Raigarh News: रायगढ़ में दिनदहाड़े उठाईगिरी: कार का शीशा तोड़कर बैग ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

रायगढ़: रायगढ़ जिले में दिनदहाड़े उठाईगिरी की एक घटना सामने आई है। सोमवार को बदमाशों ने एक गैस एजेंसी संचालक की खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसका बैग चुरा लिया। हालांकि, पीड़ित ने चतुराई दिखाते हुए बैग में रखी नकदी पहले ही बैंक में जमा करा दी थी, जिससे बदमाशों के हाथ केवल चेकबुक और पासबुक ही लगे। यह घटना रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।
क्या है पूरा मामला?
गेरवानी के रहने वाले नटराज डनसेना, जो एक इंडेन गैस एजेंसी चलाते हैं, सोमवार को कलेक्शन की रकम लेकर एसबीआई (SBI) की मुख्य शाखा पहुंचे। उन्होंने पूरी रकम बैंक में जमा कर दी।
इसके बाद, वे रामनिवास टॉकीज रोड पर अपनी स्विफ्ट कार खड़ी कर पास की एक दुकान से मोबाइल चार्जर लेने गए। इसी दौरान, बाइक पर सवार दो बदमाश आए, कार का शीशा तोड़ा और अंदर रखा बैग लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी वारदात पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब नटराज डनसेना वापस लौटे, तो उन्होंने अपनी कार का शीशा टूटा हुआ पाया और देखा कि उनका बैग गायब है। उन्होंने तुरंत कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस को बताया गया कि बैग में पैसे नहीं थे, क्योंकि वे पहले ही बैंक में जमा कर दिए गए थे। बदमाशों के हाथ सिर्फ चेकबुक और पासबुक लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।














