Home Blog Page 2

Raigarh News: खरसिया भाजपा पहले से होगी और मजबूत और सशक्त-खरसिया जोगी कांग्रेस के दिग्गज सक्रिय नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

0

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 मई 2024। रायगढ़ लोकसभा की संयोजक पत्थलगांव विधायक श्रीमत गोमती साय ने अपने नेतृत्व में खरसिया जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण सिंह ठाकुर अध्यक्ष जनता कांग्रेस लोकसभा रायगढ़ मोनू केसरी अध्यक्ष विधानसभा खरसिया सतीश शर्मा नगर अध्यक्ष जनता कांग्रेस खरसिया रोशन साहू सहित सैकड़ो को करवाया भाजपा प्रवेश लोकसभा चुनाव के पूर्व खरसिया की राजनीतिक सामाजिक धार्मिक पृष्टभूमि में सक्रिय नेता तरुण ठाकुर, मोनू केसरी,का भाजपा में प्रवेश करना खरसिया भाजपा में बहुत ही फायदेमंद होगा, क्योंकि तरुण ठाकुर और मोनू केसरी के पास युवाओं का हुजूम है जो सदा ही खरसिया की राजनीति में अपनी एक छाप छोड़ती है विगत दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के चपले आगमन पर 100 कारो की रैली खरसिया से चपले के लिए निकाली थी जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि.. दम हो तो ऐसा…भाजपा में शामिल हो जाने पर निश्चित तौर पर ये ताकत दोगुनी हो जाएगी भाजपा में सम्मिलित होने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से तरुण सिंह ठाकुर अध्यक्ष रायगढ़ लोकसभा जनता कांग्रेस,  मोनू केसरी अध्यक्ष खरसिया विधानसभा जनता कांग्रेस , सतीश शर्मा नगर अध्यक्ष जनता कांग्रेस खरसिया, रोशन साहू वार्ड अध्यक्ष 14 जनता कांग्रेस खरसिया सहित सैकड़ो लोगों ने आज जशपुर में भाजपा का दामन पकड़ लिया है जिससे निश्चित तौर पर खरसिया भाजपा सशक्त होगी मोदी जी के 400 पार का संकल्प पूरा करने इन दोनों नेताओं का भी योगदान होगा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया स्वागत

0

रायपुर/अंबिकापुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के छत्तीसगढ़ आगमन पर अंबिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रीप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनकी आगवानी की।मुख्यमंत्री  साय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जेपी नड्डा का स्वागत किया।

 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीसरे व अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी परिप्रेक्ष्य में जेपी नड्डा सरगुजा लोकसभा के सूरजपुर में भाजपा के जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। सभा में सीएम साय भी अपना उद्बोधन देंगे।

भाजपा सभी ग्यारह सीटें जीतने के प्रति आश्वस्त : मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश भर से जिस तरह के फीडबैक आ रहे हैं, लगातार होती रही चुनावी सभाओं में जैसी भीड़ उमड़ रही थी, जिस तरह माताओं-बहनों का स्नेह दिख रहा था, उससे वे इस बात के प्रति आश्वस्त हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी की पूरी ग्यारह सीटें जीत कर विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी इतिहास बनाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनके लिए भी यह चुनाव अभियान अनेक मायनों में अनोखा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता से सीधे जुडने का यह पहला अवसर था। इस दौरान 20 मार्च से 4 5 तक श्री साय ने छत्तीसगढ़ में 66 बड़ी जनसभाएं की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में 6 आमसभाएं और रोड शो भी की। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी बस्तर मे 2 सहित सभी ग्यारह लोकसभा सीटों मे एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी। श्री साय चुनाव प्रचार के क्रम में 24 बड़े सामाजिक सम्मेलनों में भी शिरकत की। इस तरह लगभग हर विधानसभा में कम से कम एक कार्यक्रम हुआ। कुल मिलाकर 45 दिनों में 106 से ज्यादा बार जनसमूह से सीधे संवाद का अवसर मिला।

मुख्यमंत्री  साय साय ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपाध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड़ड़ा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी समेत सभी लोकप्रिय राष्ट्रीय नेताओं की भी लगातार सभाएं हुई, जिससे भाजपा के पक्ष में और अधिक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव जी और प्रदेश के सभी नेताओं की भी सभाओं में सक्रियता रही। हमारे संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल और श्री पवन साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री नितिन नबीन समेत सभी नेताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में मोदीजी की सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की मोदी गारंटियों को पूरा करने का संदेश जनता तक ले जा पाने में सफल हुई है, यही कारण है कि वे परिणाम के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेनर मोदी जी के आमंत्रण पर इस बार अनेक देशों के प्रतिनिधि और नेता भारत आए, उनका छत्तीसगढ़ भी आगमन हुआ, वे काफी कुछ यहाँ से प्रेरणा लेकर अपने देश गए हैं। यह भी इस चुनाव की विशेषता रही।

