Home Blog Page 1783

Raigarh News: जिले के सब इंस्पेक्टर आर.एस. नेताम को इंस्पेक्टर के पद पर मिली पदोन्नति…

0

पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी आफिस में स्टार लगा कर दिए पदोन्नति की शुभकामनाएं….

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ द्वारा 29 दिसंबर 2022 को राज्य के 77 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वालों में जिले के जूटमिल में कार्यरत उपनिरीक्षक आर.एस. नेताम भी शामिल हैं । आज पुलिस कार्यालय रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा द्वारा उपनिरीक्षक आर.एस. नेताम के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें निरीक्षक पद की शुभकामनाएं देते हुए पद की गरिमा अनुरूप जिम्मेदारी पूर्वक सौंपे गये कार्यों का निर्वहन कहा गया ।













Raigarh News: अलंकार होटल के किचन गार्डन पर कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी…

0

पुलिस की पड़ताल में शिकायतकर्ता के द्वारा स्वयं अपने घर पर अपने हाथ में फायर करने के मिले सबूत…

एफआईआर कराने से पीछे हटा शिकायतकर्ता….

हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं डॉक्टर पी.के. पटेल…

डॉक्टर के कमरे के फर्श में मिला खून के महीन निशान

दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के पाए गए निशान

घटना की सूचना को मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे अलंकार होटल

डॉक्टर की इस हरकत से पुलिस महकमा और होटल कारोबारी रहे परेशान

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी।  कल 1 जनवरी 2023 के दरमियानी रात कोतरारोड़ में निवासरत रिटायर्ड डॉक्टर पी.के. पटेल (65 वर्ष) द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक द्वारा उनके हाथ पर फायर किया गया है। घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंचे । जहां शिकायतकर्ता डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया गया ।
शिकायतकर्ता बताया कि उसका घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है, रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था, इस दौरान किसी ने उस पर फायर किया जो उसके हाथ पर चोट आया है । डॉ0 पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले।  किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ0 पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉक्टर पटेल के घर जाकर तस्दीक किए ।
डॉक्टर पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान पाए गए । पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर ना होकर डॉक्टर पटेल के घर कमरे का है ।
कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढा रही थी कि डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी किए । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा कोतवाली पुलिस को डॉक्टर पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल.  टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं ।












Raigarh News: अलंकार होटल के किचन गार्डन पर कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी । कल 1 जनवरी 2023 के दरमियानी रात कोतरारोड़ में निवासरत रिटायर्ड डॉक्टर पी.के. पटेल (65 वर्ष) द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक द्वारा उनके हाथ पर फायर किया गया है । घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंचे । जहां शिकायतकर्ता डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया गया । शिकायतकर्ता बताया कि उसका घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है, रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था, इस दौरान किसी ने उस पर फायर किया जो उसके हाथ पर चोट आया है । डॉ0 पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले।

 

किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ0 पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉक्टर पटेल के घर जाकर तस्दीक किए । डॉक्टर पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान पाए गए । पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर ना होकर डॉक्टर पटेल के घर कमरे का है । कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढा रही थी कि डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी किए । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा कोतवाली पुलिस को डॉक्टर पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल. टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं ।













SP का सिर फूटा.. गांववाले चर्च में कर रहे थे पथराव, रोकने आए एसपी के सिर पर भी पत्थर लगा

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे। उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था। इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए। उन्होंने गांववालों से मारपीट की। यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की। इसी के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे। इस दौरान उन्हें रोकने पहुंचे एसपी पर भी पत्थर लगा और वे घायल हो गए।

न्यूज साभार एनपीजी न्यूज













Cg News: पिकनिक मनाकर वापस लौटते वक्त पहले पेड़ से टकराई कार फिर जा गिरी पुल के नीचे… 5 युवक घायल..2 की हालत गंभीर..

