दुखद खबरः समाजसेवी हरिराम अग्रवाल नहीं रहे, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता थे

चैतन्य नगर निवास स्थान से दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
रायगढ़ के प्रख्यात दानवीर सेठ किरोड़ीमल इनके फूफा जी थे
रायगढ़ टॉप न्यूज 07 दिसंबर। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल (90 वर्ष) का आज रात करीब 11 बजे दु:खद निधन हो गया है। वे अपने पीछे 4 पुत्र, दो पुत्री, नाती-पोतों सहित भरा पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गये हैं।
शहर के प्रतिष्ठित फर्म डालूराम एण्ड संस के सुपुत्र हरिराम अग्रवाल (90 वर्ष) का आज रात ढिमरापुर मार्ग पर चैतन्य नगर स्थित निवास स्थान पर दु:खद निधन हो गया है। स्व. हरिराम अग्रवाल जगदीश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल के पिता थे। और उनकी दो पुत्री भी हैं। भारत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल के दादा थे। जिनकी कल रविववार को दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान चैतन्य नगर से अंतिम यात्रा निकलेगी और कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
वे काफी धार्मिक और मिलन सार व्यक्ति थे और अपने भाईयों के साथ वे काफी मेलजोल रखते थे। गौरीशंकर मंदिर स्थित अपने पुराने निवास में वर्षों तक रहे। वे अपने जमाने में अपने घर में रात में वरिष्ठ अग्रवाल जनों के साथ रोजाना हंसी मजाक करते थे और पासा भी खेलते थे। उन्होंने अपने पुत्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में काम करने की छूट दे रखी थी और विशेष कर अपने पुत्र विजय अग्रवाल को यौवन काल से ही राजनीति में उनको रोकते टोकते नहीं थे बल्कि उनको प्रोत्साहन देते थे।