प्रेस वार्ता में श्री साय ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा कर देने के लिए हमारे पास जहां एक बड़ा विजन है। जहां हम अपनी योजनाओं, रोडमैप और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच थे, वहीं देश भर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने नकारात्मकता और दुष्प्रचार, बदजुबानी की सारी सीमाएं लांघ दी। विशेषकर अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ में, जहां की तासीर के बारे में सारा देश जानता है, जो सभ्यता और संस्कृति के लिए देश-दुनिया में प्रशंसित चर्चित है। वहाँ पर कांग्रेस ने जिस तरह का झूठ, दुष्प्रचार और शालीनता की सीमा पार की, उसे किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रति जिस तरह की भाषा विपक्ष ने इस्तेमाल की है, उससे हम शर्मिंदा हुए हैं। यह बिल्कुल ही अस्वीकार्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर हमारा विजन पूरी तरह स्पष्ट है। हमने राजनीति में शुचिता और विश्वास का वातावरण बहाल किया है। पिछले सौ दिन में हमने कांग्रेस द्वारा पैदा किए भरोसे के संकट को दूर कर विश्वास की फिर से बहाली की है, निस्संदेह हमें तीसरे चरण में भी जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने जा रहा है। दोनों चरण के जो फीडबैक हमारे पास आए हैं, वह भी उत्साहजनक हैं। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इस भीषण गर्मी में भी लगातार कवरेज कर रहे मीडिया के मित्रों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री  साय ने इन तमाम मोदी गारंटियों का जिक्र किया

– पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। 80 करोड़ से अधिक लोगों को।
– पीएम आवास योजना में 4 करोड़ घर बने, 3 करोड़ घर और बनेंगे। 18 लाख घर छत्तीसगढ़ में।
– जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करतेरहेंगे।–
– पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से गरीबों का बिजली का बिल जीरो करेंगे।
– 70 वर्ष और उससे अधिक बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त।
– आयुष्मान भारत, आरोग्य मंदिर इत्यादि योजनाएं चलते रहेंगी। सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुलभ।
– पीएम किसान और पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से लगातार वित्तीय सहायता।
– उचित मूल्य समर्थन के साथ फसल विविधीकरण (क्रॉपडायवर्सिफिकेशन) को प्रोत्साहित करेंगे।
– किसानों को समर्थन देकर दाल, खाद्य, तेल और सब्जियों में आत्मनिर्भरता हासिल करेंगे।
– श्री अन्न को एक सुपर फूड के रूप में और भारत को विश्व के मिलेट हब के रूप में स्थापित करेंगे।
– जनजातीय संस्कृति का सम्मान और संरक्षण करेंगे, 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में घोषित करेंगे और डिजिटल जनजातीय कला अकादमी स्थापित करेंगे।
– वन उपज पर आधारित स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देंगे।
– मुद्रा ऋण को दोगुना, पीएम स्व निधि एवं पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाओं का विस्तार करके ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों को आजीविका के अवसर देंगे।
– पीएम आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देकर उनके अनुरूप किफायती एवं सुलभ आवास प्रदान करेंगे।
– मध्यम वर्गीय परिवारों के घर का सपना पूरा करेंगे।
– गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी, आईआईएम, एम्स और विश्वविद्यालयों जैसे संस्थानों को मजबूती देंगे और क्लासरूम को प्रैक्टिकल लर्निंग से जोड़ने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।
– नारीशक्ति : तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।
– नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू कर लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेंगे।
– युवा : सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए कानून को सख्ती से लागू करेंगे। आगे भी सरकारी भर्तियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से करते रहेंगे।
– श्रमिकों का सम्मान : प्रवासी मजदूर, गिगवर्कर्स, ऑटो, टैक्सी, ट्रक ड्राइवरों का ई-श्रम पर पंजीकरण सुनिश्चित कर के उनको पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहायता करेंगे।
– पीएम स्वनिधि का विस्तार कर गांवों,कस्बों के रेहड़ी पटरीवालों को इस योजना में शामिल करेंगे।
– प्रमुख शहरों और कस्बों में पाइपलाइन गैस कनेक्शन की सुविधा देंगे।
– एम्स से लेकर जिला अस्पतालों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक सभी स्तरों के स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करेंगे।
– 7 आईआईटी, 16 ट्रिपलआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज और 390 विश्वविद्यालय के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों का उन्नयन करेंगे।
– भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएंगे। पीएम ग्राम सड़क योजना का विस्तार दूरदराज के गावों तक करेंगे। 15,000 किमीएक्सप्रेसवेबनाएंगे।
– आतंकवादी समूहों, वामपंथी उग्रवादी संगठनों एवं अन्य बाहरी और आंतरिक सुरक्षा खतरों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सभी तरीकों का उपयोग करके भारत को सुरक्षित रखेंगे।
– काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास करेंगे।
– अयोध्या नगरी का सर्वांगीण विकास करेंगे और दुनिया भर में रामायण उत्सव मनाएंगे।
– भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस।

