Uncategorized

रायपुर में वनडे मैच खेलने आज पहुंच रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

रायपुर। 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए आज दोनों टीमें रायपुर पहुंच रही हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है।

इस बीच, मैच की तैयारियों के दौरान ब्लैक टिकट बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। 30 नवंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा को हिरासत में लिया। आरोपियों पर यह आरोप है कि वे खरीदे गए टिकटों को अवैध तरीके से अधिक कीमत में बेच रहे थे। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है और पुलिस ब्लैक टिकट बेचने वालों पर नजर रख रही है।

स्टेडियम में फिजिकल टिकट लेने के लिए पहले फेज में ऑनलाइन बुकिंग करने वाले और छात्रों के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री भी चल रही है। सोमवार की सुबह 4 बजे से ही काउंटर के बाहर भीड़ जमा होने लगी थी। टिकट बिक्री सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान लाइन में खड़े युवाओं के बीच धक्कामुक्की हुई और कुछ लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

इस पूरे आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों ने विशेष सतर्कता बरती है, ताकि दर्शक और खिलाड़ी दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button