शुभमन गिल बने भारतीय क्रिकेट की रन मशीन…शुभमन का एक और शतक…

0
29

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन ने रनों का पहाड़ बना दिया है, पहले दोहरा शतक, अब एक और सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने रनों की बरसात कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं. साफ है कि वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में शुभमन गिल अभी तक सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं.

इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का चौथा शतक रहा. शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल के बल्ले से 143 के स्ट्राइक रेट से रन निकले.











न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल
• पहला वनडे- 208 रन
• दूसरा वनडे- 40 रन*
• तीसरा वनडे- 112 रन

 

शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल 3 मैच की 3 पारियों में 360 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 180 का रहा. शुभमन गिल के बल्ले से 2 शतक निकले और इस दौरान उन्होंने 38 चौके, 14 छक्के भी जमाए. 3 वनडे मैच की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रनों के मामले में शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
• 360, बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज़, 2016
• 360, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
• 349, इमरुल केयस बनाम जिम्बाब्वे 2018

शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड
• 21 मैच, 21 पारियां, 1254 रन
• 73.76 औसत, 4 शतक, 5 अर्धशतक
• 142 चौके, 27 छक्के

शुभमन गिल की वनडे क्रिकेट में पारियां: 9, 7, 33, 64, 43, 98*, 82*, 33, 130, 3, 28, 49, 50, 45*, 13, 70, 21, 116, 208, 40*, 112

शुभमन गिल की अभी तक शतकीय पारियां
208 बनाम न्यूजीलैंड, 2023
130 बनाम जिम्बाब्वे, 2022
116 बनाम श्रीलंका, 2023
112 बनाम न्यूजीलैंड, 2023













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here