Raigarh News: जिले में हाथियों का आतंक जारी; 90 से अधिक हाथी कर रहे विचरण, गजराज दल ने फसल भी किया चैपट

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मई 2024।  जिले के धरमजयगढ़ व रायगढ़ वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी साल भर रहती है। इसके कारण हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच डर का भी माहौल बना रहा है। जहां इन दिनों दोनों वन मंडल के जंगलों में 96 हाथियों का दल चहलकदमी कर रहा है। ऐसे में बीती रात हाथियों ने अलग अलग रेंज में कई जगह फसल भी नुकसान किया है। ऐसे में हाथी प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में ग्रामीणों का जाना भी किसी खतरे से कम नहीं है। जिसके कारण विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को जंगल की ओर अकेले नहीं जाने की बात भी कही जाती है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शाम ढलने के बाद हाथियों का दल जंगल से निकलकर खेतों तक पहुंच रहा है। जहां हाथियों के दल ने धरमजयगढ़ के बायसी में धान की फसलों को बर्बाद किया है। इसके अलावा छाल वन परिक्षेत्र के हाटी, बांसाझार, कीदा, भलमुड़ी में धान फसलों को चैपट कर दिया। हाथी खेतों में घुसकर अपने पैरों से फसलों को चैपट करने के साथ ही उन्हें खाते हैं। जिससे काफी मात्रा में फसल का नुकसान होता है। बीती रात को धरमजयगढ़ व छाल रेंज में हाथियों द्वारा किए गए धान फसलों के नुकसान का आंकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

जिले में 96 हाथी कर रहे विचरण
धरमजगढ़ वन मंडल में हाथियों की संख्या बढ़ते और घटते रहती है, लेकिन बात अगर अभी की करे तो इस वन मंडल में 90 तक इनकी संख्या पहुंच चुकी है। इसमें नर हाथियों की संख्या 26, मादा 39 व शावक 25 की संख्या में हैं। जबकि रायगढ़ की बात करे तो यहां छह हाथी का अलग अलग दल विचरण कर रहा है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
धरमजयगढ़ वन मंडल के कई गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र हैं। ऐसे में जब काफी संख्या में हाथियों की मौजूदगी होती है तो ग्रामीणों के बीच डर का भी माहौल बन जाता है। शाम ढलते ही गजराज जंगल से निकलकर पानी व खाने की तालाश में खेतों तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद ग्रामीणों के बीच डर बना रहता है कि कहीं हाथी दल बस्ती तक नहीं पहुंच जाए। हांलाकि विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामों में मुनादी व बचाव के प्रसार प्रसार करती है।

Raigarh News: रायगढ़ में चालकों ने 6 लाख रुपए का लगाया चूना…10,000 लीटर फर्नेस ऑयल बेचकर टैंकर में भरा पानी…फिर जेएसडब्ल्यू कंपनी में खड़ी कर फरार हुए चालक…आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस

