रायगढ़

Raigarh News: शराब के लिए पैसे माँगने पर युवक से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं पर कार्रवाई कर भेजा रिमांड पर

 

रायगढ़, 11 नवंबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतरारोड़ पुलिस ने मारपीट और लूट की नीयत से की गई वारदात के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

मामले की शुरुआत 10 नवम्बर 2025 को तब हुई जब ग्राम कलमी तेंदुडीपा निवासी तनीष चौहान पिता ऋषि कुमार चौहान (उम्र 19 वर्ष) ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि उसी दिन सुबह से ही मोहल्ले का युवक अजय यादव शराब पीने के लिए उससे पैसे की मांग कर रहा था। जब उसने पैसे देने से इंकार किया, तो रात्रि करीब 9 बजे खाना खाकर घर के बाहर टहलते समय अजय यादव फिर पहुंचा और दोबारा शराब के लिए पैसे माँगने लगा। पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और अपने दाहिने हाथ में पहने कड़े से प्रार्थी के माथे व सिर के पीछे वार किया। झगड़े के दौरान आरोपी ने प्रार्थी की जेब में रखे 500 रुपये जबरदस्ती निकाल लिए और मौके से फरार हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतरारोड़ पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 456/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 119 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कलमी तेंदुडीपा में दबिश दी और आरोपी अजय यादव पिता यादव प्रसाद यादव (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम कलमी तेंदुडीपा को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कोतरारोड़ पुलिस की इस तत्परता से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि जिला पुलिस अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी और हर अपराध पर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button