खेल

Rohit Sharma: 10 साल पहले रोहित शर्मा ने रचा था इतिहास, खेली थी ऐसी पारी जिसे फैंस आजतक नहीं भूल पाए

On This Day Rohit Sharma Highest ODI Score: ठीक 10 साल पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास का वो सुनहरा दिन था, जब रोहित शर्मा ने वनडे में ऐसी पारी खेली जिसे क्रिकेट प्रेमी शायद कभी नहीं भूल पाएंगे. 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका के बीच चौथा वनडे मैच खेला जा रहा था, जिसमें रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेली थी. एक ऐसी पारी जो आज भी वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है.

रोहित ने अकेले बनाया था एक टीम के बराबर स्कोर
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 152.60 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने न सिर्फ वीरेंद्र सहवाग के 219 रनों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि अकेले दम पर इतने रन भी बनाए जितने आमतौर पर टीमें 50 ओवर में बनाती हैं. यह पारी उनकी बल्लेबाजी टैलेंट और जुझारूपन का अद्भुत प्रदर्शन था, जिसने उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह दिलाई.

 

 

 

 

मैच की शुरुआत में भारत को जल्द झटका लगा, लेकिन रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर एक मजबूत साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम की स्थिति मजबूत हुई. रोहित ने पहले 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद उनकी बल्लेबाजी का आक्रामक रूप देखने को मिला. कप्तान कोहली के 66 रन बनाकर आउट होने के बाद रोहित ने रनों की गति बढ़ाई और 151 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया.

रोहित बने थे मैन ऑफ द मैच
रोहित शर्मा की इस पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो उस समय किसी भी वनडे मैच के लिए बहुत बड़ा स्कोर था. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को 251 रनों पर रोक दिया, जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच 153 रनों से जीत लिया. रोहित शर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button