छत्तीसगढ़

CG ACB Raid: ACB का छह जिलों में रेड, 3 आरक्षकों क़े ठिकानों पर मिली करोड़ों की संपति, लेखा अधिकारी भी चपेट में

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ छह जिलों में दबिश दी। इनमें गांजा तस्करी में लिप्त जीआरपी के तीन सिपाहियों समेत रिश्वत लेते गिरफ्तार लेखा अधिकारी भी शामिल है।

 

ACB ने छापे क़े लिए रायपुर और बिलासपुर में आधा दर्ज़न से अधिक टीमें तैयार की थी। आज रविवार छुट्टी का दिन था। ऊपर से मौसम भी बारिश जैसा… सो जिन घरों में ACB टीम सुबह छह बजे पहुँच कर कॉल बेल बजाया, लोग समझ नहीं पाए कि इतना सुबह कौन धमक गया। लोगों ने आँख मलते दरवाजा खोला तो सामने ACB अफसर और पुलिस वाले खड़े थे।

 

ट्रेन में गांजा तस्करी मामले के भूतपूर्व जीआरपी आरक्षकों के विरूद्ध 6 स्थानों में रेड

जिला बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गये जी.आर.पी. के आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर एवं लक्ष्मण गाइन के विरूद्ध एसीबी में अपराध कमांक 56/24, 57/2024 एवं 58/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत् आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज कर उनके निवास स्थान एवं संबंधित जगहों पर आज सुबह एसीबी रायपुर एवं बिलासपुर की 6 टीमों ने जिला बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में रेड की कार्यवाही की।

 

तीनों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से लाखों रूपये के कीमती आभूषण, मकान एवं जमीन के दस्तावेज, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

पूर्व में एसीबी द्वारा ट्रेप कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी के खिलाफ रेड कार्रवाई

पूर्व में 12 सितम्बर को जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने प्रार्थी से ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की किस्त निकालने के एवज में 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। विवेचना के दौरान प्रथम दृष्टया आरोपी के द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करना पाया गया।

अतः उसके विरूद्ध अपराध कमांक 59/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर उससे संबंधित कवर्धा एवं राजनांदगांव जिलों के 03 स्थानों पर रेड की कार्यवाही की गई, जहां से आरोपी एवं उसकी पत्नी के नाम पर कई एकड जमीन एवं प्लाट / मकान के दस्तावेज, बैंक एकाउंट से संबंधित दस्तावेज, बच्चों के नाम पर किये गये निवेश संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button