Raigarh News: ऑपरेशन मुस्कान में कापू पुलिस को बड़ी सफलता: झारखंड से लापता नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 21 जुलाई 2025: रायगढ़ जिले की कापू पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। लगभग डेढ़ साल से लापता एक नाबालिग बालिका को झारखंड के शाहपुर, जिला पलामू से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामला और जांच
जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी 2024 को पीड़िता के पिता ने थाना कापू में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी 8 फरवरी 2024 को बिना बताए घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका पर, थाना कापू में अपराध क्रमांक 23/2024, धारा 363 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
दस्तयाबी और खुलासा
विवेचना के दौरान, पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और साइबर ट्रैकिंग का सहारा लिया। इसके आधार पर, 19 जुलाई 2025 को पीड़िता को झारखंड के शाहपुर से आरोपी संतोष कुमार तिवारी के साथ सकुशल दस्तयाब किया गया। पीड़िता को रायगढ़ लाने के बाद उसका बयान दर्ज किया गया और मेडिकल परीक्षण कराया गया।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपी संतोष कुमार तिवारी से उसका संपर्क इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और झारखंड के शाहपुर ले जाकर किराए के मकान में रखा, जहां उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 366 (अपहरण), 376(2) (बलात्कार) और 6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार तिवारी (उम्र 19 वर्ष 6 माह), पिता स्व. नंदलाल तिवारी, निवासी ग्राम चितरपुर, थाना धंवरपुर, जिला सरगुजा (छ.ग.) को उसके अपराध स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर चलाए जा रहे इस अभियान में थाना प्रभारी कापू, उप निरीक्षक इगेश्वर यादव और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के लापता मामलों में त्वरित कार्रवाई कर उन्हें दस्तयाब करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।






