रायगढ़

SEC Railway स्टाफ का 48 घंटे का उपवास आंदोलन शुरू 

रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SEC Railway) में रनिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर आज से 48 घंटे का उपवास आंदोलन शुरू कर दिया है। खरसिया, बिलासपुर और देश भर के लॉबी पॉइंट्स पर स्टाफ शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए हैं। AILRSA के आह्वान पर स्टाफ ने कहा कि उनकी सालों पुरानी मांगें लगातार अनदेखी की जा रही हैं।

स्टाफ की प्रमुख मांगें हैं:

01 जनवरी 2024 से माईलेज भत्ते में 25% बढ़ोतरी

माईलेज दर के 70% हिस्से का अग्रिम भुगतान

पुरानी पेंशन योजना लागू करना

बढ़ते वर्कलोड और स्टाफ की कमी को दूर करना

LP–ALP पर लागू 30 से 55% वेतन कटौती रद्द करना

ALP को रिस्क भत्ता देना

रनिंग स्टाफ ने कहा कि लगातार बढ़ती ड्यूटी, कम स्टाफ और सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण काम करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। उन्होंने साफ कहा कि रेल सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन जब तक उनकी जायज़ मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अब सबकी नज़रें SEC Railway प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button