Raigarh News: रायगढ़ में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन, आपसी सुलह से विवाद निपटाने पर जोर

रायगढ़, 25 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार चल रहे “मध्यस्थता अभियान” (01 जुलाई से 07 अक्टूबर) के तहत आज घरघोड़ा (नावापारा) में एक मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन में और तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश शहाबुद्दीन कुरैशी के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित हुआ।
शिविर का संचालन विधिक स्वयं सेवकों (पैरालीगल वालंटियर) बालकृष्ण, लव कुमार चौहान और टीकम सिंह सिदार ने किया। इस दौरान लोगों को मध्यस्थता प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विवादों को निपटाने के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में बताया गया कि मीडिएशन (मध्यस्थता) के जरिए आपसी विवाद, चाहे वे दीवानी हों, वैवाहिक हों, संपत्ति से जुड़े हों या छोटे-मोटे व्यावसायिक विवाद हों, बातचीत और सुलह-समझौते से आसानी से हल किए जा सकते हैं। लोगों को समझाया गया कि जिला विधिक प्राधिकरण में प्रशिक्षित मध्यस्थों की देखरेख में इन विवादों को निपटाया जा सकता है।
यह भी सलाह दी गई कि यदि इस प्रकार के मामले न्यायालय में लंबित हैं, तो दोनों पक्ष मिलकर सुलह का रास्ता अपना सकते हैं। मध्यस्थता में किसी भी पक्ष की हार नहीं होती और इससे कोर्ट-कचहरी के झंझटों से मुक्ति मिल जाती है।
शिविर में उपस्थित लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत जो कि 13 सितंबर को आयोजित होगी, के बारे में भी जानकारी दी गई और उसके प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।














