगों ने चीतल को देखा, तो वे पहले तो घबरा गए, लेकिन बाद में इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को देते हुए वन अमला को सूचना दी।
ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और चीतल का रेस्क्यू किया। ताकि वह सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सके। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद चीतल का रेस्क्यू किया गया। जहां उसे 515 आरएफ के जंगल में ले जाया गया और सुरक्षित ढंग से उसे छोड़ा गया।
हाथी के बाद चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ा 30 मार्च की रात को बाकरूमा रेंज जामबीरा बीट में एक हाथी का शावक गड्ढे में गिरकर चट्टनांे के बीच फंस गया था। यहां से निकल नहीं पा रहा था। जिसका करीब एक घंटे में धरमजयगढ़ वनकर्मियों ने रेक्स्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल से निकलकर उसकी मां व झुंड से मिलाया था। ऐसे में हाथी शावक के बाद अब चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।