0

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2023 के आगाज पर लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ पर्यटन स्थल पहुंचते है। इसी क्रम में जिले के भैंसाओदार जलप्रपात से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे लोगों से भरी एक स्विफ्ट कार कुशयारी के पास पेड़ से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, कार सवार 5 युवक घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालात गंभीर है। यह पूरा मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक रायपुर और बेमेतरा जिले के निवासी हैं। वे नया वर्ष सेलिब्रेट करने भैंसाओदार जलप्रपात गए हुए थे। वहीं भैंसाओदार जलप्रपात से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे एक स्विफ्ट कार कुशयारी के पास पेड़ से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। घटना इतना जबरदस्त था कि कार में सवार 5 युवक घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 युवक कार में फंस गए। जिन्हें आस पास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवकों को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।













  ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर…खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर…

0

Anilmal First Look Poster Out Now: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. ‘एनिमल’ (Anilmal) के इस फर्स्ट लुक पोस्टर की रिलीज डेट का एलान 30 दिसंबर को ही कर दिया गया था. ऐसे में न्यू ईयर की आधी रात पर ‘एनिमल’ का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए आ गया है. ‘एनिमल’ के इस पोस्टर में रणबीर कपूर काफी खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं.

सामने आया ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर

नयी साल की आधी रात करीब 12 बजे फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की ओर से ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया गया है. इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सुपरस्टार एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. हाथ में कुल्हाड़ी, मुंह में सिगरेट और खून में लथपथ रणबीर कपूर काफी खतरनाक दिख रहे हैं. ‘एनिमल’ के इस फर्स्ट लुक पोस्टर से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शमशेरा की तरह इस बार भी दर्शकों को रणबीर का एक्शन अवतार दिखेगा. ‘एनिमल’ के इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ के इस लेटेस्ट पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

 

कब रिलीज होगी ‘एनिमल’

‘एनिमल’ (Ranbir Kapoor) के फर्स्ट लुक पोस्टर के सामने के बाद इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस साल 11 अगस्त 2023 को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Anilmal) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सुपरस्टार रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में मौजूद हैं. इतना नहीं दिग्गज बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर और बॉबी देओल एनिमल में रणबीर के साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देगें. मालूम हो कि ‘एनिमल’ फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.













देश में फिर बढ़े कोविड केस, इन 5 राज्यों में बड़ा खतरा, यहां एक्टिव मामले सबसे ज्यादा

0

कोरोना से हो रहीं मौतों का प्रकोप कुछ देशों में जारी है. चीन में कोरोना से मचे कोहराम को देखते हुए भारत सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है. भारत में भी केस फिर से बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2670 हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (2 जनवरी) सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर अब 4,46,78,822 हो गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,445 हो गई है.

भारत के टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर
देश में इस वक्त 2670 एक्टिव मामले हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल और कर्नाटक में हैं. देश के करीब आधे से ज्यादा कोरोना के केस सिर्फ केरल से सामने आ रहे हैं. इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र हैं. केरल में 1,444 केस हैं. उसके बाद कर्नाटक में 326, महाराष्ट्र में 161, ओडिशा में 88 और तमिलनाडु में 86 एक्टिव केस हैं.

देश में दर्ज हो रहे नए मामलों की संख्या भले इस वक्त कम है लेकिन सरकार एक्शन मोड में है. चीन जैसे हालात देश में पैदा न हो, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.

जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के दिए गए निर्देश
केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया कि नए वेरिएंट का वक्त रहते पता चल सके, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि यह वेरिएंट भारतीय आबादी को कम से कम नुकसान पहुंचाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की बेवसाइट पर बताया गया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.10 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.













ICU से प्राइवेट रूम में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, लिगामेंट ट्रीटमेंट के BCCI ले सकती है विदेश भेजने का फैसला

0

शुक्रवार को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत को ICU से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका ईलाज चल रहा है. यह भी चर्चा है कि उनके पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए BCCI उन्हें विदेश भेजने का फैसला भी ले सकती है.

ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे का शिकार हुए थे. नींद की झपकी आने और रोड पर गड्डे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई थी और फिर उसमें आग की लपटें उठने लगी थी. इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए थे.