0
रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मई 2024।  छत्तीसगढ़ जिले के रायगढ़ में दो ट्रक चालकों ने रायपुर से फर्नेस ऑयल लेकर निकले और करीब 10 हजार लीटर फर्नेस ऑयल को रास्ते में बेच दिया। इसके बाद ट्रक के टैंकर में पानी मिलाकर उसे जेएसडब्ल्यू कंपनी में खड़ी कर फरार हो गए। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। फर्नेस ऑयल की कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए है।
जानकारी के मुताबिक, मेसर्स प्रति कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कपंनी के अधिकृत चलती है। 16 अप्रैल को ट्रक क्रमांक सीजी 07 ए जेड 8456 में चालक बॉबी देवांगन फर्नेस ऑयल लेने के लिए रायपुर गया। इसके बाद वहां से ट्रक में 25000 लीटर फर्नेस ऑयल लोड कर निकला।
10,000 लीटर फर्नेस आयॅल को बेचा
इसी दौरान रास्ते में दूसरे साथी चालक सचिन कुमार के साथ मिलकर 10,000 लीटर फर्नेस ​​​​​​​आयॅल को किसी के पास बेचकर ट्रक के पहले दो चेंबर में पानी मिला दिया और जेएसडब्ल्यू कंपनी में खड़ी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी जब ट्रांसपोर्टर गुरप्रति सिंह को लगी, तो उसने मामले की सूचना भूपेदवपुर थाना में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है।
छह लाख से अधिक का लगा चूना
बताया जा रहा है कि ट्रक चालकों ने जो फर्नेस ऑयल को रास्ते में निकालकर बेचा है। उस दस हजार लीटर फर्नेस ऑयल की कीमत 6 लाख 50 हजार रूपए हैं। इस तरह टैंकर में पानी भर कर ट्रांसपोर्टर को ट्रक चालकों ने लाखों का चूना लगा दिया।
आरोपी की तालाश जारी
इस मामले में भूपदेवपुर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया ने दस हजार लीटर फर्नेस ऑयल को ट्रक चालकों ने कहीं बेचा है। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तालाश की जा रही है।

CG News: कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, पांच महीने की बच्ची की मौके पर मौत, परिजनों का बुरा हाल

0

कबीरधाम।  कबीरधाम जिले में सड़क हादसे में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कवर्धा-राजनांदगांव रोड़ स्थित ग्राम भागूटोला में दोपहर 11.30 बजे की है। सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार कार व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हुई है।

 

कार के भीतर पीछे सीट में मां के गोद से 5 माह की बच्ची दक्षिता पिता पेखराज साहू छिटक कर सामने टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई है। ये लोग कवर्धा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए आए हुए थे। कवर्धा से वापस अपने घर लोहारा जा रहे है।

इसी दौरान ग्राम भागूटोला के पास एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गया। ट्रक चालक व कार में बैठे किसी भी को चोट नहीं आई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीएम साय बोले- भाजपा के रहते कभी आरक्षण खत्म नहीं होगा, मुख्यमंत्री ने नवागढ़ में सभा को किया संबोधित

0

बेमेतरा। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा व नवागढ़ में 7 मई को मतदान होना है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद विजय बघेल चुनावी मैदान में है। इनके प्रचार को लेकर आज शनिवार को सीएम विष्णु देव साय जिले के दौरे पर रहें। उन्होंने जिले के नवागढ़ में जनसभा को दोपहर 1.30 बजे संबोधित किया।

 

सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस कई तरह के अफवाह फैला रहीं है, जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा की 400 सीट आने पर संविधान को खतरा है, आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं है। भाजपा के रहते न तो संविधान को खतरा है और न ही एसटी, एससी व ओबीसी आरक्षण खत्म किया जाएगा। प्रदेश के सभी 11 सीट भाजपा जीत रहीं है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश के लोगों के साथ छल किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई वादे किए थे, जो 5 साल बाद भी पूरे नहीं हुए। उल्टे भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। यहीं कारण है कि उनके कई नेता आज जेल में बंद है।

सीएम ने आगे कहा कि खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जो काम किया है, वो काम कोई भी दूसरी सरकार नहीं कर सकती। उनके कार्यकाल के दौरान राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। ऐसे प्रधानमंत्री को फिर से तीसरी बार पीएम बनाना है। वहीं इस जनसभा के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा में प्रवेश किए है। इसमें बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य प्रजा निवार्णी, मुंगेली के पूर्व विधायक बारमते समेत दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है। इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, नवागढ़ विधायक व मंत्री दयालदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लोकसभा के प्रशिक्षण शिविर में शराब सेवन कर पहुँचे मतदान अधिकारी सस्पेंड,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल की कार्रवाई

0

जशपुन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने मतदान दल के प्रशिक्षण में मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने पर मतदान अधिकारी क्रमांक 03 वि.ख. फरसाबहार के शा.प्रा.शाला कोदपानी के सहायक शिक्षक टी. (एल.बी.) अमिन खलखो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्र. – 12 जशपुर के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 01 मई 2024 को महारानी लक्ष्मीबाई शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित किया गया था।

