खेल

RCB vs PBKS Final: कितने बजे खेला जाएगा फाइनल मैच, कब होगा टॉस, मौसम से लेकर पिच तक की जानकारी एक क्लिक में पढ़िए

 

 

IPL 2025 Finale : आईपीएल 2025 का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पूरे सीजन की रोमांचक जंग के बाद फाइनल मुकाबले में अब सिर्फ दो टीमें बची हैं—रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स(PBKS). यह मुकाबला आज, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आप को बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी हैं, ऐसे में आज कोई एक टीम इतिहास रचने वाली है.

टॉस का समय क्या रहेगा?

फाइनल मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा. टॉस के तीस मिनट बाद मैच की शुरुआत होगी. टॉस को लेकर खास चर्चा इसलिए भी है क्योंकि अहमदाबाद की पिच पर बाद में बल्लेबाज़ी करना फायदेमंद माना गया है, खासकर ओस की भूमिका यहां महत्वपूर्ण रहती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.

फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. यह वही समय है जो इस सीजन के लगभग सभी नाइट मैचों के लिए तय किया गया था. दिन भर की हलचल के बाद शाम को दर्शकों के पास पूरा वक्त होता है मैच का लुत्फ उठाने का और यही वजह है कि यह टाइम स्लॉट सबसे ज्यादा पॉपुलर माना जाता है. इससे अधिकतम व्यूअरशिप की भी संभावना रहती है.

मौसम और पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हल्की बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक,3 जून की शाम अहमदाबाद में बारिश की संभावना बनी हुई है. शाम 6:00 बजे तक बारिश की संभावना 51 प्रतिशत है, जो मैच शुरू होने तक घटकर 5-2 प्रतिशत तक आ सकती है. पिच की बात करें तो शुरुआत में बल्लेबाज़ों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

आज होने वाले इस महामुकाबले में अगर बारिश के चलते खेल रुक जाता है, तो मैच को अगले यानी रिजर्व डे के दिन पूरा कराने की कोशश की जाएगी, जिसकी तारीख 4 जून निर्धारित की गई है.

लाइव कहां देखें?

इस बड़े मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर होगा, वहीं डिजिटल दर्शकों के लिए JioHotstar पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध है.

अब बस इंतज़ार है उस ऐतिहासिक पल का, जब कोई एक टीम पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. क्या विराट कोहली की टीम आरसीबी अपना सपना पूरा करेगी या पंजाब किंग्स रचेगी नया इतिहास? जवाब आज रात मिल जाएगा.

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड.

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह , प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस(विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर(कप्तान), नेहाल वढेरा,शशांक सिंह,मार्कस स्‍टोइनिस,अजमतुल्ला उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन.

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button