इस हादसे में पंत को सिर में दो कट आए. उनके दाहिने पैर के घुटने का लिगामेंट भी टूट गया. उनके दाहिने हाथ की कलाई, एड़ी और अंगुठे में भी चोट आई है. उनकी पीठ पर भी कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. उनकी इन गंभीर चोटों को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.

आराम करने का नहीं मिल पा रहा वक्त
ऋषभ पंत के परिवार का कहना है कि लगातार विजिटर्स के कारण ऋषभ ठीक तरह से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं. हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं. स्टाफ का कहना है कि फिलहाल लोगों को उनसे मिलना अवाइड करना चाहिए. बता दें कि देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ से मिलने के लिए कई हाई प्रोफाइल लोग लगातार आ रहे हैं, इनमें राजनीति से जुड़े लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है.

न्यूज साबार एबीपी न्यूज













विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दुबई में नए साल का किया स्वागत…एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट देते आये नजर

0

Virat-Anushka welcomed the new year in Dubai: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दुबई में नए साल का स्वागत किया। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की है। इस दौरान अनुष्का ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं विराट भी व्हाइट ड्रेस में हैंडसम लग रहे थे।

इससे पहले विराट-अनुष्का ने 31 दिसंबर की शाम में भी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में दोनों अपनी बेटी के साथ उगते सूरज को निहार रहे थे। अनुष्का और विराट ने दिसंबर 2022 में अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मनाई है। दोनों 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे।

अनुष्का ब्लैक ड्रेस में हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं। विराट और अनुष्का पहली फोटो में एक रेस्तरां में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों ने प्यार से एक दूसरे का हाथ थामा है। दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं।

दूसरी फोटो में दोनों मोमबत्तियों से सजी एक विशाल कांच की खिड़की के पास नजर आ रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में गगनचुंबी इमारतें देखी जा सकती हैं। दोनों बिल्कुल परफेक्ट कपल की तरह एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट देते नजर आ रहे हैं।

विराट ने 31 दिसंबर की सुबह एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘2022 का अंतिम सूर्योदय।’ इस तस्वीर में दोनों एक पूल के किनारे खड़े होकर अपनी बेटी वामिका के साथ उगते सूरज को देख रहे थे। इस दौरान तीनों की पीछे से फोटो ली गई है जिसकी वजह बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है।













दहशतगर्दों ने कल राजौरी में जहां की थी फायरिंग, वहीं आज फिर धमाका, 7 घायल- 1 बच्चे की मौत

0

राजौरी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार (1 जनवरी) आतंकियों ने डांगरी इलाके में तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से इलाके भर में सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. वहीं आज ऑपशेन के दौरान एक IED बलास्ट हुआ जिसमें 7 लोग घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गई.

दरअसल, बीते दिन आतंकियों ने डांगरी इलाके में तीन अल्पसंख्यकों के घरों पर धावा बोला और 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में दीपक कुमार का नाम भी शामिल है. सेना के चलाए सर्च ऑपरेशन के दौरान दीपक के घर विस्फोटक फटा जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं जिसमें तीन महिलाएं हैं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं, इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई है.

हमले को लेकर लोगों में गुस्सा
वहीं, इस हमले के बाद से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आज राजौरी के डांगरी में मुख्य चौक पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. एक शख्स ने कहा कि, ”जिला प्रशासन विफल हो गया है. हमारी मांग है कि एलजी मनोज सिन्हा यहां आएं और हमारी मांगों को सुनें.” स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकी अल्पसंख्यकों को टारगेट कर के मार रहे हैं.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की हमले की निंदा
वहीं, अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया कि, ‘हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.’

फौजी यूनिफॉर्म में थे आतंकी
चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि आतंकियों ने फौजी यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और पहले एक घर में जाकर परिवार के सदस्यों से आधार कार्ड मांगा और फिर उनकी हिंदू पहचान कर गोली मार दी. इसी तरह तीन अलग-अलग घरों के 4 लोगों को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.