उक्त प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी क्रमांक 03 श्री अमिन खलखो, सहायक शिक्षक टी. (एल.बी.) शा.प्रा.शाला कोदपानी वि.ख. फरसाबहार नशे की हालत में पाये गये जिसका मुलाहिजा कराया गया, चिकित्सक द्वारा मुलाहिजा रिपोर्ट में “ ALCOHOL CONSUME ” टीप किया गया है। इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए प्रशिक्षण में मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होना घोर लापरवाही एवं अशोभनीय कार्य किया गया है। उनका उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 के सर्वथा विपरीत है।

“लोक प्रतिनिधित्व नियम, 1951 के धारा 28ए के तहत किसी निर्वाचन के संचालन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, और इस भाग के अधीन नियुक्त कोई अन्य अधिकारी, और किसी राज्य सरकार द्वारा तत्समय पदाभिहित कोई पुलिस अधिकारी, उस अवधि के लिए, जो ऐसे आदर्श आचार संहिता ( अधिसूचना) की तारिख से ऐसे अधिकारी कर्मचारी उस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के अधीन है।

अतः जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन हैं। श्री अमिन खलखो, का उक्त कृत्य अशोभनीय एवं गम्भीर कदाचरण के श्रेणी में आता है। अतः तत्काल कठोर कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। श्री अमिन खलखो, सहायक शिक्षक टी. (एल.बी.) शा.प्रा.शाला कोदपानी वि.ख. फरसाबहार, को लोक प्रतिनिधित्व नियम, 1951 के धारा 28ए तथा छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार नियत किया जाता है तथा निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पत्रता होगी।

Raigarh News: ठगी का शिकार हुये युवक को छाल पुलिस ने लौटाया 3.70 लाख रूपये

0
रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मई 2024। छाल पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को ग्राम पुरूंगा निवासी संदीप कुमार तिग्गा पिता श्री लाल साय तिग्गा (36 साल) से कनाडियन एयरलाइंस में फूड पैकेजिंग का जॉब दिलाने के नाम पर 3,70,000 रुपये की ठगी करने वाले आरोपित कुंदन कुमार पिता रामजतन पंडित उम्र 26 साल निवासी हवासपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर (बिहार) हाल मुकाम एमसीएफ 162 चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को समस्तीपुर (बिहार) से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया तथा आरोपी को थाना छाल के अप.क्र. 82/2024 धारा 420 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा ठगी के पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा के ठगी के रूपये वापस दिलाये जाने की हेतु माननीय न्यायालय में विधिवत प्रतिवेदन प्रस्तुत कराया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित कुंदन कुमार से पीड़ित संदीप तिग्गा से ठगी की रकम ₹3.70 लाख एवं अन्य दो पीड़ित संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ के ₹3.50 लाख तथा पीड़ित संजोग मिंज निवासी जशपुर के ₹3.50 लाख कुल ₹10.70 लाख रूपये पीड़ितों को सुपुर्दनामे पर वापस करने आदेशित किया गया है ।
आदेश के पालन में कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा को ठगी के रकम 3,70,000 रुपये सुपुर्दनामे पर वापस किया गया है । पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा द्वारा न्यायालीन प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर कर छाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है  ।

Raigarh News: दुकान गई बालिका से छेड़खानी…आरोपी गिरफ्तार…छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गया जेल

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मई 2024।  स्थानीय महिला द्वारा 3 मई कोथाना चक्रधरनगर में आकर उसकी नाबालिग लड़की के साथ गांव के हेमलाल साव द्वारा गंदी नियत से छेड़छाड़ करने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला बताई कि 2 अप्रैल के शाम बालिका गांव के दुकान सामान खरीदने गई थी ।

जहां पीछे से आकर हेमलाल साव लड़की को गलत तरीके से स्पर्श कर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया । लड़की घर आकर रोते हुए घटना बताई । तब बालिका की मां उसे साथ लेकर दुकान गई । लड़की ने दुकान में खड़े हेमलाल की ओर इशारा कर गंदी नियत से छुना और गंदी बातें करना बतायी । पीड़ित बालिका की मां द्वारा हेमलाल पर कार्यवाही करने थाना चक्रधरनगर में आवेदन दिया गया ।

आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में आरोपित हेमलाल साव पर अप.क्र. 220/2024 धारा 354, 354-क आईपीसी 12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले में संवेदनशीलता बरतते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर पीड़ित बालिका का महिला जांचकर्ता अधिकारी से विस्तृत कथन कराकर तत्काल आरोपी हेमलाल साव पिता मिलन साव उम्र 26 वर्ष की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

 

चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी काे संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड लेने न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । नाबालिग से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

खेल

MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स...

0
MS Dhoni Records at Vizag: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. लेकिन उनकी यह एक...

व्यापार