PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’…छात्रों-शिक्षकों और अभिभावकों के साथ करेंगे संवाद..

0
21

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है।

पीएम मोदी करेंगे छात्रों व शिक्षकों से बात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी आगामी 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

 

साल 2018 में हुई थी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।

1 अप्रैल 2022 को हुई थी अंतिम परीक्षा पे चर्चा
इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत की थी। साल 2022 में आयोजित हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 12 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।

27 जनवरी 2023 को होगी परीक्षा पे चर्चा
उल्लेखनीय है कि इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 थी। इस बार 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here