रायगढ़

Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने चार जुआरियों को रंगेहाथों दबोचा, नगदी और ताश जब्त

रायगढ़, 20 जुलाई 2025: शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बीती रात जुए के फड़ पर दबिश देकर चार जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 20 जुलाई 2025 की रात को की गई, जब पेट्रोलिंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि कोतरारोड़ क्षेत्र के बावलीकुंआ में सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ते से जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तुरंत रेड कार्रवाई की.

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में:

तरुण उर्फ बिल्ला यादव (28 वर्ष), पिता स्व. दीना यादव

जगन्नाथ उर्फ काटू जायसवाल (39 वर्ष), पिता स्व. समयलाल जायसवाल

निर्मल उर्फ नानकन देवांगन (25 वर्ष), पिता राजेश देवांगन
(ये तीनों कोतरारोड़, बावलीकुंआ के निवासी हैं)

बंटी चौधरी (28 वर्ष), पिता समीर चौधरी, निवासी शिव शितला मंदिर के पास, धांगरडीपा रायगढ़

पुलिस ने इनके कब्जे से ताश की 52 पत्तियां, जुआ में लगी 5,540 रुपये नकद राशि और एक चटाई बरामद की है.

सभी चारों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है. इस रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गौतम ठाकुर, जयलाल जायसवाल, प्रधान आरक्षक धीरसाय तिर्की, आरक्षक जगन्नाथ साहू, गोविंद पटेल, और रक्षित केंद्र के आरक्षक कृष्णचंद टंडन, बलवंत चन्द्रा की अहम भूमिका रही. पुलिस की यह तत्परता रात्रिकालीन गश्त के प्रभाव और मुखबिर तंत्र की मजबूती को दर्शाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button