छत्तीसगढ़

CG News: सोशल मीडिया में पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को पकड़ा गया, लोगों में दहशत फैलाने सोशल मीडिया में किया अपलोड, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बलौदाबाजार-भाटापारा। एक युवक को नगली पिस्टल के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड करना भारी पड़ गया। युवक ने दो साल पहले पिस्टल के साथ फोटो अपलोड़ की थी। साइबर सेल को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुये युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से नगली पिस्टल भी बरामद की है।

 

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप का उपयोग हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है। सोशल मीडिया में असावधानी बरतना अथवा बिना सोचे समझे फोटो वीडियो अपलोड कर देना, एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। कुछ इसी तरह इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार निवासी आरोपी दीपक वर्मा द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपना आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया गया।

2 साल पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड

आरोपी दीपक वर्मा द्वारा नकली पिस्टल दिखाते हुए लोगों को भयभीत करने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से डर फैलाने का काम किया। नकली पिस्टल के साथ आरोपी ने इस फोटो को लगभग 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर डाला था।

 

साइबर सेल बलौदाबाजार द्वारा आरोपी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच करते हुए उसे पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा सोशल मीडिया में लोगों के सामने अपना रौब झाड़ने एवं अपने आप को गुंडा बनाने के लिए नकली पिस्टल दिखाते हुए इंस्टाग्राम में अपना फोटो अपलोड करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी दीपक वर्मा से नकली पिस्टल जब्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

आरोपी- दीपक वर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button