Raigarh News: घरघोड़ा क्षेत्र में 28 लोग सड़क हादसे का शिकारः दो की मौत एक गंभीर

तेज रफ्तार बाईक खाई में गिरी 1 की मौत 1 गंभीर 2 घायल
रायगढ़ टॉप न्यूज 04 जून। घरघोड़ा क्षेत्र बीति रात सड़क हादसों के नाम रही। 3 जून की रात घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्राटांगर में श्रीहरि यज्ञ मेला का अंतिम रात था । जिसमे हजारों कि संख्या में लोग मेला देखने आये थे। मेला देख कर वापस घर लौट रहे 28 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये है जिसमे 2 लोगों कि मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 8:45 में मोटरसाइकिल CG 14 MQ 4818 से 4 युवक मेला देख के अपने घर वापस लौट रहे थे लौटते समय भेंड्रा पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी जिसमे एक युवक कि मौत हो गई वही एक कि हालत गंभीर अन्य 2 को हल्की चोट लगी है।
बता दे कि बाईक सवार में गजानंद सारथी पिता उद्धव सारथी उम्र 17 वर्ष मिलूपारा कि मौत हो गई वहीं वही घायलों में सोहन सिदार पिता घसिया राम उम्र 16 वर्ष कि हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं सुरेश सिदार पिता शनि राम उम्र 18 वर्ष, विशाल सिदार पिता चंदन सिदार उम्र 17 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दिया जायेगा।
दूसरा हादसा अमलीडीह से छर्राटांगर रोड में पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार पुलिया में गिरा जिसमे जगदीश राठिया पिता रतन राठिया उम्र 28 निवासी कांटाझरिया चिमटापानी थाना घरघोड़ा की मौत हो गई है।
अचानक आये सड़क हादसे को लेकर बीएमओ डॉ एस आर पैंकरा के नेतृत्व में स्वस्थ विभाग के डॉक्टर व समस्त नर्सिंग ड्रेसर कि टीम घायलों के उपचार के लिए लगातार ड्यूटी में जुटी रही।
घरघोड़ा बीएमओ डॉ एस आर पैंकरा से प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा हॉस्पिटल में बीति रात सड़क हादसे में घायल 28 लोग को उपचार के लिए लाया गया था। जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई है। एक ही हालत गंभीर है जिसे उचित उपचार के लिए रायगढ़ भेजा गया है।