Raigarh News: रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

रायगढ़। रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में 30 से 35 लोगों को रतनपुर से लेकर लौट रहा एक छोटा हाथी वाहन पलट गया, जिससे इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण:
यह घटना 21 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे गोढी खुर्द सरना मेने रोड के पास हुई। ग्राम लिप्ती के निवासी अजय कुजूर ने पुलिस को बताया कि वे लोग देवी उपासना के बाद रतनपुर, नावापारा, और कुम्हीचुंआ गांव से करीब 30-35 लोगों को छोटे हाथी वाहन में बैठाकर वापस लिप्ती लौट रहे थे।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी वजह:
अजय कुजूर के अनुसार, वाहन चालक राकेश कुमार तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना में अजय कुजूर समेत कई अन्य लोगों को चोटें आईं।
पुलिस की कार्रवाई:
घायल छह से सात लोगों को तुरंत कापू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल अजय कुजूर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चालक राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।