शराब दुकान हटवाने महिलाएं बैठी धरने पर, जामगांव क्षेत्र का मामला

0
34

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल के जामगांव स्थित शासकीय देशी शराब दुकान को हटाने के लिए महिलाएं लामबंद हो गयी हैं। एक माह पूर्व ही जिला प्रशासन को लिखित ज्ञापन देने के बाद किसी तरह की कार्यवाही नही होने से क्षुब्ध ग्रामीण महिलाएं चूल्हा चैका छोड़कर अब शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गयी हैं।

दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आज पहला दिन है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यह शराब दुकान स्कूल व फेक्ट्री के नजदीक सड़क से लगा हुआ है। लोग शराब पीकर अपने घर जाते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं ,मारपीट करते हैं।महिलाएं काफी त्रस्त हैं। बच्चे और युवा नशे के आदि हो रहे हैं जिससे सामाजिक परेशानियां बढ़ती जा रही है। महिलाओं की मांग है कि शराब दुकान को इस अंचल से ही हटा दिया जावे या फिर बंद कर दी जावे। शराब दुकान के सामने ही महिलाओं की प्रदर्शन होने के कारण जहाँ शराबियों को मुश्किलें आ रही है। महिलाओं के साथ एक शराबी की धक्कामुक्की भी हो गयी। जिला प्रशासन की ओर से आबकारी विभाग रायगढ़ के आबकारी निरीक्षक हाबिल खलखो पहुंचे और महिलाओं से बातचीत की ,महिलाओं ने साफ तौर से कह दिया कि इस क्षेत्र से ही शराब दुकान को हटा दिया जावे या फिर बन्द कर दिया जावे ।आबकारी निरीक्षक ने मीडिया को बताया कि वह महिलाओं की बातों को विभाग को अवगत कराएंगे तथा ,शराब दुकान हटाने संबंधी विधिवत प्रक्रिया से भी रूबरू कराएंगे।























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here