हर गरीब का होगा अपना आवास, कोई नहीं रहेगा मजबूर : मुख्यमंत्री श्री चौहान

0
24

गंधवानी तहसील के गाँव साली में 115 गरीबों को दिए गए आवासीय भू-अधिकार पत्र
हितग्राहियों के साथ दोना-पत्तल में किया भोजन
मुख्यमंत्री के सम्मान में बहनों ने गाये मंगल गीत
मुख्यमंत्री ने बहनों को भेंट की साड़ियाँ

भैया क याद करू मक घड़ी-घड़ी हिचकी आव,भाई वाट देकु कब आवग……………

भैया क ळेंण मन पानिया बणाया………

मुख्यमंत्री श्री चौहान के सत्कार में साली गाँव की महिलाओं ने परम्परानुसार मंगल गीत गाये। मंगल गीत में कहा कि- “भैया क याद करू मक घड़ी-घड़ी हिचकी आव, भाई वाट देकु कब आवग, भैया क ळेंण मन पानिया बणाया, भैया क ळेंण मन लड्डू बणाया……।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों के साथ बैठ कर गीत सुना और बहनों को साड़ियाँ भेंट की।

जिले में 4012 पात्र गरीबों को मिला आवासीय भू-अधिकार पत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सखाराम-पत्नी कालीबाई, सोहन-उषाबाई, अर्जुन सिंह-फूलबाई और फाटु पिता कलसिंह को मुख़्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 600 वर्ग फीट आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। योजना में धार जिले में 4012 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे स्वीकृत किये गए हैं। सरदारपुर तहसील के 1332 पात्र हितग्राही, कुक्षी के 711, धरमपुरी के 369, बदनावर के 355, गंधवानी के 319, पीथमपुर के 271, मनावर एवं धार के 250-250 और डही के 155 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र देकर आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here