लघु उद्यमी, सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को जोड़ें: मुख्यमंत्री श्री चौहान

0
19

लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार के पर्याप्त अवसर विद्यमान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि-मंडल

मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र में 5 हजार वर्ग फुट या उससे कम के छोटे प्लाटों के लिए भूमि आरक्षित करने, जिलों में ग्रामीण स्तर पर स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए “प्लग एण्ड प्ले” की सुविधा से युक्त मल्टीस्टोरी क्लस्टर का निर्माण, अनुदान राशि की डीबीटी के माध्यम से उपलब्धता तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान आदि पर चर्चा की।

प्रतिनिधि-मंडल में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, महामंत्री श्री अरूण सोनी, अखिल भारतीय सचिव श्री समीर मूंदणा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेंद्र गुप्त, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष श्री अरविंद काले शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here