छत्तीसगढ़
CG News: महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।