RAIGARH प्लेसमेंट कैंप: 18 जुलाई को रायगढ़ में 51 पदों पर होगी भर्ती

रायगढ़, 15 जुलाई 2025/ रायगढ़ जिले के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायगढ़ द्वारा एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 18 जुलाई 2025 को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
इस कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां कुल 51 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करेंगी। मुख्य रूप से शामिल कंपनियों में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऑफ आयुर्वेद, रायगढ़ और हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रा.लि., रायपुर शामिल हैं।
पद विवरण:
मे. रायगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऑफ आयुर्वेदा, रायगढ़: क्लर्क, चपरासी, रिसेप्शनिस्ट, सुपरवाइजर, नर्सिंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर (बढ़ई), वार्डन, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज और ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
मे. हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रा.लि., चंगोराभाटा, रायपुर: एसटीएम ऑपरेटर/सीआईटी बाइकर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती होगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने शैक्षणिक और पहचान संबंधी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल हों।






