Raigarh News: रायगढ़ में सड़क हादसा; बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, साथी घायल, अस्पलात ले जाते समय मौत

रायगढ़: तमनार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई को रात करीब 10:30 बजे, भजन लाल राठिया (27) अपने साथी रमाशंकर राठिया के साथ मोटर साइकिल क्रमांक CG 13 C 5877 पर तमनार से अपने गांव महलोई वापस लौट रहे थे। जब वे अर्धनारेश्वर मंदिर के आगे मोड़ के पास पहुंचे, तो बाइक चला रहे रमाशंकर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल ले जाते समय मौत:
दुर्घटना में भजन लाल राठिया को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता तीरथ राठिया की रिपोर्ट के आधार पर, तमनार पुलिस ने बाइक चालक रमाशंकर राठिया के खिलाफ धारा 184 और 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।