CG News: बीपी बढ़ने से बिगड़ी महिला BLO की तबीयत, SIR सर्वे के दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिरी, काम के दबाव को बताई वजह

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला बीएलओ सुपरवाइजर का बीपी अचानक बढ़ गया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने BLO पी. गीता कृष्णनन को तत्काल ICU में भर्ती कराया, जहां पर स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की वजह SIR के तेज रफ्तार और दबाव बताई जा रही है। पूरा मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है।
बीते सप्ताह एसआईआर के काम को लेकर अफसरों का बीएलओ पर दबाव बनाने का मामला सामने आया था। इस दौरान कहा गया था कि, गणना पत्रक अधिक से अधिक वितरित करें अन्यथा नोटिस दिया जाएगा। अफसरों की धमकी और नोटिस से बचने बीएलओ अपने मोबाइल में दिए गए बूथ के मतदाताओं को फार्म वितरित किए बिना ही वितरण की एंट्री कर रहे थे। मोबाइल पोर्टल पर गुलाबी रंग में दिए मतदाता के नाम को क्लिक कर दे रहे थे, जिससे वह नीला रंग होकर गणना पत्रक वितरित होना बता रहा था। वह प्रभारी अधिकारी के लॉगिन में बीएलओ के खाते में वह संख्या एड हो जा रही थी।
दो बार घर-घर जाने का फरमान
एसआईआर के कार्य में लगे जिले के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से दिनभर में वितरित किए गए गणना पत्रक की जानकारी मिलती है। शहर में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर मतदाता दिए गए पते पर नहीं मिल रहे हैं। प्रभारी अधिकारी बीएलओ पर दबाव बना रहे हैं कि गणना पत्रक वितरण का कार्य समय पर पूरा करें। शहरी क्षेत्र में अधिकांश मतदाताओं को गणना पत्र वितरित नहीं किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के लिए दो बार घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरण के कार्य को अनिवार्य घोषित किया है।
शहरी इलाकों में नहीं बंट रहे गणना पत्रक
शहर के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर तक बीएलओं के एक सप्ताह बाद भी नही पहुंचे हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि एसआईआर का काम समय पर पूरा हो। वहीं दक्षिण विधानसभा के 253 बूथो में आधा दर्जन बूथों में अब तक एक भी गणना पत्रक नहीं बंटा है। कुछ जगहों पर 10 से कम तो कुछ बूथों में 100 से अधिक गणना पत्रक वितरित करने की जानकारी आई है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






