Raigarh: थाना कोतरारोड़ में डीएसपी ने ली व्यापारियों की बैठक, CCTV कैमरे लगाने प्रेरित किया गया

रायगढ़, 19 जुलाई 2025- सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान के तहत आज थाना कोतरारोड़ में स्थानीय व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से ना केवल आपराधिक घटनाओं पर निगरानी संभव है, बल्कि जरूरत पड़ने पर जांच में भी महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है। डीएसपी बनर्जी ने यह भी आग्रह किया कि कम से कम एक कैमरे का फोकस सार्वजनिक मार्ग या दुकान के सामने की सड़क पर अवश्य हो, जिससे आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चक्रधरनगर पुलिस के आव्हान पर आद्या कलेक्शन के संचालक मुन्ना कुमार सिंह एवं विश्वकर्मा मोबाइल दुकान के संचालक सुशील विश्वकर्मा ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सड़क की दिशा में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उदाहरण प्रस्तुत किया है। दोनों व्यापारियों ने अन्य दुकानदारों से भी पुलिस अभियान में सहभागिता की अपील की है।
वहीं खरसिया थाना क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान का प्रभाव देखा गया है, जहां ग्राम देवगांव निवासी तरुण द्वारा अपने निवास स्थान के बाहर सड़क को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह पहल आमजन की सहभागिता से सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रायगढ़ पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है और जिलेभर में संस्थानों, दुकानों और निवासों में कैमरा लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।