अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

रायगढ़, 15 जुलाई 2025/ भारतीय वायुसेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती वर्ष 2026 के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए पंजीयन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर किए जा रहे हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो भारतीय वायुसेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा के साथ-साथ एक बेहतरीन करियर की शुरुआत करना चाहते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 एवं 02 जनवरी 2000 के बीच हुआ है और जो 10+2 या समक्ष परीक्षा विज्ञान समूह (गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी) में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य या केन्द्र शासित राज्य बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो/ 02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स,आटो