Raigarh News: रिंंग रोड बनाने की कवायद तेज, पुसौर और रायगढ़ के 11 गांवों में जमीन खरीद- ब्रिकी पर लगी रोक, 4 जमीन कारोबारियों पर लगा झटका, पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर ने एसडीएम रायगढ़ को पत्र भेजा

रायगढ़। शहर के आसपास रिंग रोड (बायपास सड़क) बनाने की कवायद अब तेज हो गई है, इस दिशा में पीडब्ल्यूडी ने सर्वे प्रक्रिया शुरु किया है। इसी आधार पर शहर के आसपास इलाकों के रायगढ़ और पुसौर ब्लॉक के 11 गांवों में खरीद- ब्रिकी पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने एसडीएम रायगढ़ पत्र भेजा है, यह पत्र 11 जुलाई को भेजा गया है, इस संबंध में कुछ दिनों में एसडीएम भी पत्र जारी कर देंगे याने इन गांवों में लोग जमीन की खरीद ब्रिकी या रजिस्ट्री नहीं करा पाएंगे।
दरअसल सीएम विष्णुदेव साय ने शहर के बाहर से होकर एक रिंग रोड के निर्माण को लेकर घोषणा की है, इसके बाद पीडब्ल्यूडी के बजट में भी इसे शामिल किया गया है। दअरसल रायगढ़ औद्योगिक इलाका होंने की वजह से शहर के चारों तरफ बायपास रोड बनाने की मांग काफी समय से होती रही है, यह वर्षों से मांग उठती रही है, अब रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर अब रिंग रोड बनाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए है।
व्यापक घपला और गड़बडिय़ां ना हो
दरअसल यह देखा गया है कि जिन जगहों में बड़े प्रोजेक्ट या सड़क बनानी होती है, वहां भू अर्जन होना रहता है। वहां पर लोग बड़े स्तर पर छोटे और बड़े रूप में जमीन खरीद- ब्रिकी करने लगते हंै। टुकड़े-टुकड़े में खरीद ब्रिकी होने लगती है, पहले भी जिले के कई प्रोजेक्ट्स में ऐसी ही गड़बडिय़ां देखने को मिली है। जिसमें सरकार को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है, इसलिए सर्वे होने के पहले ही प्रभावित गांवों में जमीन खरीद ब्रिकी पर रोक लगा दिया जा रहा है।
कंसल्टेंट कंपनी करेगी सर्वे
पीडब्ल्यूडी के सुत्रों के अनुसार बायपास सड़क (रिंग रोड) बनाने का सर्वे कंसल्टेंट कंपनी करेगी, इसकी नियुक्त करने की प्रक्रिया अभी नहीं हो पाई है, लेकिन अभी लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अपने स्तर पर एक सर्वे कर शहर के आसपास के गांवों में खरीद ब्रिकी पर रोक लगा दिया है। कुछ ही दिनों में कंसल्टेंट कंपनी एलाईमेंट फाइनल करने के बाद यह फाइनल होगा, बताया जाता है कि इस संबंध में सोमवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की एक बैठक चीफ इंजीनियर के साथ होनी है, आने वाले दिनों में जल्द ही इसमें कोई कदम उठाया जाएगा।
इन गांवों में लगा है प्रतिबंध
पुसौर के नेतनागर के दर्रामुड़ा, गुडगहन, नवापाली, रायगढ़ के मौहापाली का जुर्डा, पण्डरीपानी, गोपालपुर, भिखारीमाल, टारपाली, लामीदहरा, आमपाल, भेलवाटिकरा में रिंग रोड (बायपास रोड) बनाए जाने के लिए सर्वे किया जाना है। इन गांवों में बायपास की सड़क निर्माण के लिए सर्वे की प्रक्रिया की जानी है, इसे देखते हुए ही इन गांवों में जमीन खरीदी ब्रिकी पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम रायगढ़ को 11 जुलाई को एक पत्र भेजा है, जिसमें इन गांवों में खरीद ब्रिकी पर रोक लगाने की बात कही गई है। दरअसल अभी यहां पर सर्वे होना प्रस्तावित है, सर्वे होंने के पश्चात अनुमानित मुआवजा पत्रक, एलाईमेंट सहित सारे प्रपत्र जहां से सड़क जानी है भू अर्जन किया जाना है, इसका सर्वे के बाद रिपोर्ट आने के बाद जिस रूट से एलाइमेंट तय होगी सड़क जाएगी, उस जगह और उसके आसपास के कुछ इलाकों को ही भू अर्जन किया जाएगा, बाकी प्रभावित गांवों में खरीद- ब्रिकी की रोक हटा दी जाएगी। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजा है, इसके आधार पह ही रोक लगाई गई है।






